लोकसभा चुनाव के तैयारियों की हुई समीक्षा,शोसल मीडिया पर रखें नजर,गुण्डो के खिलाफ हो कार्यवाई - डीएम जौनपुर
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियो के सम्बंध में समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम और पी.डी. जयकेश त्रिपाठी को निर्देशित किया कि योजना बनाकर मतदान कर्मियों सहित मास्टर ट्रेनरों को अच्छे से प्रशिक्षण दिलाएं। रवानगी और डिस्पैच स्थल से सम्बंधित तैयारी कर लेने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था,टेंट,बैरिकेडिंग आदि की समीक्षा करते हुए नामांकन कक्ष में आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा