बारिश के तेज बहाव में नाले में बही युवती, बचाने आया युवक भी बहा, 26 घंटे के सर्च अभियान में मिले दोनों के शव
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे बारिश के पानी के तेज बहाव में नाले में बहे युवक-युवती का शव मंगलवार को रात करीब 8:30 बजे पठान टोलिया के पास मिला। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, सुबह करीब 11 बजे तक एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम नहीं पहुंचने पर परिजनों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए। हालांकि कुछ देर बाद पहुंची टीम युद्ध स्तर पर दोनों की तलाश में जुट गई। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर निवासी प्राची मिश्रा (21) पुत्री योगेश मिश्रा टीडी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह सोमवार की शाम मछलीशहर पड़ाव पर ब्यूटीशियन का कोर्स सीखने गई थी। वहां से घर लौटने के लिए उसने एक ई-रिक्शा चालक को हाथ दिया। ई-रिक्शा जहां खड़ा था उसके बगल में नाला था। पानी के तेज बहाव के कारण उसको अंदाजा नहीं लग पाया और उसका पैर नाले में चला गया। इससे वह उसमें गिर गई। उसको बचाने के लिए पास में खड़े प्रयागराज के फूलपुर निवासी समीर (18) पुत्र शौकत अली नाले में कूद पड़ा। इस बीच व...