Posts

Showing posts from January 20, 2023

ज्ञान को कौशल में बदलना आज की जरूरत- प्रो.एसएस खनका

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में शुक्रवार को विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें बतौर विशेषज्ञ भारतीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद के पूर्व आचार्य एसएस  खनका ने कहा कि विद्यार्थी सपने देखें और मेहनत कर साकार करने का प्रयास करें ।  विद्यार्थी जीवन बहुत ही अनमोल है विद्यार्थी जीवन में किया गया परिश्रम जीवन भर काम आता है l ज्ञान को कौशल में परिवर्तित करना आज की मूल आवश्यकता बन गया है बिना कौशल के कोई किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकता l उन्होंने कहा कि आज छोटे- छोटे स्टार्टअप बड़े उद्यम का रूप ले रहे है जिससे प्रेरणा लेने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि रोजगार तलाशने की जगह रोजगार सृजन करने वाला बने इसी क्रम में वित्तीय अध्ययन विभाग के प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की बहुत सारी योजनाए उद्दमियों के लिए है जिसके माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उद्यम में वित्त प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया चुनावी शंखनाद, बताया HIRA का मतलब क्या है

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को गाजीपुर से मिशन 2024 का शंखनाद किया। आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा पिछले चुनाव में सांसद चुनने में गलती हुई उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ही माफिया मुख्तार अंसारी और उनके भाई गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी पर हमला किया। कहा कि पिछले चुनाव में सांसद चुनने में गलती हुई है। वो तो अपने भइया को जेल बाहर निकलवाने में परेशान हैं। आह्वान किया कि माफियाराज को समाप्त कर शांति और विकास के लिए कमल खिलाना है।  भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विकास का मतलब हीरा (HIRA) है। जिसमें एच से हाइवे, आई से इंटरनेट, आर से रेलवे और ए का मतलब एयरवेज है। यही विकास की नई कहानी है। जेपी नड्डा ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है उस वक्त ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारी ग्रोथ 6 गुना हो गई है और हम 70 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतों के सही उपयोग की जरूरत है करीब 97 प्

पत्रकार अमिताभ हत्याकांड में पुलिस ने इन नामजद अभियुक्तो को किया गिरफ्तार अज्ञात की तलाश जारी

Image
जौनपुर। थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम मिसिर पुर निवासी पत्रकार अमिताभ मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने मिसिर पुर निवासी नागेश्वर मिश्रा परिवार के उनके पुत्र राजेंद्र मिश्रा और पौत्र सुबाष, संदीप और विकास पुत्र राजेंद्र को नामजद अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। पुलिस अधिकारी बताते है कि मृतक अमिताभ मिश्रा के भाई अवनीन्द्र मिश्रा की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। इन अभियुक्तो के साथ दो अज्ञात अभियुक्त भी इस हत्या कांड में शामिल है जिनकी तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक गांव की रंजिश को लेकर अमिताभ मिश्रा की हत्या कराने में राजेंद्र मिश्रा एवं उनके तीनो पुत्रो की अहम भूमिका रही है।हत्या की योजना बनाते हुए 18 जनवरी को दिन में अमिताभ मिश्रा पर जान लेवा हमला करवाया उपचार के दौरान गुरुवार/शुक्रवार की रात में दो बजे वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में गोली से घायल अमिताभ मिश्रा की मौत हो गयी। पुलिस मुकदमे को हत्या मे परिवर्तित करते हुए कार्यवाई की है।

विनियमित क्षेत्र की विचाराधीन अपीलो की हुई सुनवाई,डीएम ने दोंनो पक्षो को सुनकर दिया निर्देश

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र जौनपुर की विचाराधीन अपीलों की सुनवाई की गई। जिलाधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहें। 

लिंग असमानता सामाजिक बुराई के साथ कानूनी अपराध है इसका परीक्षण कराने वालों पर होगी कार्रवाई - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जन जागरूकता के उद्देश्य से पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम 1994 (पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट) विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया। कार्यशाला में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट का विस्तार पूर्वक प्रस्तुतिकरण किया गया। ए.सी.एम.ओ डॉ0 राजीव यादव द्वारा जनपद के पजींकृत अल्ट्रासाउंड के केंद्र संचालकों, सी.एच.सी, पी.एच.सी. के चिकित्सको को कार्यशाला में बताया कि 0-6 वर्ष के बच्चों का बाल लिंगानुपात जो पहले 1000 लड़कों पर 930 लड़कियां थी, घटकर 918 हो गया है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि बाल जन्मदर में 12 अंक की गिरावट हो रही है जोकि बहुत ही चिंतनीय है। जिसके सम्बन्ध में विधिक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।   जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि लिंग असमानता एक सामाजिक बुराई के साथ ही कानूनी अपराध भी है। उन्होंने सभी पैथोलॉजी सेंटर के संचालकों को निर्देशित किया है कि अपने सेंटर पर पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट का पोस्टर, बैनर द्वारा प्रचार प्रसार करें औ

