Posts

Showing posts from May 26, 2021

सरकार पर सपा का बड़ा हमला, कहा काले चश्मे से बिना कफन के दफन लाशें नहीं देख रही सरकार

Image
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना के इलाज की सच्चाई यह है कि सत्ता के काले चश्मे से शायद भाजपा नेतृत्व को कफन के बिना दफन लाशें नहीं दिखती हैं। बहरे कानों में तड़पते मरीजों की चीत्कारें नहीं जाती है। लोगों की जिंदगी भाजपा राज में बहुत सस्ती हो गई है। अब तो सभी यह समझने लगे हैं कि 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर ही स्वास्थ्य सेवाएं बहाल होने पर सबको वैक्सीन लग पाएगी। अखिलेश ने कहा कि महज कुर्सी की चाहत में भाजपा सरकार गरीबों, अस्पतालों में तड़प रहे मरीजों की जिंदगी बचाने का आर्तनाद नहीं सुन रही है। जिलों का दौरा कर कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस पर नियंत्रण के दावे किये जा रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत बहुत दर्दनाक है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात तो छोड़िए राजधानी लखनऊ में और गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। संक्रमित मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है। बिना दवा, इंजेक्शन के मरीज तड़प रहे हैं। मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। याद रहे गरीब की हाय व्यर्थ नहीं जाती है।  अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में सं

कोरोना महामारी के चपेट में आने से युवा अधिवक्ता का निधन,छाया शोक

Image
जौनपुर। कोरोना महामारी ने जनपद के एक युवा अधिवक्ता अभिनव सिंह को काल के गाल में समाहित कर दिया है। युवा अधिवक्ता ने निधन की खबर आते ही परिवार सहित मित्रों शुभ चिन्तकों एवं अधिवक्ता जनों के बीच शोक छा गया है। यहां बतादे कि जनपद के बरिष्ट अधिवक्ता रहे स्व श्री प्रकाश सिंह एडवोकेट के पौत्र अभिनव सिंह यहां जिला अदालत में अधिवक्ता रहे। विगत कुछ समय से अचानक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये थे। उपचार के लिए लखनऊ के अस्पताल में उपचार करा रहे थे। जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए बीती रात को लगभग 11.30 लखनऊ में ही उनका निधन हो गया है। निधन की खबर आते ही शुभ चिन्तकों सहित परिजनों में मातम छा गया।  

यास तुफान को लेकर जौनपुर प्रशासन हुआ एलर्ट,अधिकारियों को दिया गया निर्देश

Image
जौनपुर। चक्रवाती तूफान यास को लेकर जौनपुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है उससे निपटने की तैयारियां करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राम प्रकाश द्वारा अवगत कराया गया है कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा जारी दैनिक पूर्वानुमान बुलेटिन संख्या 146/2021 दिनांक 26 मई 2021 के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि आज दिनांक 26 और 27 को एक या दो स्थानों पर गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं झोंकेदार हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना है  तथा दिनांक 28 -30 मई 2021 के मध्य  उपरोक्त के साथ साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना है प्राप्त चेतावनी के आधार पर चक्रवात यास के कारण तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। उक्त के दृष्टिगत यह आवश्यक है की समस्त कार्यालय अध्यक्ष/अधिकारीगण जनपद में घटित होने वाली संभावित घटना को न्यून करने हेतु आवश्यक मानव एवं भौतिक संसाधनों सहित अलर्ट मोड में रहे जिससे कि समयावधि के अंतर्गत प्रत्युत्तर कार्य किया जा सके एवं जन सामान्य को भी सचेत किया जाए। सभी उपजिला अधिकारी/ तहस

जौनपुर में जि.पं.अध्यक्ष के लिए निशी यादव सपा की अधिकृत प्रत्याशी घोषित

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  की सहमति पर तथा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती निशी यादव पत्नी डां जितेंद्र यादव ग्राम देवकली पोस्ट सरायख्वाजा जौनपुर को समाजवादी पार्टी से जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया  है यह जानकारी जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने दिया। साथ ही पार्टी जनों से अपील भी किया है कि समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मान को बचाना अब सभी सदस्यों का दायित्व है। 

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बच्चों के प्रति सजग हो जायं अभिभावकः डा. तेज सिंह

