Posts

Showing posts from November 1, 2023

प्रदेश सरकार का शख्त आदेश : चकबन्दी विभाग के अधिकारी सहित चार कर्मी हुए निलम्बित

Image
प्रदेश सरकार ने चकबंदी में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप में मऊ के तत्कालीन चकबंदी अधिकारी (वर्तमान में चकबंदी अधिकारी बलिया) सहित चार चकबंदी कार्मिकों को निलंबित किया है। तीन कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि मऊ की मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के सरसेना, पगरना चिरैयाकोट गांव के लोगों की ओर से गांव में चकबंदी के अंतिम अभिलेख में अनियमितता की शिकायत की थी। निदेशालय स्तर से जांच कमेटी गठित कर शिकायत की जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि तत्कालीन चकबंदी अधिकारी ने 30 जून 2016 को चकबंदी समिति के प्रस्ताव बिना और ग्राम सभा को नोटिस दिए बिना खेल कूद के मैदान के लिए भूमि आरक्षित करने का आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि मऊ के तत्कालीन चकबंदी अधिकारी जगदीश कुमार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि गांव के अंतिम भूचित्र में गाटा संख्या-1278, 1275 व 1279 की आकृति कूट रचित तरीके से त्रुटिपूर्ण बनाकर शिकायतकर्ता को क्षति पहुंचाने और अन्य खातेदारों को अनुचित लाभ पहुं...

सपा प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में निर्णय पीडीए के जरिए भाजपा को सत्ता से करेगी बाहर,सभी 80 सीटो पर करे तैयारी

Image
सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बूथ संगठन और मतदाता सूची पर विशेष निगाह रखने पर जोर रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने की तैयारी करें। बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें। एक भी बूथ की मतदाता सूची में मनमाने ढंग से न तो नाम काटे जा सकें और न फर्जी नाम जुड़ सकें। बैठक में हर कार्यकारिणी सदस्य को एक विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। प्रदेश सपा मुख्यालय पर बुधवार को करीब 5 घंटे चली कार्यकारिणी बैठक में संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया गया। करीब 450 सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों ने हिस्सा लिया। चरखारी के पूर्व विधायक व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कप्तान सिंह राजपूत ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी है। उन्हें भी विधानसभा क्षेत्र राठ (हमीरपुर) की जिम्मेदारी दी गई है। एक माह के भीतर प्रदेश नेतृत्व को यह रिपोर्ट देनी होगी कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बूथ कमेटियों का गठन ठीक से हुआ है या नहीं। प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह चौहान ने बताय...

पदोन्नति: यूपी के ये 14 उप निरीक्षक बन गए निरीक्षक और 493 मुख्य आरक्षी बन गए उप निरीक्षक

Image
डीजीपी मुख्यालय ने नागरिक पुलिस के 14 उप निरीक्षकों को निरीक्षक और 493 मुख्य आरक्षियों को उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा लेखा, लिपिक और गोपनीय संवर्ग के उप निरीक्षकों भी निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी स्थापना एलआर कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नागरिक पुलिस के उप निरीक्षक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के राकेश कुमार, प्रयागराज कमिश्नरेट के नरेंद्र कुमार कुरील, आगरा के देवेंद्र सिंह, हापुड़ के मनोज कुमार, अयोध्या के रंजीत कुमार यादव, अलीगढ़ के जोगेंद्र सिंह, मैनपुरी के सुरेश चंद्र शर्मा, सहारनपुर के जितेंद्र कुमार शर्मा, बिजनौर के नरेश पाल सिंह, रामपुर के रजनीश कुमार, नोएडा के मोहम्मद सरताज व संजय कुमार सिंह यादव, हरदोई के प्रमोद कुमार और फिरोजाबाद के महेश सिंह को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसके अलावा गोपनीय संवर्ग के उप निरीक्षक मुजाहिद हुसैन, प्रवीन सिंह, शिवप्रसाद पाल, लिपिक संवर्ग के उप निरीक्षक गोपाल बाबू शर्मा और लेखा संवर्ग के गिरीश चंद्र सिंह चौहान, अखिलेश चंद्र शुक्ला व लालता प्रसाद ओ...

डीएम एसपी ने यातायात जागरुकता अभियान रैली को हरी झन्डी दिखाकर किया शुरुआत,जानें इसका मकसद

Image
  जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2023 जागरुकता अभियान संम्बन्धी रैली का शुभारम्भ, हरी झंडी दिखाकर किया गया।  रैली में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह, परिवहन आर0ई0 अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला, समस्त उप निरीक्षक यातायात व कर्मचारीगण के साथ-साथ नेहरु बालोद्यान सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के बच्चे व प्रधानाचार्य सी0डी0 सिंह, जनक कुमारी इण्टर कालेज के बच्चे व प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह  व बी0आर0पी0 इण्टर कालेज के बच्चें व प्रधानाचार्य सुभाष सिंह, तिलक कानवेन्ट स्कूल जौनपुर के बच्चे, एनसीसी 98 बटालियन जौनपुर के कैडेट, (कूल 1000 बच्चे) व पुलिस के जवानों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी।  जागरूकता रैली पुलिस लाईन मुख्य द्वार से वाजिदपुर तिराहा से, जेसीज चौराहा से, रोडवेज से टी0डी0 कालेज उत्तरी गेट होते हुए अनुपम गली से म...

लोकसभा चुनाव अभी दूर लेकिन सांसद बनने का सपना संजोए लोग अपनी चर्चा के लिए जानें क्या हथकंडे अपना रहे है

Image
जौनपुर। लोक सभा का चुनाव अभी लगभग छह माह बाद संभावित है लेकिन जौनपुर का सांसद बनने की लालसा लिए बड़ी तादाद में राजनैतिक, गैर राजनैतिक,पूँजीपति अपनी पहचान बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। यहां तक कि धार्मिक गैर धार्मिक, आर्केस्ट्रा रैली जन सभा के जरिए अपनी चर्चा करा तो रहे है लेकिन जन हित और जन सुख के कोई कार्य नहीं करते नजर आ रहे है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर जो लोग अपनी पहचान के लिए लाखों करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा रहे है। वह पद पाने के बाद अपने धन की वापसी चाहेंगे या फिर जन समस्याओ की तरफ उनका ध्यान होगा।  सांसद बनने के लिए दो पूर्व आईएएस अधिकारी अपनी पहचान के लिए जो खेल कर रहे है उसपर आम जनमानस हंसने के अलांवा सायद गम्भीर नहीं नजर आ रहा है। जी हां हम बात करे पूर्व आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार सिंह उर्फ डीके सिंह की तो यह जनाब कोरोना संक्रमण काल के समय जौनपुर के जिलाधिकारी के रूप में जनपद में सेवारत रहे।संकट काल में अपनी झोली कैसे भरना चाहिए इनसे सीखने की जरूरत है।संकट काल में बतौर कलेक्टर डीके सिंह ने सामाजिक संस्थाओ से खाद्यान्न लेकर जनता में बटव...

प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स खेलों के लिए छात्र अंकित यादव एवं महफूज आलम का हुआ चयन

Image
                             जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान के नेतृत्व में चल रहे माध्यमिक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों के सराहनीय प्रदर्शन से प्रसन्न होकर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान मंगलवार को खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया  तथा उन सभी खिलाड़ियों जिनका चयन जनपद मंडल एवं राज्य स्तर पर हुआ है  उन्हें पुरस्कार प्रदान किया।  राज्य स्तर पर चयनित महफूज आलम(हैमर थ्रो), अंकित यादव(बाधा दौड़) को लखनऊ में आयोजित  राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया तथा मंडल स्तरीय बास्केटबॉल में इब्राहिम, कृष साहू,मंडल स्तरीय कबड्डी में नीतीश, अनुराग ,शुभम भाला फेंक में आदेश यादव बॉक्सिंग में माइकल ,मोहम्मद फैज मंडल के लिए चयनित U- 14 ,U- 17 U- 19 क्रिकेट टीम हैंडबॉल खिलाड़ी प्रियांशु मौर्य ,यश गुप्ता तथा खो खो हॉकी फुटबॉल व वॉलीबॉल के प्रतिभागी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया सम्मान समारोह के इसी क्रम में इंजीनियर श्री प्रहल...

