पुलिस ने दीपक हत्याकांड का खोलाराज, प्रेमी प्रेमिका निकले हत्यारे, भेजे गये जेल
जौनपुर। थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित समोपुर कला गांव के युवक दीपक यादव की हत्या के राज का खुलासा करते हुए जफराबाद की पुलिस ने हत्यारे प्रेमी और प्रेमिका को घटना के तीसरे दिन आज गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है पुलिस के अनुसार प्रेमिका प्रीती उर्फ प्रिया यादव का दीपक के साथ ही उसके दोस्त से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। दीपक प्रेमिका को मुंबई भाग चलने के लिए दबाव बना रहा था और यही उसकी हत्या का कारण बन गया। दोनों ने साजिश रचकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दिया था। मिली खबर के अनुसार दीपक यादव का गत बुधवार की सुबह गांव से कुछ दूर स्थित नदी के किनारे एक के वृक्ष के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। दीपक की मां गुलाबी देवी की तहरीर पर संदेह के आधार पर पुलिस ने उसके मित्र इंद्रजीत व प्रेमिका प्रीति यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पूंछताछ के दौरान दोनों ने पहले तो पुलिस को भ्रमित करने की पूरी कोशिश की। पहले इंद्रजीत निषाद ने कहा कि दीपक मंगलवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसी द...