Posts

Showing posts from September 25, 2020

शनिवार 26 सितम्बर को सीएम उप्र उप चुनाव के प्रचार हेतु आ रहे है जौनपुर

Image
जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 26 सितम्बर 2020 को लखनऊ से प्रस्थान कर अपरान्ह 12.20 बजे मल्हनी विधानसभा क्षेत्र स्थित सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ पहुचेंगे। अपरान्ह 12.30 बजे से 01.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ में आयोजित सभा में भाग लेंगे। 01.35 बजे सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ हेलीपैड पहुचेंगे। 01.40 बजे राजकीय हेलीकैप्टर द्वारा हेलीपैड से देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

भारत के युवाओं का लोहा मान रही पूरी दुनिया : अजितेश जायसवाल

Image
जौनपुर। नगर के नवदुर्गा शिव मंदिर पर शुक्रवार को 'युवाओं के मन की बात, युवाओं के साथ' कार्यक्रम के तहत जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने कहा कि युवा देश के कर्णधार है, उन्हीं के कंधे पर युवा भारत की नींव रखी गयी है। देश के प्रधानमंत्री भी अपने उद्बोधन में अक्सर ही युवाओं का जिक्र करते रहते है। आज पूरी दुनियां भारत के युवाओं का लोहा मान रही है। आज जरूरत है हमारे समाज के युवाओं को हर क्षेत्रों में बढ़—चढ़कर भागीदारी लेने की। हमारे समाज का युवा भी शिक्षा, राजनीति, खेल, मनोरंजन आदि क्षेत्रों में भी आगे है। व्यापार करना तो हमारे रक्त में है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में देश के लिए क्रिकेट खेलकर समाज का नाम रोशन करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। हमारे समाज से यह क्षेत्र छूटा था आज यशस्वी ने वह भी पूरा कर दिया। समाज के युवा यशस्वी से प्रेरणा लें और जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए बड़ा लक्ष्य ही रखें। उन्होंने देश की राजनीति के बारे में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के युवा उन पार्टियों, नेताओं का साथ दें जो हम

पत्रकार के भाई के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने व्यक्त किया शोक संवेदना

Image
                  जौनपुर प्रेस क्लब  जौनपुर । जौनपुर प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकार छोटे लाल सिंह राजपूत के भाई 68 वर्षीय मया शंकर सिंह के निधन पर आज जौनपुर प्रेस क्लब ने एक शोक सभा करके मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है और परिजनों को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना किया।  शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कपिलदेव मौर्य ने कहा कि जौनपुर प्रेस क्लब अपने पत्रकार साथियों के सुख दुःख में हमेशा उनके साथ खड़ा है ।पत्रकार छोटे लाल राजपूत के भाई के निधन पर हम सभी पत्रकार गण दुखी एवं मर्माहत है। स्व मया शंकर सिंह जी अपने जीवन काल में कमजोर लोगों की मे लगे रहने वाले व्यक्ति रहे। उनके निधन से समाज को एक अपूर्णीय क्षति हुई है।  शोक सभा में मुख्य रूप से आशीष पाण्डेय,फूलचन्द यादव, बृजेश यदुबंशी,  अवधेश तिवारी, दीपक सिंह रिन्कू, मो.अब्बास, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक, अरूण कुमार श्रीवास्तव,  मंगला प्रसाद तिवारी ,रजनीश कुमार शुक्ला, लल्लन मौर्य, कमलेश मौर्य, आसिफ खान, असलम,कौशल पाण्डेय, संतोष सोनी, प्रदीप यादव आदि पत्रकारों ने अपनी अपनी शोक संवेदन

