वृद्धजनों की सेवा करने से सुख शांति व पूण्य मिलता है - जगदीश नारायण राय


जौनपुर । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट सोसाइटी शाखा जौनपुर द्वारा निःशुल्क दवा वितरण एवं दवाओं के उचित ढ़ग से उपयोग करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर के प्रेमराजपुर पानदरीबा स्थित निःशुल्क वृद्धाश्रम में किया गया। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय  ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृद्धजनों की सेवा करने से असीम सुख, शांति,और पुण्य की प्राप्ति होती हैं , हम सबका नैतिक दायित्व होता है कि,  वृद्धजनों की जितना हो सके उनका सेवा व सम्मान करने के साथ ही आने वाली भावी पीढ़ी को भी इस तरह से शिक्षित और संस्कारित करें जिससे उनके मन में भी वृद्धजनों के प्रति आदर और सम्मान का भाव विकसित हो, मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित 40 वृद्धजनों को दवा, मास्क सेनिटाईजर सहित 8 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान आशीर्वाद लिया गया । तथा फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट सोसायटी द्वारा  वृद्धजनों के कल्याण के लिए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई । विशिष्टत अतिथि पूर्व जिलासचिव समाजवादी पार्टी राजीव यादव  रहे, कार्यक्रम में गरीब नवाज जन सेवा ट्रस्ट  के ट्रस्टी द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया, ट्रस्ट के महासचिव  सरवर अली  द्वारा कोविड-19 से बचने के लिए उचित सलाह देकर जागरुक किया गया। 
 फार्मेसी एवं फार्मासिस्ट सोसायटी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर यादव,  प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मकसूद अली , प्रदेश महासचिव डॉ पीयूष यादव,  जिलाध्यक्ष डा. कृष्णा यादव,  ज्ञान यादव, रवि चौबे, अटल बिहारी राय, देवेंद्र यादव, नीरज वर्मा संदीप अग्रहरी, अनूप मौर्य, रोहित यादव,राकेश यादव,अवनीश चौरसिया उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जवाहर लाल यादव द्रारा किया गया ।
कार्यक्रम के उपरान्त  मंत्री जगदीश नारायण राय ने बचपन के मित्र कैलाश नाथ मौर्य के आवास पर पहुंचकर  शिष्टाचार मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना जहां सत्यनारायन मौर्य, सुदर्शन मौर्या, सुमन्त मौर्या, गप्पू मौर्य,  राजेश मौर्या, प्रेम मौर्या सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम