Posts

Showing posts from January 8, 2022

डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद: छत्तीसगढ़ से जौनपुर ले जाया जा रहे गांजा सहित, तस्कर गिरफ्तार

Image
सोनभद्र जिले से सटे छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित धनवार चेक पोस्ट पर बसंतपुर पुलिस वाहनों की सघन जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 16 कुंतल गांजा के साथ एक तश्कर को गिरफ्तार किया है। बाजार में गांजे की किमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, गांजा रायपुर से उत्तर प्रदेश के जौनपुर तश्कर द्वारा ले जाया जा रहा था। सूचना के आधार पर तकरीबन 02:30 बजे परिवहन जांच चौकी धनवार के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मामले में पुलिस की जांच कार्रवाई जारी है। आरोपी सड़े हुए पत्ता गोभी की आड़ में ट्रक से गांजा ले जा रहा था। संतकबीरनगर जिले के मानपुर के रहने वाले आरोपी चालक इसत्याक अहमद ने बताया कि रायपुर से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर ले जा रहा था। खुले बाजार मे पकड़े गए गांजा की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। तौल के दौरान 53 बोरी मे 16 कुंतल गांजा था। पुलिस पूछताछ कर रही है।  

अशोका इंस्टीट्यट को मिला विद्युत सुरक्षा प्रणाली उपकरण

  वाराणसी। इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स ने अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स के प्रशिक्षण के लिए सुरक्षा प्रणाली उपकरण मुहैया कराया है। ये उपकरण विद्युत सुरक्षा ट्रांसमिशन प्रणाली में इस्तेमाल किए जाते हैं।  इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स, इंडिया के पूर्व मानद सचिव संतोष कुमार मौर्य ने अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट के इलेक्ट्रिकल विभाग के अध्यक्ष मनु कुमार सिंह को सुरक्षा प्रणाली उपकरण मुहैया कराया। श्री मौर्य ने कहा कि यह उपकरण इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के व्यावहारिक प्रशिक्षण में मील के पत्थर साबित होंगे। इन उपकरणों के जरिए स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य और उम्दा प्रशिक्षण के लिए उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया  कि भविष्य में और भी विद्युत उपकरण अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को मुहैया कराए जाएंगे।  अशोका इंस्टीट्यूट के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष मनु कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा प्रणाली उपकरण मिलने से अब इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को व्यावहारिक प्रशिक्षण में काफी सहूलियत होगी। बताया कि अशोका इंस्टीट्यूट मे

मजलिसे तरहीम 10 जनवरी को इमामबाड़ा पर रात्रि 8 बजे

Image
जौनपुर। मरहूम नाजिम हुसैन पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना आजद इन्टर कालेज, कम्पनी कमान्डर, संस्थापक केबी गर्ल्स इन्टर कालेज एवं संस्कृत महाविद्यालय बारादुअरिया की मजलिसे तरहीम सोमवार 10 जनवरी को बामुकाम इमामबाड़ा बड़ाघर बारादुअरिया में रात्रि 8 बजे आयोजित की गयी है।मजलिस को खिताब करेंगे मौलाना आली जनाब मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन जैदी, साहब पेशखानी वहदत जौनपुरी मुफ्ती हाशिम मेंहदी करेंगे। सोजखानी सैय्यद शबाब हैदर व उनके हमनवा पढ़ेंगे। अंजुमन जुल्फेकारिया बड़ी मस्जिद नौहाखानी व सीनाजनी करेगी

मजलिसे बरसी 9 को,बलुआघाट स्थित इमामबाड़ा मीर सैयद अली में

Image
जौनपुर। पूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सैयद इक़बाल कमर की मजलिसे बरसी रविवार 9 जनवरी को बलुआघाट स्थित इमामबाड़ा मीर सैयद अली में सुबह 10 बजे से होगी। मजलिस को खिताब करेगें मौलाना मोहम्मद मोहसिन प्रधानाचार्य वसीका अरबी कालेज फैजाबाद, पेशखानी मेहदी मिर्जापुरी, रेहान मेंहदी व शम्सी आजाद जौनपुरी करेगें। सोजख्वानी समर रजा जैदी व उनके हमनवा पढ़ेगें। अंजुमन शमशीरे हैदरी सदर इमामबाड़ा नौहाखानी व सीनाजनी करेगी। उक्त जानकारी सैयद हसनैन कमर दीपू ने दी है।

ब्लॉक प्रमुख ने ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को वितरित कराया कम्बल

Image
जौनपुर। सर्दी में गरीबों को बचाने के प्रयास में केडीएस महाविद्यालय सुबासपुर पाली में सदस्य जिला पंचायत प्रेम नारायण यादव बाबा  द्वारा शनिवार को समाजवादी कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी पंचायतों से जरूरतमंदों को बुलाया गया था। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण को लेकर सुबह से ही केडीएस परिसर में जरूरतमंदों की भीड़ लगने लगी थी।  मड़ियाहूं ब्लाक प्रमुख रेखा यादव द्वारा लगभग 5 हजार गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया।  फिल्म अभिनेता पप्पू यादव ने अतिथियों को शाल व श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किया। ललई यादव ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव

आइए जानते है जौनपुर में किस चरण में होगा मतदान

Image
चुनाव आयोग द्वारा आज पांच राज्यो के लिए घोषित तिथियों के साथ उत्तर प्रदेश का चुनाव सात चरणों मे कराने का एलान किया है। आयोग ने प्रथम चरण दिल्ली के आसपास एनसीआर इलाके को लिया है जहां कोरोना संक्रमण का अधिक प्रभाव है, इसी तरह यूपी को सातो चरण में बांटा है। इस बंटवारे में जौनपुर में छठवें चरण में चुनाव कराया जायेगा। अन्तिम और सातवां गोरखपुर से कुशीनगर तक चुनाव कराया जायेगा। 

पांच राज्यों में चुनाव के तारिखों का एलान इन तिथियों को होगा मतदान, परिणाम 10 मार्च को, रैलीयों पर रोक

Image
 पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। यूपी में 10 फरवरी से शुरू होकर 7 चरणों में वोटिंग होगी। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग। 10 मार्च को घोषित होंगे नतीजे। इसके साथ ही कोरोना के देखते हुए चुनाव आयोग ने कई तरह के नियम लागू कर दिए हैं। चुनाव आयोग ने आज देश के पांच राज्यो के विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित करते हुए सात चरणों में चुनाव कराने का एलान कर दिया।है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के अन्दर पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा 14 फरवरी, तीसरा 20 फरवरी, चौथा 23 फरवरी, पांचवा 27 फरवरी, छठवां  03 मार्च, और सातवां चरण 07 मार्च को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को कराया जायेगा।  चुनाव आयोग ने कोविड गाइडलाइन के तहत आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा तक रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है। 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही रैली की जा सकेंगी। इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए

गोमती तट पर मंदिर के सुंदरीकरण और घाटो के निर्माण का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर। चुनाव की तिथि घोषित होने के ठीक पहले आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने आज उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा नगर में गोमती तट के पास मंदिर के सुंदरीकरण और घाटो के निर्माण कार्य की दो परियोजना का शिलान्यास किया। इन दोनों परियोजनाओं में लगभग 791 लाख ( 7.91 करोङ ) रुपया खर्च होंगे जिस की प्रथम किस्त जारी कर दी गई थी।  पहली परियोजना नगर गोमती नदी के तट शाही पुल के पास हनुमान मंदिर राम जानकी मंदिर, काली जी का मंदिर, दुर्गा जी का मंदिर और शिव जी का मंदिर के पर्यटन विकास  सुंदरीकरण एवं घाटों के निर्माण के लिए 675.27 लाख ( 6.75 करोड़ रु)एवं दूसरी परियोजना शास्त्री पुल के पास बलुआ घाट चकप्यार अली स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर के पर्यटन विकास सौंदर्यीकरण एवं घाटों के निर्माण के लिए 116.20 लाख (1.16 करोङ रु )  इन दोनों परियोजना का निर्माण कार्यदायी संस्था UPPCL द्वारा कराया जाएगा ।  राज्य मंत्री ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत हनुमान घाट , बजरंग घाट पर पहले से ही काम चल रहा है और इस परियोजना को स्वीकृत हो जाने से गोमती नदी के दोनों किनारों पर सुंदरता ब

सपा अध्यक्ष के ट्यूट के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की फिर मुश्किलें बढ़ने की संभावना, एसटीएफ को मिली जांच

Image
जौनपुर । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर ट्यूटर पर क्रिकेट खेलते ट्यूट करने के बाद पूर्व सांसद एवं माफिया नेता धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आने लगी है। एक साल पहले विभूतिखंड में हुये अजीत सिंह हत्याकाण्ड की जांच अब एसटीएफ को सौंप दी गई है। यह कार्रवाई एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के आदेश पर की गई है। इस मामले में साजिश रचने के आरोपी बनाये गये पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किले बढ़ गई है। धनंजय सिंह को लेकर कुछ दिन से यह मामला सुर्खियों में है। पिछले साल अगस्त में इस हत्याकाण्ड की विवेचना विभूतिखंड कोतवाली से गाजीपुर पुलिस को स्थानान्तरित कर दी गई थी।  मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या छह जनवरी, 2021 को कठौता चौराहे के पास उस समय कर दी गई थी जब वह अपने साथी मोहर सिंह के साथ जा रहे थे। उन पर कई राउण्ड फायरिंग की गई थी। इसमें मोहर व राहगीर आकाश भी घायल हुये थे। मोहर ने एफआईआर करायी थी कि यह हत्या जेल में बंद अखण्ड सिंह व कुंटू सिंह ने सुपारी देकर करायी है। शूटरों में गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर भी था। इसके बाद इसमें संद

चुनाव तक यूपी की सरकार ने घटायी बिजली बिल की दरें, जानें अब कितना लगेगा प्रति यूनिट चार्ज

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बिजली के बिल में बड़ी राहत देने के बाद अब अन्य बिजली उपभोक्ताओं के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है। विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के साथ अन्य बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ा उपहार दे दिया है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट कर बिजली दरों में कमी का बड़ा एलान किया। इसके तहत शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर छह रुपए प्रति यूनिट से घटाकर तीन रुपए प्रति यूनिट किया है। इसके साथ फिक्स चार्ज 130 रुपए प्रति हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपए प्रति हॉर्स पावर किया गया है। एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपए प्रति यूनिट से घटकर 83 पैसे प्रति यूनिट तथा फिक्स चार्ज 70 रुपए प्रति हॉर्स पावर की जगह 35 रुपए प्रति हॉर्स पावर होगी। श्रीकांत शर्मा ने बताया कि निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपए प्रति यूनिट से घटकर एक रुपए यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपए प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपए प्रति हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपए प्रति हॉर्स पावर की जगह 85 रुपए प्रति हॉर्स