वृद्धजनों की सेवा करने से सुख शांति व पूण्य मिलता है - जगदीश नारायण राय

Image
जौनपुर । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट सोसाइटी शाखा जौनपुर द्वारा निःशुल्क दवा वितरण एवं दवाओं के उचित ढ़ग से उपयोग करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर के प्रेमराजपुर पानदरीबा स्थित निःशुल्क वृद्धाश्रम में किया गया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय  ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृद्धजनों की सेवा करने से असीम सुख, शांति,और पुण्य की प्राप्ति होती हैं , हम सबका नैतिक दायित्व होता है कि,  वृद्धजनों की जितना हो सके उनका सेवा व सम्मान करने के साथ ही आने वाली भावी पीढ़ी को भी इस तरह से शिक्षित और संस्कारित करें जिससे उनके मन में भी वृद्धजनों के प्रति आदर और सम्मान का भाव विकसित हो, मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित 40 वृद्धजनों को दवा, मास्क सेनिटाईजर सहित 8 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान आशीर्वाद लिया गया । तथा फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट सोसायटी द्वारा  वृद्धजनों के कल्याण के लिए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई । विशिष्टत अतिथि पूर्व जिलासचिव समाजवादी पार्टी राजीव यादव  रहे, कार्यक्रम में गरीब नवाज

दीन दयाल उपाध्याय के जनसंघ से निकली भाजपा देश में सरकार चला रही है- महेश चन्द श्रीवास्तव

Image
  जौनपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस  पर  भारतीय जनता पार्टी ने खरका कालोनी स्थित दीनदयाल पार्क में पण्डित जी की मूर्ति पर  माल्यार्पण किया और गुब्बारे उड़ाये । कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव और मल्हनी चुनाव प्रभारी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ,जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे, माल्यार्पण के उपरान्त महेश चंद्र श्रीवास्तव  ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने पहली बार कांग्रेस के सामने कोई विकल्प खड़ा किया था। 1951 में जनसंघ की स्थापना कर पहले ही चुनाव में दो लोकसभा की सीटें जीतकर कांग्रेस की जड़े हिलाने का कार्य किये। जनसंघ की स्थापना के दशक दर दशक बाद कांग्रेस कमजोर होती चली गई। जनसंघ से निकली भाजपा पिछले 6 साल से कांग्रेस को हटाकर सरकार चला रही है।  अनिल राजभर जी ने कहा कि जनसंघ के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्र अवस्था में ही आरएसएस के संपर्क में आए और प्रचारक बन गए, जिसके बाद जनसंघ की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर की, भारतीय जनसंघ के अध्यक्

ऑनलाइन वेरीफिकेशन से पारदर्शिता और सुविधा दोनों का लाभ: गिरीश चंद्र यादव

Image
मैं यहाँ एक विजन लेकर आयी हूँ, पद से नहीं नाम से पहचान बनाऊंगी: कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर ऑनलाइन अवार्ड वेरिफिकेशन पोर्टल का शुभारंभ जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के आईसीटी सेल एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी की जयंती के अवसर पर आर्यभट्ट सभागार में ऑनलाइन अवार्ड वेरिफिकेशन पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि आनलाइन अवार्ड वेरिफिकेशन से नौकरी पाने वाले का वेरिफिकेशन आसानी से हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सुविधा के साथ-साथ पारदर्शिता भी बनीं रहेगी। उनका मानना है कि विश्वविद्यालय डिग्री के साथ- साथ विजन का भी केंद्र बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के जीवन में बदलाव के लिए अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना, शौचालय,आवास योजना का जो लाभ दे रही है वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का ही सपना था। हमारी सरकार उसी दिशा में काम कर रही है। अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय क

मुख्यमंत्री के लोकार्पण में दिखी मल्हनी उप चुनाव की झलक, ब्राह्मणों, निषादों को खुश करने का रहा प्रयास

Image
मुख्यमंत्री ने आज  आचार संहिता लगने से एक घन्टे पहले 3646.94 लाख रूपये की परियोजनाओं का किया आन लाइन लोकार्पण जौनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने जनपद की विभिन्न परियोजनाएं का शिलान्यास एवं लोकार्पण लखनऊ से ऑनलाइन किया । जनपद में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में  मल्हनी उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनता को लुभाने का झलक स्पष्ट रूप से नजर आयी है। ब्राह्मण समाज को खुश करने के लिए कलीचाबाद में गोमती नदी पर बनने वाले पुल का नामकरण स्व राजा यादवेंद्र दत्त दूबे के नाम से किया तो सिकरारा से शेरवां तक की सड़क को वैज्ञानिक रहे स्व लालजी सिंह के नाम नामकरण किया और निषाद विन्द जाति के लोगों को खुश करने के लिए मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में निषाद राज के नाम से राजकीय इन्टर कालेज खोलने का एलान किया है।  इस क्रम में मुख्यमंत्री  द्वारा रु0 1758.26 लाख की 19 सड़कों, रु0 1888.68 लाख की 17 अन्य निर्माण कार्यों सहित कुल रु0 3646.94 लाख की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा रु0 7280.79 लाख की 39 सड़कों एवं रु0 1888.30 लाख की

कोविड -19 में महत्वपूर्ण सेवा करने के लिए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य को बधाई: श्रीमती नीलिमा कटियार

Image
                           संकट में गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें तभी सच्ची समाज सेवा: प्रो. निर्मला एस. मौर्य राष्ट्रीय सेवा योजना,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में अव्वल जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह की आनलाइन जूम वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. निर्मला एस. मौर्य कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर रहीं। अपने उद्बोधन में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कोविड-19 संकट के समय राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा मास्क से 81 गांवों को संतृप्त करके पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की भूरि -भूरि प्रशंसा की। अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि संकट काल में यदि हम गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला सके तभी सच्ची समाज सेवा होगी। कुलपति महोदया ने विश्वविद्यालय द्वारा किए किए जा रहे कार्यों के बारे

एनएसएस के प्रयास से कोविड 19 की सेवा में पीयू आया प्रथम,वीसी ने दिया बधाई

Image
जौनपुर | राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती स्थापना समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री  श्रीमती नीलिमा कटियार एवं विशिष्ट अतिथि प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, डॉ0 अशोक कुमार श्रोती क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार लखनऊ, डॉ0 अंशुमाली शर्मा विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ की उपस्थिति में  आयोजित कार्यक्रम में एन एस एस के जरिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पुनः गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है । कुलपति के निर्देश पर यहाँ एनएसएस ने  81 गांवों को मास्क से संतृप्त करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जनपद गाज़ीपुर के नोडल अधिकारी डॉ0 अमित यादव ने पूरे प्रदेश में 49 गांवों मास्क से संतृप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जौनपुर के नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार सिंह को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। डॉ0 अनामिका पांडेय कार्यक्रम अधिकारी, फरीदुलहक मेमोरियल डिग्री सबरहद, शाहगंज,जौनपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।  मंत्री ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 निर्

कृषि विधेयक के विरोध में अब किसानों ने पकड़ी आन्दोलन की राह,आज देश व्यापी प्रदर्शन

Image
केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लाये गये कृषि विधेयक के विरोध में पूरे देश का किसान अब आन्दोलित हो कर सड़क पर आ गया है । हर स्तर पर इस समय पूरे देश में किसानों का प्रदर्शन कर रहा है। किसान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हल्लाबोल रहे हैं और सड़कों पर उतरे हैं। इस सबकी वजह है केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि संबंधी बिल। पंजाब से शुरू हुआ ये विरोध अब देश के कोने-कोने तक फैल चुका है। किसानों के इस विरोध को राजनीतिक पार्टियों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। अब भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है। इसमें 31 संगठन शामिल हो रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के इस युद्ध में किसानों को कांग्रेस, RJD, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, AAP, TMC समेत कई पार्टियों का साथ भी मिल रहा है। इससे पहले पंजाब में तीन दिवसीय रेल रोको अभियान की गुरुवार से शुरुआत हो गई है। किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वैसे तो अब किसानों का ये प्रदर्शन पूरे देश में फैल चुका है। लेकिन इन कृषि बिलो