Posts

Showing posts from August 31, 2022

हाईकोर्ट ने 18 ओबीसी जातीयों को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने की सभी अधिसूचनाएं किया रद्द, पढ़े फैसला

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में 18 ओबीसी जातियों को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए अब तक जारी सभी अधिसूचनाएं रद कर दी हैं। कोर्ट ने अपने आदेश में सरकारों के कामकाज को लेकर तल्ख टिप्पणी भी की है। कहा कि संवैधानिक अधिकार न होने के बावजूद यूपी में राजनीतिक लाभ के लिए बार-बार अनुसूचित जातियों की सूची में फेरबदल किया जा रहा था।अनुसूचित वर्ग की सूची में बदलाव का अधिकार केवल देश की संसद को हाईकोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 341 के तहत अनुसूचित वर्ग की सूची में बदलाव का अधिकार केवल देश की संसद को है। केंद्र व राज्य सरकारों को इस सूची में बदलाव का कोई अधिकार संविधान ने नहीं दिया है। एक खास बात यह भी कि राज्य सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यह कहा कि उसके पास यह अधिसूचना जारी रखने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है। सरकार की ओर से प्रस्तुत इस दलील के आधार पर ही कोर्ट ने याचिकाएं मंज़ूर कर लीं। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल एवं न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने गोरखपुर की डा. भीमराव अंबेडकर ग्रंथालय एवं जन कल्याण समिति की दो जनहित

कस्टम अधिकारियों ने 34 लाख रुपए का पकड़ा सोना, प्राइवेट पार्ट में छिपा कर लाया जा रहा था

Image
एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला पकड़ा गया है। शारजाह से वाराणसी आई फ्लाइट से एक यात्री के कब्जे से लिक्विड फोरम में सोना पकड़ा गया है। यात्री ने यह सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था। कस्टम अधिकारियों की ओर से जब्त किए गए सोने का वजन 671.900  ग्राम है। इसकी बाजार कीमत करीब 34 लाख 46 हजार 847 रुपये बताई जा रही है। यात्री की पहचान बुलंदशहर के गुलाओठी निवासी अकरम के रूप में हुई है। अजीब तरह से चलने के कारण उस यात्री पर शक हुआ। इसके बाद चेकिंग हुई तो अधिकारी हैरान रह गए।   कस्टम अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम शारजाह से यात्री ने सोने को लिक्विड फोरम में केमिकल के साथ मिलाकर छोटे-छोटे केप्सूल बना लिए थे। इन कैप्सूल को शरीर के प्राइवेट पार्ट में छिपा दिए थे। यात्री की अजब चाल देखने के बाद शक हुआ। इसके बाद यात्री को बुलाकर पूछताछ की तो उसने कुछ भी नहीं बताया। शक के आधार पर  इलेक्ट्रॉनिक स्कैनर से गुजारा गया तो शरीर में धातु नजर आई।  स्कैनर में रिकॉर्ड हुए धातु के फोटोग्राफ दिखाकर यात्री को कैप्सूल निकालने के लिए कहा। स्कैनर के फोटो ग्राफ से

हाईकोर्ट ने आठ जजों का किया है तबादला अधिसूचना जारी

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आठ जिला जजों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही चार भूमि अर्जन, पुनर्वास के पीठासीन अधिकारी, पांच प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण केएक पीठासीन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकरण लखनऊ के चेयरमैन और एक सदस्य को जिला जज नियुक्त किया गया है। भूमि अर्जन, पुनर्वास अधिकरण के दो पीठासीन अधिकारियों को कॉमर्शियल कोर्ट का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्थानांतरित होने वालों में फतेहपुर के जिला जज संतोष कुमार राय को इलाहाबाद का जिला जज, बस्ती के जिला जज विनोद कुमार को बरेली का जिला जज, सहारनपुर के जिला जज अश्वनी कुमार त्रिपाठी को फर्रुखाबाद का, एटा के जिला जज संदीप जैन को कानुपर नगर का जिला जज, उन्नाव के जिला जज हरवीर सिंह को फिरोजाबाद का जिला जज, बंदायू के जिला जज जफर अहमद को झांसी का जिला जज, संभल के जिला जज भानु देव शर्मा को शाहजहांपुर, प्रतापगढ़ के जिला जज संजय शंकर पांडेय को लखनऊ का जिला जज बनाया गया है। इसके अलावा कन्नौज के मोटर दुर्घटना दावा अध

लापरवाही पूर्ण कार्यशैली पर जिम्मेदारो को प्रमुख सचिव ने लगाई फटकार,जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जनपद के विकास कार्यो का सच जानने जौनपुर दौरे पर आए प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन, उ०प्र० शासन के० रविन्द्र नायक ने प्रशासनिक टीम के साथ आज गुरुवार को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया एवं आज भी निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण में पाया कि 14 नालो को जोड़ने वाले ट्रीटमेंट प्लांट से अभी तक सिर्फ 01 नाले को जोड़ा गया है।प्रमुख सचिव इस लापरवाही पूर्ण कार्यशैली पर अधिकारियों को फटकार लगायी और निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में शेष नालो को 01 महीने के अंदर जोड़ कर के पूरी क्षमता के साथ चलाया जाये। अगले निरीक्षण के समय यही स्थिति नजर आई तो परिणाम ठीक नहीं होगा। प्रमुख सचिव ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि पानी की जांच करा ले ताकि पानी का उपयोग फलों, सब्जियों के उगाने में किया जा सके। इसके पश्चात प्रमुख सचिव का काफिला  मेडिकल कालेज निरीक्षण के लिए पहुंचा निरीक्षण के दौरान ऐकडेमिक, एडमिनिस्ट्रेशन भवन के विभिन्न कक्षो, लैब का विस्तार आदि का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नि

जीवन के अन्तिम समय तक गरीबो किसानो और नौजवानो के लिए संघर्ष रत रहे डाॅ केपी यादव- लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर केपी यादव  की प्रथम पुण्यतिथि सपा जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर केपी यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने उनके संघर्ष और योगदानों को याद किया। बुधवार को सपा जिला कार्यालय में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा डॉक्टर केपी यादव आजीवन गरीबों, किसानों और नौजवानों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने सभी के साथ समानता का व्यवहार किया। डॉक्टर केपी यादव के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात मल्हनी विधानसभा से विधायक लकी यादव सपा ने कहा डॉक्टर केपी यादव सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समाजवाद से प्रेरित होकर प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। समाज के गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, वंचित और जरूरतमंद लोगों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर यूनिवर्सिटी कैम्पस  तक लड़ी। राजनीतिक आदर्शों व मूल्यों से कभी कोई समझौता नहीं किया। क्षेत्र व प्रदेश के हर जाति और वर्ग के विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। वह अपनी मेहनत और सोच के धनी थे। पिछ

बगैर पंजीकरण के चल रहे अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ होगी कार्रवाई - सीएमओ

Image
जौनपुर। जनपद में बिना पंजीकरण के चल रहे निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई होगी। इनका संचालन रोकने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। साथ ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर तहसील स्तरीय डाक्टरों की टीम भी बनाई गई है। इस टीम का उपजिलाधिकारी (एसडीएम) तथा पुलिस प्रशासन सहयोग कर रहे हैं। टीम पर आवंटित तहसीलों में निजी अस्पतालों/डायग्नोस्टिक सेंटरों की जांच करने की जिम्मेदारी है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जांच में अवैध संचालन करते पाए जाने पर टीम ही संबंधित अस्पताल के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति में बिना पंजीकरण के निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन नहीं होने देगा। उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल/डायग्नोस्टिक सेंटर चलवाने या नवीनीकरण करवाने के लिए बायोमेडिकल वेस्ट का प्रमाणपत्र जरूरी है। पोल्यूशन बोर्ड का सर्टिफिकेट, अग्निशमन प्रमाणपत्र तथा मानव संसाधन के लिए शपथपत्र भी साथ में लगाना पड़ता है।

सड़क दुर्घटना में शिक्षक सहित एक छात्रा की मौत, तेज रफ्तार पिकप ने रौंदा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित सीहीपुर में पिकप ने दो छात्राओ सहित एक शिक्षक को रौंद दिया जिसके कारण शिक्षक सहित एक छात्रा की मौत हो गई है।जबकि गम्भीर रूप से घायल दूसरी छात्रा एक प्राइवेट अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाई तक खुद को सीमित रखा है। दुर्घटना को अंजाम देने के पश्चात पिकप मय चालक के फरार होने में सफल रहा है। मिली खबर के अनुसार सीहीपुर गांव के निवासी रमा शंकर यादव की 13 वर्षिया पुत्री मीरा यादव गांव के एक दूसरी छात्रा संग सुबह आठ बजे के आसपास स्कूल जा रही थी। दोनो बच्चियां जैसे ही गांव से निकल कर सड़क पर आयी तेज गति से आ रही पिकप ने दोंनो को रौंद दिया। घटनास्थल पर मौजूद शिक्षक सूरज यादव ने दुर्घटना कर भाग रहे पिकप को रोकने का प्रयास किया तो पिकप ने 40 वर्षीय सूरज यादव को भी रौदती निकल गयी। परिणाम स्वरूप सूरज भी इस दुर्घटना का शिकार हो गया उपचार के दौरान शिक्षक की भी मौत हो गयी।  दुर्घटना करने के बाद पिकप तेज रफ्तार के साथ निकल गई किसी ने रोकने का साहस नहीं किया। घटना की खबर

सरकारी मेडिकल कॉलेजो में 10 हजार डाक्टरों और कर्मचारियों की होगी भर्ती, कैबिनेट से मिली मंजूरी

Image
उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों, चिकित्सा संस्थानों व सुपर स्पेशियलिटी संस्थानों में जल्द 10 हजार डाक्टरों व कर्मियों की और भर्ती की जाएगी। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) के मानकों के अनुसार स्नातक (UG), परास्नातक (PG) व सुपर स्पेशियलिटी कोर्सेज चलाने के लिए पद सृजित किए जाने को मंगलवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। फिलहाल इन पदों पर भर्ती होने के बाद हर साल करीब 921 करोड़ रुपये का व्ययभार सरकार पर पड़ेगा। वहीं वर्ष 2021 में सृजित किए गए डाक्टरों व कर्मियों के 47,127 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इस तरह अब कुल 57,127 पदों पर भर्ती होगी। महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा श्रुति सिंह की अध्यक्षता में एनएमसी के मानकों के अनुसार डाक्टर व कर्मियों की भर्ती करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था। राजकीय मेडिकल कालेजों व स्वशासी राज्य मेडिकल कालेजों में पीजी कोर्सेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में यूजी, पीजी तथा सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए एनएमसी के मानकों के अनुसार पद सृजित किए जा रहे हैं। यह पद मेडिकल कोर्सेज