Image
नवजात शिशु, बाल रोग एवं सघन चिकित्सा विशेषज्ञ ने दी चिकित्सकीय जानकारी जौनपुर। आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित है। जैसा कि हर महामारी का स्वभाव होता है कि अनेक लहरों में आना और हर लहर असंख्य लोगों को प्रभावित करती है। इस तरह हम यह कह सकते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना प्रबल है। तमाम वैज्ञानिकों व विश्लेषकों का कहना है कि तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की संभावना बहुत ज्यादा है। इस भविष्यवाणी से तमाम अभिभावकों के मन में चिंता होना स्वाभाविक है। इस तरह के भय को दूर करने का कार्य एवं जागरूकता फैलाना जनपद के समस्त चिकित्सकों (मुख्यतः बाल रोग विशेषज्ञों), मीडिया एवं शासन-प्रशासन को मिलकर करना है। उक्त बातें नवजात शिशु, बाल रोग एवं सघन चिकित्सा विशेषज्ञ डा. तेज सिंह ने जनहित के बाबत मीडिया को जारी बयान के माध्यम से कही। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही है। बच्चों में कोरोना के मुख्य लक्षण बुखार, खांसी, भूख न लगना, दस्त/उल्टी होना, आंखों का लाल होना, शरीर पर लाल धब्बे पड़ना इत्यादि हैं। अभिभावक

मरीज के लिये दवा के साथ धैर्य व साहस का होना आवश्यक - डा. अखिलेश सैनी

Image
जौनपुर । जौनपुर स्थित वेदांता हॉस्पिटल केे संचालक डॉक्टर अखिलेश सैनी ने कहा है कि  वर्तमान महामारी को देखते हुये यदि किसी को कोई शारीरिक समस्या आती है तो सबसे पहले मन से यह निकाल दें कि आप महामारी की चपेट में आ गये हैं। अपने को धैर्य रखते हुए साहसी बनकर सबसे पहले कोरोना टेस्ट करायें, यदि कोरोना है तो सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुये चिकित्सक की सलाह पर निर्धारित दवा का सेवन करें। यदि कोरोना नहीं है तो सम्बन्धित बीमारी के विशेषज्ञ से सम्पर्क करते हुये उनके द्वारा बताये गये दवा का सेवन करें तथा इसमें लापरवाही नहीं एकदम होनी चाहिये।  जौनपुर नगर स्थित नईगंज में स्थित वेदान्ता हास्पिटल के संचालक एवं हृदय, पेट, फेफड़ा, शूगर, थॉयराइड व टीबी रोग विशेषज्ञ डा. अखिलेश सैनी ने मीडिया जनों से एक अनौपचारिक भेंटवार्ता के दौरान कहा है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये कोई भी शारीरिक समस्या आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा लें और यदि सम्भव हो तो घर पर ही रहें। बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही अस्पताल जायं लेकिन धैर्य व साहस का परिचय देते हुये ही उपचार करायें। अन्त में एम.डी. फिजीशि

पांच कोरोना पाजिटिव केस मिलने पर यह गांव बना कंटेनमेंट जोन

Image
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के गोविंदपुरमनिहा में 2 दिन पूर्व कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की वजह से पूरे गांव को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। बुधवार को एसडीएम नीतीश कुमार सिंह, लेखपाल दीपक उपाध्याय, सेक्रेटरी राजेश यादव, ग्राम प्रधान सुरेंद्र राजभर की मौजूदगी में गांव में आने जाने वाले रास्तों को सील करवाया। अब गांव में अभियान चलाकर कोरोना की जांच की जाएगी।

प्रदेश में बढ़ते अपराध के लिए जिम्मेदार कौन सरकार अथवा कानून,सुरक्षित क्यों नहीं है बेटियां - सुचिता तिवारी