खुटहन इलाके की पुलिस ने फिर एक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तारी का किया दावा, जानें सच क्या है ण

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन और खेतासराय की पुलिस ने एक युवक को अपराधी बता कर उसके पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार करने का नाटकीय खेल करते हुए लोकप्रियता बटोरने की स्क्रिप्ट तैयार किया और जारी विज्ञप्ति में कहा कि दोनो थानो की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुए मुठभेड़ में एक अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।उसके कब्जे से तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद करते हुए विधिक कार्यवाई की गई है। पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जो स्क्रिप्ट लिखी गई है उसमें कहा गया कि डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह व थानाध्यक्ष खेतासराय मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान अन्तर्जनपदीय शातिर चोर मो0 नाजिम पुत्र जान मोहम्मद निवासी लमहन थाना महराजगंज को पटैला रसूलपुर मोड के पास पुलिस मुठ़भेड़ में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस व एक मो...

खाता ट्रान्सफर के नाम पर मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक के साथ ठगी,छह लाख रुपए खाते से उड़ा दिया

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित बड़सरा गांव निवासी व मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक को अपना एनआरआई खाता ट्रांसफर के लिए यश बैंक के कस्टमर केयर से बात करना भारी पड़ गया। आरोप है कि उसने टोलफ्री नंबर पर थोड़ी देर बात करने के बाद उसे रख निजी नंबर से काल कर झांसे में लेकर एक ऐप डाउनलोड करा दिया। जिसके बाद उसके खाते से छह लाख रुपये पार कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस वाराणसी व खुटहन थाने में अज्ञात कस्टमर केयर के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी विवेकानंद तिवारी का आरोप है कि वह मर्चेंट नेवी में काम करता है। उसका मुंबई के उल्लास नगर स्थित यश बैंक में एनआरआई खाता है। वह अस्वस्थ होने के चलते लगभग एक माह पूर्व गांव आया था। पखवाड़ा पूर्व वह अपना खाता जौनपुर में ट्रांसफर कराने के लिए बैंक द्वारा दिए गए टोलफ्री नंबर पर फोन किया। आरोप है कि कस्टमर केयर ने जानकारी लेने के बाद फोन रख दिया। थोड़ी देर बाद उसने निजी नंबर से फोन किया। उसने एक ऐप का लिंक भेज उसे डाउनलोड करने को कहा। आरोप है कि डाउनलोड होने के कुछ ...

आखिर मास्टर प्लान भवनो का नक्शा स्वीकृत करने से परहेज क्यों कर रहा है? जानें इसके पीछे का पूरा खेल

Image
जौनपुर। जहां एक तरफ मास्टर प्लान कार्यालय की तरफ से शहर में बिना नक्शा पास कराए भवनों का निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चलता है, वहीं दूसरी तरफ पिछले ढाई महीने में मात्र 20 से 30 नक्शे ही स्वीकृत होना विभाग पर सवाल भी खड़ा कर रहा है। जबकि ड्राफ्टमैनों के पास करीब 200-250 फाइलें लंबित है। इससे राजस्व का भारी नुकसान भी हो रहा है। नागरिकों को मास्टर प्लान व सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। अधिकारी इसके पीछे जांच के इंतजार का बहाना बता रहे है जिससे नक्शे कम पास हो रहे है। शहरी क्षेत्र में करीब 50 हजार आवासीय व व्यावसायिक भवन हैं। 1976 में बने नगर में मास्टर प्लान बना तब से अब तक करीब 25 हजार नक्शे पास हुए। 16 अगस्त को विकास शुल्क जमा हुई फाइलों में महज 20 का ही नक्शा पास हुआ है। विशेष परिस्थितियों में मानक पूरा करने पर इक्का-दुक्का नक्शे ही पास हो रहे हैं। ड्राफ्टमैनों के 200-250 नक्शे होंगे, जिनकी फाइलों को नजरी नक्शा लगाने, फायर विभाग की एनओसी, दाखिल खारिज आदि के चक्कर में लौटा दिया जा रहा है। इससे लोग ड्राफ्टमैन से विवाद भी कर ले रहे हैं। ऐसे में लोगों...