एक सप्ताह के अंदर राहत सहायता राशि किसानों को प्रदान कर दिया जाये - सीएम योगी आदित्य नाथ
जौनपुर में ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों एवं दैवी आपदा में मरने वालो के आंसू पोछे सीएम जौनपुर । विगत 12/13 मार्च की रात्रि में आंधी तुफान एवं ओलावृष्टि से हुई किसानों की भारी क्षति तथा दैवी आपदा के चपेट में आने से जिले में मरने वालों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके आंसू पोछने के लिए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज अचानक जौनपुर आये और मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर स्थित करंजाकला ब्लाक मुख्यालय पर जनपद के 51 ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को सहायता राशि प्रदान किया। साथ ही इस दैवी आपदा में मरने वाले तीन मृतकों के परिजनों को चार - चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि प्रदेश की सरकार इस दैवी आपदा में किसानों के साथ खड़ी है ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को एक सप्ताह के अंदर राहत सहायता राशि प्रदान कर दिया जायेगा इस आशय का निर्देश प्रदेश के सभी जिलाधिकारीयो को दे दिया गया है। इसका सर्वे करा कर पात्र किसानों के घर राहत सहायता राशि पहुंचा दिया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ब