केन्द्र और प्रदेश की सरकारो द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के विकास का दावा हवा-हवाई, आज भी मूल भूत समस्यायें है बरकरार- सुकन्या कुशवाहा
जौनपुर सांसद बाबूसिंह कुशवाहा की पत्नी सुकन्या कुशवाहा जौनपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव जीतने के बाद अब जनता से मिलकर जता रही है आभार, देख रही है समस्यायें जौनपुर। जनपद के जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा की अनुपस्थित में उनकी पत्नी श्रीमती सुकन्या कुशवाहा जौनपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलकर आभार कार्यक्रम चला रही है और क्षेत्र की समस्याओ से रूबरू होने के साथ उसके निस्तारण का भी प्रयास करती नजर आ रही है। आज 19 जुलाई को उन्होने अपना कार्यक्रम शाहगंज विधान सभा क्षेत्र सहित सदर विधान सभा के ग्रामीण इलाको में लगाया था। श्रीमती सुकन्या कुशवाहा जौनपुर सदर विधान सभा क्षेत्र स्थित ग्राम सभा गोरारी में पहुंचकर जन मानस से मिलकर उनकी समस्याओ को जाना साथ चुनाव में मिली सफलता के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया और कहा कि जनता ने जिस तरह हमारे परिवार पर भरोसा जताया है हमारा परिवार उसी तरह जनता के साथ चट्टान की तरह पूरे समय तक खड़ा नजर आयेगा। इसके अलांवा श्रीमती कुशवाहा शाहगंज विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र राम नगर और बसरफाबाद में जन सभा को संबोधित...