Image
जौनपुर। जनसत्ता पार्टी की युवा नेत्री सुचिता तिवारी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था सहित सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज प्रदेश का हर नागरिक अपराधियों के डर एवं भयभीत वातावरण में जीवन जीने को मजबूर हो गया है और सरकार केवल कागजी बयान बाजी करने में मस्त पड़ी हुई है।  श्रीमती तिवारी ने कहा कि सरकार का नियंत्रण परी तरह से या तो अपराधियों के उपर से हट चुका है या फिर सरकार का अपरोक्ष रूप से अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। तभी तो प्रदेश की पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है।उन्होंने यह आरोप लगाया कि अगर सरकार इमानदारी से अपराधियों पर अंकुश लगा रही तो तो अपराधी इतने बेखौफ क्यों है। एक सप्ताह के अन्दर लगभग एक दर्जन ऐसी घटनयें पूर्वी उत्तर प्रदेश में हुईं जिससे आम जनता की रूह कांप उठी है।  उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के अन्दर महिलायें खास कर बेटियां इतनी असुरक्षित है कि उसका कोई पुरसाहाल नहीं है। लगभग प्रतिदिन कहीं न कहीं किसी न किसी बेटी बहन की अस्मत लूटी जा रही है और सरकार है कि केवल ढकोसले बाजी का बयान जारी करते हुए बेटी बचाओ

ईडब्लूएस कोटे से मिली नौकरी को लेकर बढ़ा विवाद तो मंत्री के भाई ने दिया इस्तीफा

Image
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी के छोटे भाई को सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर ईडब्लूएस सर्टीफिकेट के आधार पर नौकरी मिलने का मामला विवादों में आने के बाद अब उनके भाई ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया।  दरअसल, यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी को सिद्धार्थ विश्‍वविद्यालय में असिस्‍टेंट प्रोफेसर पर नौकरी मिलने के बाद से वह से विवादों में थे। सोशल मीडिया पर जमकर उनसे और शिक्षा मंत्री से सवाल किए जा रहे थे। उन्हें ईओडब्ल्यू कोटे से नियुक्ति मिली थी। विवादों में घिरने के बाद आज डा. अरुण ने सिद्धार्थ विश्‍वविद्यालय में असिस्‍टेंट प्रोफेसर पद से इस्‍तीफा दे दिया है। विवि के कुलपति प्रो.सुरेन्‍द्र दुबे ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है।

मन्दिर में सो रहे पुजारी की हत्या पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी

Image
बाराबंकी के एक मंदिर में सो रहे पुजारी की बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। जब ग्रामीणों ने पुजारी को शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा देखा तो इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और मौके पर पहुंच गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी वारदात वाली जगह पर पहुंच गए। एसपी बाराबंकी ने 24 घण्टे के अन्दर घटना के खुलासे का निर्देश देकर 3 टीमों का गठन किया है। घटना बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खमोली गांव की है। जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा गांव में बने हनुमान मन्दिर के पुजारी सुरेश चन्द्र चौहान (70) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुजारी की हत्या का पता तब चला, जब रोज की तरह लोग सुबह मंदिर में दर्शन के लिए ग्रामीण गए। ग्रामीणों को जब पुजारी मंदिर में नही मिले तो उनकी नजर वहां गयी, जहां पुजारी निवास करते थे।  लोगों ने देखा कि पुजारी का लहूलुहान शरीर उनकी चारपाई पर पड़ा हुआ है। नजारा देख कर घबराए लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी। मंदिर

गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न एवं भत्ता देने के लिए जानिए मुख्यमंत्री ने क्या दिया है आदेश

Image
कोविड संकट से जूझ रहे गरीबों को उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त तक मुफ्त अनाज के साथ ही भत्ता भी देगी। भत्ते की राशि अगले माह गरीबों को मिल जाएगी। मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं।। इससे पहले सीएम ने मंडलीय अस्पताल में आक्सीन प्लांट का उद्घाटन किया। मिर्जापुर में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि जून तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसके बाद जुलाई और अगस्त माह में प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त राशन और भत्ता दिया जाएगा। इसके तहत रेहड़ी, पटरी वाले, नाई, मोची लुहार समेत अन्य गरीबों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन, जांच और अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर से जल्द ही वैक्सीनेशन को जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को टीकाकरण कराने में सुविधा हो।

आज यहाँ पर दिखने लगा है यास का असर तेज हवाओं के साथ वर्षात भी हो रही है

Image
चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) के बाद अब यास (Yaas) ने भारत में दस्तक दे दी है। चक्रवात यास का असर भी दिखने लगा है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये है।  बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चल रही हैं। लोगों के घरों में पानी भरने लगा है। कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। ट्रेने रद्द हो गयीं हैं। इसके अलावा ओडिशा के कई जिलों में वैक्सीनेशन को भी रोक दिया गया है।

ग्रामसभा उत्तरगावां की नव निर्वाचित मुखिया कमला यादव ने पूरी टीम के साथ लिया शपथ, आदर्श गांव बनाने का संकल्प

Image
जौनपुर। गांव की सरकार के गठन के तहत जनपद के विकास खण्ड धर्मापुर स्थित ग्राम सभा उत्तरगावां की नव निर्वाचित मुखिया कमला यादव पत्नी डा केपी यादव ने आज अपने पूरी टीम के साथ शपथ ग्रहण करते हुए गांव के चतुर्दिक विकास का संकल्प लिया है। शासन से निर्धारित समय पर ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता मौर्या ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया है।  ग्राम प्रधान के साथ साथ ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचित सदस्य गण क्रमशः  तिलकधारी, प्रमिला देवी, कलमा देवी, गीता देवी, उषा देवी, हीरामनी मौर्या,छोटेलाल रजक, संजय, मिथिला देवी, लक्ष्मी कान्त यादव,सरिता देवी,ओमप्रकाश एवं धर्मेन्द्र यादव ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। इस अवसर पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधान कमला यादव ने गांव के उपस्थित गण मान्य जनों का अभिवादन करते हुए संकल्प लिया कि वह अब तक घर की देहरी के अन्दर परिवार की जिम्मेदारी निभा रही थी। अब गांव की जनता ने अपने इस बहू को गांव के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है तो अब घर की देहरी से बाहर निकल कर पूरे गांव को अपना परिवार मान चुकी है और बिना किसी भेद भाव के गांव के विकास में अपना सब कुछ लगा देग

चक्रवाती तूफान यास आज शाम अथवा रात्रि तक जानें कब पूर्वांचल में प्रवेश की है संभावना

Image
पूर्वांचल में मौसम का रुख अब बदलने की ओर है, वातावरण में ठंड का असर भी इसके बाद होना तय है। फ‍िलहाल मौसम में गर्मी और उमस का भी असर बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार देर शाम या रात तक चक्रवातीय तूफान 'यास' का असर पूर्वांचल में होने लगेगा। इसके बाद मौसम का बदला रुख अगले तीन दिनों तक असर दिखाता रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने भी 26 मई से इस तूफान के पूर्वांचल तक असर का अंदेशा जाहिर करते हुए अगले तीन दिनों तक तूफान का असर बरकरार रहने की उम्‍मीद जताई है। इसके बाद जून के पहले सप्‍ताह तक मौसम का रुख बेहतर बना रहेगा और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं जून के दूसरे सप्‍ताह में उमस और गर्मी का जोर बना रहेगा और मानसून के आगमन तक मौसम का यही रुख बरकरार रहेगा।  मंगलवार की सुबह आसमान में बादलों की मामूली आवाजाही का क्रम बना रहा। सुबह ठंडी हवाओं का जोर रहने से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली। हालांकि, बादलों की यह सक्रियता दिन भर बनी रहेगी मगर धूप खिलने पर उमस का भी असर रहेगा। इसके बाद दोपहर बाद से बादलों की सक्रियता का दौर स्‍थाई होकर आएगा और अगले तीन दिनों तक बादलों

नये प्रधानों से 28 मई को जानें क्या बातचीत करेंगे सीएम योगी, होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग

Image
यूपी पंचायत चुनाव में चुने गए नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाये जाने के बाद प्रदेश के ग्राम प्रधानों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन प्रधानों से बातचीत का कार्यक्रम बनाया है। सीएम आफिस के अनुसार सीएम योगी 28 मई को नए प्रधानों से बातचीत करेंगे। अपने दफ्तर से ही मुख्यमंत्री इन प्रधानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।  लखनऊ से आला अधिकारियों ने इस बाबत तैयारी करने का निर्देश जिलों के अफसरों को दे दिया है। माना जा रहा है कि फिलहाल चुनिंदा जिलों के ही प्रधानों से सीएम योगी की बातचीत हो सकेगी। इसके लिए अगले दो दिनों में तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में चल रहे विशेष जांच अभियान को लेकर सीएम योगी प्रधानों से बातचीत करेंगे। पिछले कुछ दिनों से सीएम योगी जिलों के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने निगरानी समितियों के लोगों से भी मुलाकात की है। कई ग्रामीण इलाकों में भी खुद सीएम योगी ने जाकर निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमित लोगों से बातचीत की है।