मजलिसे तरहीम 10 जनवरी को इमामबाड़ा पर रात्रि 8 बजे
जौनपुर। मरहूम नाजिम हुसैन पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना आजद इन्टर कालेज, कम्पनी कमान्डर, संस्थापक केबी गर्ल्स इन्टर कालेज एवं संस्कृत महाविद्यालय बारादुअरिया की मजलिसे तरहीम सोमवार 10 जनवरी को बामुकाम इमामबाड़ा बड़ाघर बारादुअरिया में रात्रि 8 बजे आयोजित की गयी है।मजलिस को खिताब करेंगे मौलाना आली जनाब मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन जैदी, साहब पेशखानी वहदत जौनपुरी मुफ्ती हाशिम मेंहदी करेंगे। सोजखानी सैय्यद शबाब हैदर व उनके हमनवा पढ़ेंगे। अंजुमन जुल्फेकारिया बड़ी मस्जिद नौहाखानी व सीनाजनी करेगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें