सरकार पर सपा का बड़ा हमला, कहा काले चश्मे से बिना कफन के दफन लाशें नहीं देख रही सरकार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना के इलाज की सच्चाई यह है कि सत्ता के काले चश्मे से शायद भाजपा नेतृत्व को कफन के बिना दफन लाशें नहीं दिखती हैं। बहरे कानों में तड़पते मरीजों की चीत्कारें नहीं जाती है। लोगों की जिंदगी भाजपा राज में बहुत सस्ती हो गई है। अब तो सभी यह समझने लगे हैं कि 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर ही स्वास्थ्य सेवाएं बहाल होने पर सबको वैक्सीन लग पाएगी। अखिलेश ने कहा कि महज कुर्सी की चाहत में भाजपा सरकार गरीबों, अस्पतालों में तड़प रहे मरीजों की जिंदगी बचाने का आर्तनाद नहीं सुन रही है। जिलों का दौरा कर कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस पर नियंत्रण के दावे किये जा रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत बहुत दर्दनाक है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात तो छोड़िए राजधानी लखनऊ में और गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। संक्रमित मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है। बिना दवा, इंजेक्शन के मरीज तड़प रहे हैं। मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। याद रहे गरीब की हाय व्यर्थ नहीं जाती है। अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ मे...