डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद: छत्तीसगढ़ से जौनपुर ले जाया जा रहे गांजा सहित, तस्कर गिरफ्तार



सोनभद्र जिले से सटे छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित धनवार चेक पोस्ट पर बसंतपुर पुलिस वाहनों की सघन जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 16 कुंतल गांजा के साथ एक तश्कर को गिरफ्तार किया है। बाजार में गांजे की किमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, गांजा रायपुर से उत्तर प्रदेश के जौनपुर तश्कर द्वारा ले जाया जा रहा था। सूचना के आधार पर तकरीबन 02:30 बजे परिवहन जांच चौकी धनवार के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मामले में पुलिस की जांच कार्रवाई जारी है। आरोपी सड़े हुए पत्ता गोभी की आड़ में ट्रक से गांजा ले जा रहा था।
संतकबीरनगर जिले के मानपुर के रहने वाले आरोपी चालक इसत्याक अहमद ने बताया कि रायपुर से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर ले जा रहा था। खुले बाजार मे पकड़े गए गांजा की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। तौल के दौरान 53 बोरी मे 16 कुंतल गांजा था। पुलिस पूछताछ कर रही है।
 

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा