Posts

Showing posts from September 25, 2021

आइए जानते है ये बैंक चेक बुक एक अक्टूबर से क्यों बदलने जा रही है

Image
बैकों की कार्यप्रणाली अब नए सिरे से बदलने जा रही है, एटीएम कार्ड पूरी तरह से चिप फार्मेट में होने के बाद अब नंबर चेकबुक का है। नए सुरक्षा के साथ चेक बुक को पूरी तरह से अब बदला जा रहा है। कई बैंकों में पूर्व में ही बदलाव हो गए हैं तो दूसरी ओर कुछ बैंकों में चेक बुक को बदलने और नए सिरे से करने की तैयारी की जा रही है। चेक बुक को लेकर अब बैंक अपने ग्राहकों से इसे बदलवाने की भी अपील कर रहे हैं क्‍योंकि यह अब अमान्‍य हो जाएगा तो ग्राहक को ही समस्‍या झेलनी पड़ेगी। बैंकोंं ने बताया कि चार माध्यमों से ग्राहक नई चेकबुक प्राप्त कर सकते हैं।  नई चेकबुक की समस्या होने पर काल सेंटर से भी मदद ले सकते हैं। ओरियंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) की चेकबुक एक अक्‍टूबर से अमान्य हो जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अपने ग्राहकों को ईमेल और मैसेज के माध्यम से नए चेक बुक प्राप्त करने के लिए आग्रह कर रहा है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि नए आइएफएससी और एमआइसीआर के जरिए वो पीएनबी की शाखाओं से चेक बुक बदल सकते हैं। ग्राहक नए चेकबुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, पीएनबी

पंडित जी का एकात्म मानव दर्शन मिनिमम गवर्नमेंट,मैक्सिमम गवर्नेंस के अनुरूप था : प्रो. त्रिलोचन शर्मा

Image
राजनीति में पंडित जी के विचार आज भी प्रासंगिक : कुलपति प्रो निर्मला एस.मौर्य जौनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने "पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के राजनीतिक चिंतन: एक विमर्श" विषय पर एक ई- संगोष्ठे का आयोजन किया।  कार्यक्रम में एकात्म मानव दर्शन शोध संस्थान एवं विकास प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के सह समन्वयक प्रोफेसर (डॉ) त्रिलोचन शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का एकात्म मानव दर्शन "मिनिमम गवर्मेंट- मैक्सिमम गवर्नेंस" की भावना के अनुरूप है। व्यवस्था वही अच्छी होती है जो कम से कम शासन करे। राज्य सत्ता को धर्म सत्ता के अनुकूल होना चाहिए। पंडित जी के विचार में धर्म पंथ नहीं है, धर्म का अर्थ सदाचार से है। पंडित जी भारतीय राजनीति पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि भारत की राजनीति पश्चिम की राजनीति से अलग है क्योंकि भारत की संस्कृति पश्चिम की संस्कृति से मेल नहीं खाती है राजनीति के केंद्र बिंदु में सदैव मनुष्य का निर्माण होना चाहिए और राजनीतिक व्यक्ति को मर्यादा अनुक

पर्यावरणीय शिक्षा में स्वास्थ्य चुनौती पर सेमिनार,विशेषज्ञो ने जानें क्या दी जानकारियां

Image
जौनपुर । श्रीशवासुदेव प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, गुतवन जौनपुर में एक दिवसीय सेमिनार पर्यावरणीय शिक्षा एवं आधुनिक परिवेश में स्वास्थ्य एक चुनौती विषय पर आयोजित की गई जिसमें प्रशिक्षु छात्रा अध्यापक एवं छात्र अध्यापिका ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर समर बहादुर सिंह प्राचार्य तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अजय दुबे एसोसिएट प्रोफेसर B.Ed विभाग रहे। मुख्य अतिथि डॉ समर बहादुर सिंह ने मानव की धन लिप्सा एवं गोगाजी प्रवृत्ति को पर्यावरण असंतुलन एवं खराब स्वास्थ्य का जिम्मेदार बताया डॉक्टर अजय दुबे जी ने वसुधा के प्रति अपनापन sense of belonging पर जोर देने की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विभा सिंह ने की,डॉक्टर सुशील सिंह डॉक्टर अखिलेश सिंह विजय राज मौर्य संप्रति बीएड एवं बीटीसी विभाग ने अपने अपने विचार व्यक्त किए अतिथियों का आभार संस्था के निर्देशक संजीव कुमार सिंह ने किया

आइए जानते है 02 अक्टूबर को क्या कार्यक्रम है और कैसे मनाया जायेगा

Image
जौनपुर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 02 अक्टूबर-2021 को महात्मा गांधी जयंती समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि प्रातः 6.00 बजे से 7.00 बजे तक प्रभात फेरी, प्रातः 8.00 बजे से समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय/ध्वज फहराया जाए/महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जाए। प्रातः 9.00 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में 05 किलोमीटर स्टेडियम के अंदर धीमी गति से साइकिल रेस, 10.00 से 12.00 बजे तक जिला कारागार में खेलकूद एवं कैदियों को फल आदि वितरण तदोपरांत महात्मा गांधी जी एवं मध्य निषेध पर विचार गोष्ठी एवं 1.00 बजे कवि सम्मेलन  का आयोजन किया जाएगा  प्रातः 9.00 से 11.00 बजे तक मोहल्ला मलिन बस्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम/स्वास्थ्य शिविर तथा पूर्व से ही सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रुप से साफ-सफाई व  का चूने का छिड़काव कराए जाने के निर्देश दिए गए।इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिभुवन सिंह, जिला सूचना

महंत नरेन्द्र गिरी की मौत का तार कहीं जौनपुर से तो नहीं जुड़ा है ?

Image
जौनपुर। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं बाघंबरी मठ के महंत नरेन्द्र गिरी के मौत का तार जनपद जौनपुर से जुड़ने की चर्चायें अब होने लगी है। चर्चा है कि महंत नरेन्द्र गिरी के सेवादार रहे जनपद जौनपुर के थाना खुटहन क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर निवासी अभिषेक मिश्रा महंत की घटना के बाद से यहां जनपद से गायब भी है। जिसके कारण आशंकाओ को बल मिलता नजर आ रहा है।  यहां बता दे कि अभिषेक मिश्रा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन महंत नरेन्द्र गिरी की सेवादारी शुरू करने के बाद उनके पास करोड़ो की सम्पत्ति बन गयी मकान आलीशान तो गाड़ी बंगला आदि सब कुछ के साथ असलहे भी आ गये थे। आस पास के गांवो में चर्चा शुरू हो गयी है कि अभिषेक लोंगो से यह भी कहते थे कि जल्द ही मठ पर उनका अधिकार हो सकता है। सच क्या है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।  घटना के बाद एक टीवी चैनल ने अभिषेक मिश्रा के अकूत सम्पत्ति पर सवाल खड़ा किया है और आशंका भी जताया है अगर चैनल की बात सच निकली तो महंत के मौत का तार जौनपुर से जुड़  सकता है। हलांकि देश की लगभग हर एक बड़ी घटना से जनपद जौनपुर का तार जुड़ा रहा है और अब महंत नरेन्द्

जो काम पिछले 40 -50 सालो में नहीं हुआ भाजपा ने साढ़े चार साल में कर दिया - राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री तथा जौनपुर सदर विधानसभा के विधायक गिरीश चन्द यादव ने सरकार के साढ़े चार साल पर अपने विधानसभा में कराये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि विगत 40 से 50 सालों में जितने विकास के कार्य नहीं हो सके थे। भाजपा के साढ़े चार साल के शासन काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सहयोग एवं प्रयासो से विकास की गंगा जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में बही है। भाजपा की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समान रूप से सबका विकास करने का काम किया है।  विकास कार्य को बताते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करते समय इसके निर्माण हेतु सपा सरकार ने 135 करोड़ रूपये अवमुक्त किया था। इसके बाद भाजपा सरकार के शासन काल में इसके निर्माण हेतु 300 करोड़ रूपये दिये गये है। वर्तमान बजट में फिर सरकार 80 करोड़ रूपये देने जा रही है। इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 12 करोड़ रूपये स्वीकृत हुआ है। राज्यमंत्री ने बताया इसका जल्द ही लोकार्पण प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज में डाक्टर नियुक्त हो चुके है 100 सीटो पर जल्द ही प्रवेश

विभागीय पीड़ा को लेकर सीएम को पत्र लिखने के जुर्म में जौनपुर मूल का सिपाही हुआ सस्पेंड

Image
सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पुलिस विभाग में जौनपुर मूल के एक सिपाही को भारी पड़ गया। बलिया के पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनहीनता और समाज में असंतोष की भावना भड़काने आदि के आरोप में सिपाही को बर्खास्त कर दिया है। कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। सिपाही वर्तमान में बलिया पुलिस लाइन में तैनात था। सिपाही जौनपुर के सराय ख्वाजा का रहने वाला है। सिपाही रवि यादव अपनी गतिविधियों को लेकर काफी चर्चित था। इससे पहले भी सपा कार्यालय पर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने में निलंबित हुआ था। बाद में उसे बहाल कर दिया दिया गया था। बताया जा रहा कि सिपाही रवि यादव ने सीएम को एक पत्र भेजा था। पत्र में वेतन भत्ते आदि बढ़ाने के संबंध में लिखा था। पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने, आठ घंटे से अधिक ड्यूटी न कराने, उच्चाधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी आदि को लेकर सोशल मीडिया पर असंतोष की भावना उत्पन्न करने वाली पोस्ट की थी। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात जौनपुर के सराय ख्वाजा निवासी सिपाही रवि यादव को बर्खास्त

सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित, पूर्वांचल के अभ्यर्थियों ने जानें कैसे लहराया परचम

Image
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। कामयाब अभ्यर्थियों में पूर्वांचल के वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, मऊ, मिर्जापुर, गाजीपुर और भदोही, आजमगढ़ के दस अभ्यर्थी शामिल हैं। परिणाम आने के बाद से ही बधाइयों का तांता लग गया है। सफलता का परचम लहराने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर कड़ी मेहनत और गुरुजनों तथा माता-पिता के सहयोग के कारण उनको सफलता हासिल हुई है।  वाराणसी : मेहनत और लगन से किया हुआ काम कभी जाया नहीं जाता। सफलताएं जरूर मिलती हैं। यह कहना है सिविल सेवा में 346वां रैंक लाने वाले बनारस रेल इंजन कारखाना परिसर निवासी सौरभ यादव का। धैर्य और मानसिक संतुलन बनाकर लक्ष्य की ओर अग्रसर रहते हुए सफलता प्राप्त करने वाले सौरभ यादव ने कहा कि जब तक लक्ष्य को प्राप्त न कर लें, तब तक उम्मीद और हिम्मत न छोड़े।  आईआईटी रूड़की से बीटेक करने वाले सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर और अंबाला में हुई है। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में तो प्री में बाहर हो गया, दूसरी बार मेंस में नहीं पहुंच पाया। अपनी गलतियों से सीखा और

पहले तीनों बहनो का मिला कंकाल बाद में मां की पेड़ से लटकती मिली लाश,क्षेत्र में सनसनी

Image
मिर्जापुर के हर्रा जंगल में तीन लड़कियों के कंकाल मिलने के बाद लड़कियों के मां की पेड़ से लटकती लाश मिलने पर सनसनी फैल गयी है। विगत एक महीने से लापता हालिया क्षेत्र के हर्रा जंगल में मिले कंकाल तीन सगी बहनों बताए जा रहे हैं। जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामले के बारे में जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से लड़कियों की पहचान कर लिया था। जिसके बाद अब दो दिन बाद उनकी सौतेली मां का शव भी पेड़ से लटका मिला है। शुक्रवार को मतवार चौकी के रईया बांध के जंगल में मुन्ना पाल भेड़ चरा रहा था। बदबू आने पर उसने आसपास नजर दौड़ाई तो उसे 20 फीट ऊंचाई पर पेड़ से लटका महिला का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी। मिले 3 सगी बहनों के कंकाल उधर, सूचना पर हलिया थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गायब चल रही सीमा के भाई रमाकांत को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। महिला की साड़ी, चप्पल और टूटे मोबाइल से रामकांत ने शव की पहचान अपनी बहन सीमा के रूप में की। दरअसल, मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा के जंगल में 3 सगी बहनों के कंकाल मिले थे। शवों की शिनाख्त बेलगंवा गांव निवास