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेगी जौनपुर में दो दिन प्रवास

Image
जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी लोकसभा प्रवास समिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर करेगी उसके उपरांत जिला पदाधिकारी की बैठक लेगी उसके बाद समस्त मोर्चा के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक लेगी। बैठक के उपरान्त मिरसादपुर बदलापुर में वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील चतुर्वेदी के यहा भोजन करेगी उसके बाद विधानसभा बदलापुर के प्रवास समिति की बैठक मिरसादपुर बदलापुर में ही लेगी, उसके उपरांत बदलापुर विधानसभा के समस्त पदाधिकारी की बैठक लेगी। बैठक के बाद अन्नपूर्णा देवी जाएगी खुटहन ब्लाक जहां पर लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में सिरकत करेगी उसके उपरांत खुटहन मण्डल के बूथ नं0 416 पर बूथ समिति की बैठक करेगी और वही पर जलपान भी करेगी उसके उपरांत मा० मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त करेगी और रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग जौनपुर में करेगी। उन्होंने आगे बताया कि दूसरे दिन 22 जनवरी को शाहगंज विधानसभा में विधानसभा के प्रवास समिति की बैठक लेगी उसके उपरान्त शाहगंज जन प्रतिनिधि एवं सहकारिता प्रतिनि

बिना विद्यालय गए 39 माह तक परिचारक लेता रहा वेतन,उच्चाधिकारियों को जानकारी होते ही अक्टूबर 22 से रोका गया वेतन

Image
जौनपुर। श्री यादवेश इन्टरकालेज नौपेड़वा में वर्ष 2019 में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर नियुक्त परिचारक 39 माह तक गुपचुप ठंग से वेतन लेता रहा। मामला जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के संज्ञान में आते ही परिचारक का वेतन आनन-फानन में रोक दिया गया। मामले को बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने संज्ञान में लेते हुए जांच की मांग की है।  ज्ञात हो कि जनपद के श्रीमती धर्मराजी देवी गंगा प्रसाद सिंह इन्टरकालेज खोइरी सोतीपुर में परिचारक के पद पर कथित तौर पर तैनात गिरीश कुमार यादव का वर्ष 2019 में विभागीय कारणों से वेतन अवरुद्ध कर दिया गया। विभागीय अफसरों की मिलीभगत से तथ्य को छिपाते हुए तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा के आदेश पर श्रीयादवेश इन्टर कालेज नौपेड़वा में 31 जुलाई वर्ष 2017 से रिक्त पद के क्रम में 4 जुलाई 2019 को कार्यवाहक प्रधानाचार्य ब्रह्मदत्त यादव व प्रधानाचार्य की प्रबन्धक पत्नी मालती देवी द्वारा उसी गिरीश कुमार यादव को परिचारक के पद पर कूटरचना कर ज्वॉइन करा दिया। वर्ष 2020 में परिषदीय परीक्षा में कार्य की अधिकता को देखते हुए तत्कालीन जिला विद्यालय न

बदमाशो की गोली से घायल पत्रकार अमिताभ का वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान हुआ निधन, शोक की लहर

Image
जौनपुर। जनपद में थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित थाना से महज डेढ़ किमी की दूरी पर 18 जनवरी  बुधवार की दोपहर में दिनदहाड़े बुलेट सवार 40 वर्षीय पत्रकार को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों द्वारा मारी गयी गोली से घायल पत्रकार का उपचार के दौरान 19/20 जनवरी की रात लगभग 2 बजे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह ही पत्रकार के निधन की मनहूस खबर वायरल होते ही जौनपुर के मीडिया जनों सहित शुभ चिन्तको में शोक छा गया और परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट गया है। हलांकि इस कांड में पुलिस ने चार लोंगो को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही है। यहां बता दे कि विगत 18 जनवरी को दिन दहाड़े थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम मिसिर पुर निवासी पत्रकार अमिताभ मिश्रा (40) दिन में लगभग 10.30 बजे घर से जौनपुर की तरफ जाने के लिए निकले और जफराबाद थाने से करीब डेढ़ किमी पहले महरूपुर गांव के समीप शंकर गंज बाजार पहुंचे थे कि एक स्कार्पियो सवार बदमाशों ने आगे आकर अमिताभ मिश्र को निशाना बनाकर चलती स्कार्पियो से गोली चलाया गोली उनके कमर के ऊपर पेट के पास लगी। गोली लगते ही अमिताभ बुलेट से गिर गए। आस-पास के लोगों क