ज्ञान को कौशल में बदलना आज की जरूरत- प्रो.एसएस खनका


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में शुक्रवार को विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें बतौर विशेषज्ञ भारतीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद के पूर्व आचार्य एसएस  खनका ने कहा कि विद्यार्थी सपने देखें और मेहनत कर साकार करने का प्रयास करें ।  विद्यार्थी जीवन बहुत ही अनमोल है विद्यार्थी जीवन में किया गया परिश्रम जीवन भर काम आता है l ज्ञान को कौशल में परिवर्तित करना आज की मूल आवश्यकता बन गया है बिना कौशल के कोई किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकता l उन्होंने कहा कि आज छोटे- छोटे स्टार्टअप बड़े उद्यम का रूप ले रहे है जिससे प्रेरणा लेने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि रोजगार तलाशने की जगह रोजगार सृजन करने वाला बने इसी क्रम में वित्तीय अध्ययन विभाग के प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की बहुत सारी योजनाए उद्दमियों के लिए है जिसके माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उद्यम में वित्त प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशील कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, डॉ. आलोक गुप्ता, मो .अबू सालेह, अनूपम कुमार समेत विभाग के विद्यार्थी मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने