नोडल अधिकारी की समीक्षा बैठक में विकास के कागजी आंकड़े हुए प्रस्तुत
जौनपुर। सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों तथा कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई । नोडल अधिकारी द्वारा विद्युत विभाग, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, कृषि, परिवहन, जल निगम, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय आदि की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गए तथा कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति समय से करें। उन्होंने भूमि विवाद के मामलों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराने के निर्देश देते हुए कहा कि चकबंदी के पुराने मामलों का निस्तारण भी शीघ्र कराया जाए। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने नहरों में पानी टेल तक पहुंचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि नहरों की सफाई का सत्यापन एक माह के अंदर कमेटी के द्वारा कराया जाए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 136 नई सड़कों का निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है जिसमें से 5