नये प्रधानों से 28 मई को जानें क्या बातचीत करेंगे सीएम योगी, होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग



यूपी पंचायत चुनाव में चुने गए नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाये जाने के बाद प्रदेश के ग्राम प्रधानों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन प्रधानों से बातचीत का कार्यक्रम बनाया है। सीएम आफिस के अनुसार सीएम योगी 28 मई को नए प्रधानों से बातचीत करेंगे। अपने दफ्तर से ही मुख्यमंत्री इन प्रधानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। 
लखनऊ से आला अधिकारियों ने इस बाबत तैयारी करने का निर्देश जिलों के अफसरों को दे दिया है। माना जा रहा है कि फिलहाल चुनिंदा जिलों के ही प्रधानों से सीएम योगी की बातचीत हो सकेगी। इसके लिए अगले दो दिनों में तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में चल रहे विशेष जांच अभियान को लेकर सीएम योगी प्रधानों से बातचीत करेंगे। पिछले कुछ दिनों से सीएम योगी जिलों के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने निगरानी समितियों के लोगों से भी मुलाकात की है। कई ग्रामीण इलाकों में भी खुद सीएम योगी ने जाकर निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमित लोगों से बातचीत की है। 

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार