बीएसए के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले इन शिक्षको का रूका वेतन और कारण बताओ नोटिस जारी
जौनपुर। कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के क्रम में उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद मे संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण व संचालित कार्यक्रमों की प्रगति के अनुश्रवण हेतु 26 अगस्त 2023 को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने व विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा-यू-डायस़, डी0बी0टी0 आदि को ससमय पूर्ण किये जाने एवं आगामी ’“स्वच्छता पखवाड़ा”’ मनाये जाने की तैयारी की समीक्षा हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। कंपोजिट विद्यालय मंगराव, वि0क्षे0 धर्मापुर’ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में आयोजित प्रातः कालीन सभा मे प्रतिभाग किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की अध्यापक उपस्थिति पंजिका के अवलोकन मे पाया गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक भैयालाल विद्यालय पर उपस्थित हैं एवं निरीक्षण के समय ही लगभग 08ः05 पर विद्यालय पर कार्यरत सहायक अध्यापक मो0 अली...