Posts

Showing posts from April 17, 2024

बीएसए कार्यालयो में बैठकर बाबूगिरी करने वाले शिक्षको की होगी स्कूल वापसी आदेश जारी,जानें बीएसए क्यों फटकारे गये

Image
बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में बाबूगिरी कर रहे शिक्षकों की स्कूल वापसी होगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) से ऐसे शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है।  बीते 28 मार्च को भी पत्र जारी कर सभी जिलों से ऐसे शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी गई थी, लेकिन किसी भी जिले ने जानकारी नहीं दी। ऐसे में अब दोबारा पत्र जारी कर सभी जिलों के बीएसए को कड़ी फटकार लगाई गई है। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से प्रोफार्मा जारी कर ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है जो कार्यालयों में संबद्ध हैं। शिक्षक का नाम, किस स्कूल में उसकी मूल तैनाती है, कार्यालय का नाम जहां पर वह तैनात है और कितने समय से वह वहां काम कर रहा है इसकी संपूर्ण जानकारी मांगी गई है।  अभी करीब तीन हजार से अधिक शिक्षक खंड विकास अधिकारी (बीईओ), बीएसए, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और राज्य परियोजना कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत हैं। शिक्षकों की कमी से परिषदीय स्कूल जूझ रहे हैं।  प्रदेश भर में 1.34 लाख परिषदीय स्कूलों में 4.52 लाख शिक्ष

आखिर मां के साथ सो रही बच्ची की हत्या क्यों और किसने किया,पुलिस उधेड़ बुन में जुटी

Image
हंडिया थाना क्षेत्र के मंदर गांव में मां के साथ चारपाई पर सो रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची का शव 200 मीटर दूर झाडि़यों में मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने रात में ही पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। मौते के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मंदर गांव निवासी महेंद्र मुसहर मजदूरी करता है। बीतारात वह गेहूं की मड़ाई करने पास के गांव में गया था। घर में उसकी पत्नी रानी अपनी डेढ़ साल की बेटी रंजना को लेकर रात में चारपाई पर सोयी थी। रात में ग्यारह से बारह बजे के बीच उसकी नींद खुली तो बेटी चारपाई पर नहीं थी। इसके बाद वह खोजबीन में लग गई। काफी देर बाद भी बच्ची का पता नहीं चलने पर उसने पास के गांव में मड़ाई करने गए और अपने पति को जानकारी दी। पति-पत्नी दोनों टॉर्च लेकर खोजबीन में जुट गए। काफी देर तक खोजबीन के बाद करीब 200 मीटर दूर एक गड्ढे में झाड़ियों के बीच बच्ची का शव देख दोनों चीखने चिल्लाने लगे। गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी पाकर एसीपी हंडिया पंकज

पुरुष और महिला पुलिस कर्मी एक कमरे में मृत पाये गए, विभाग में हड़कंप

Image
प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र में मिनहाजपुर में एक कमरे में महिला और पुरुष सिपाही (दोनो पुलिसकर्मी) मृत पड़े मिले। सिपाही राजेश वैष्णव 25 मूल रूप से मथुरा का रहने वाला था और प्रयागराज में शहर कोतवाली एसीपी के कार्यालय में पिछले दो साल से तैनात था।  वहीं महिला सिपाही प्रिया तिवारी 23 संगम पर्यटन थाने में तैनात थी और वह मूल रूप से कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली थी। राजेश फांसी के फंदे पर लटका मिला जबकि प्रिया बिस्तर पर मृत पड़ी मिली। मामले में दो तरह की आशंका जताई जा रही है। पहली आशंका यह है कि दोनों ने सुसाइड किया और दूसरी आशंका हत्या के बाद खुदकुशी की भी है।

पीयू में न तो उड़ाका दल न नोडल केंद्र बने और सेमेस्टर की परीक्षा शुरू

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक न तो उड़ाका दल का गठन किया गया है और न उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराने के लिए संकलन केंद्र (नोडल केंद्र) बनाए गए हैं। जिलेवार एडेड काॅलेजों को नोडल केंद्र बनाया जाना है। परीक्षा की निगरानी के लिए गाजीपुर और जौनपुर में उड़ाका दल की दो-दो टीमों का गठन किया जाता था। इसके अलावा विश्वविद्यालय का केंद्रीय उड़ाका दल भी परीक्षा की निगरानी करता है। इस बार सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू करा दी गई हैं लेकिन अभी तक परीक्षा संचालन समिति ने उड़ाका दल का गठन ही नहीं किया है। संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं एक साथ हो रही हैं। गाजीपुर और जौनपुर के 573 महाविद्यालयों की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू हो गई हैं, जो 14 मई तक चलेंगी। इसके लिए कुल 355 केंद्र बनाएं गए हैं। गाजीपुर में 198, जौनपुर में 156 केंद्र और प्रयागराज के एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।