अशोका इंस्टीट्यट को मिला विद्युत सुरक्षा प्रणाली उपकरण


 
वाराणसी। इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स ने अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स के प्रशिक्षण के लिए सुरक्षा प्रणाली उपकरण मुहैया कराया है। ये उपकरण विद्युत सुरक्षा ट्रांसमिशन प्रणाली में इस्तेमाल किए जाते हैं। 
इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स, इंडिया के पूर्व मानद सचिव संतोष कुमार मौर्य ने अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट के इलेक्ट्रिकल विभाग के अध्यक्ष मनु कुमार सिंह को सुरक्षा प्रणाली उपकरण मुहैया कराया। श्री मौर्य ने कहा कि यह उपकरण इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के व्यावहारिक प्रशिक्षण में मील के पत्थर साबित होंगे। इन उपकरणों के जरिए स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य और उम्दा प्रशिक्षण के लिए उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया  कि भविष्य में और भी विद्युत उपकरण अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को मुहैया कराए जाएंगे। 
अशोका इंस्टीट्यूट के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष मनु कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा प्रणाली उपकरण मिलने से अब इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को व्यावहारिक प्रशिक्षण में काफी सहूलियत होगी। बताया कि अशोका इंस्टीट्यूट में पिछले एक दशक से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो रही है और इस इंस्टीट्यूट से शिक्षा ग्रहण करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स देश की नामी कंपनियों में कार्यरत हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार