Posts

Showing posts from June 14, 2021

हिन्दी पत्रकारिता के प्रवर्तक पं.युगल किशोर शुक्ल का पहला स्मारक देश में बनने जा रहा है

Image
भारतीय जन संचार संस्थान का पुस्तकालय अब पं. युगल किशोर शुक्ल ग्रंथालय एवं ज्ञान संसाधन केंद्र के नाम से जाना जाएगा। हिंदी पत्रकारिता के प्रवर्तक पं. युगल किशोर शुक्ल के नाम पर यह देश का पहला स्मारक होगा। पुस्तकालय के नामकरण के अवसर पर आईआईएमसी द्वारा 17 जून को "हिंदी पत्रकारिता की प्रथम प्रतिज्ञा: हिंदुस्तानियों के हित के हेत" विषय पर एक विशेष विमर्श का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे।  आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि इस वेबिनार में दैनिक जागरण (दिल्ली-एनसीआर) के संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे तथा पद्मश्री से अलंकृत वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ताओं के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की निदेशक डॉ. सोनाली नरगुंदे, पांडिचेरी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सी. जय शंकर बाबु, कोलकाता प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्नेहाशीष सुर एवं आईआईएमसी, ढेंकनाल केंद्र के निदेशक प्रो. मृणा

देश के आवाम की आस्था के साथ भाजपा ने किया है ठगी - सत्यवीर सिंह

Image
जौनपुर। यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने अयोध्या में भागवान राम के नाम पर चढ़ावा को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश के करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति  के चलते भगवान  श्री राम के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया। उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है। भारतीय जनता पार्टी आस्था के नाम पर करोड़ो लोगो को ठगने का काम करती है उनके आस्था से खिलवाड़ करने वालों को जनता बखूबी समझ चुकी है । सत्य वीर सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोगो ने गली गली घूम कर चंदा मांगा और लोगो ने आस्था के नाम पर बिना पूछे उनको चंदा दिया और ये तक नहीं जानने की कोशिश की किस आप ये पैसा क्यों ले रहे है और ये कहां किस मद में खर्च  किया जायेगा ,आस्था श्री राम जी के प्रति है और उस आस्था के साथ खिलावाड़ नही होना चाहिए । राम मंदिर ट्रस्ट ने जमीन खरीदने के नाम पे  16.5 करोड़ का जो घोटाला किया है उससे  असंख्य लोगों ने गाढ़ी खून-पसीने की कमाई से अपने आस्था के केंद्र राम मंदिर के निर्माण निमित्त योगदान दिया था ,पर ट्रस्ट के इन बेशर्म लुटेरों को आस्था से क्या लेनादेना । इन्

निकट संबंधी प्रमाण पत्र बनवाने में शिक्षकों के परिजनों को आ रही है काफी दिक्कतें - अरविंद शुक्ल

Image
बीएसए संग बैठक कर शिक्षक नेताओं ने मृतक आश्रित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में बनाई अहम रणनीति जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व  खंड शिक्षाधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में  हुई । जिसमें शिक्षक नेता सगंठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने  पंचायत चुनाव में शहीद हुए शिक्षकों के पाल्यों के मृतक आश्रित नौकरी व  उनके फण्ड, पेंशन सहित देयकों के भुगतान के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  प्रवीण तिवारी  से चर्चा करते हुए बताया कि मृतक आश्रित शिक्षकों के परिजनों को निकट संबंधी प्रमाण पत्र बनाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद शिक्षकों के परिजन तृतीय श्रेणी में नियुक्ति को लेकर सशंकित है, जिसके कारण उनके द्वारा पत्रावली जमा करने में उहापोह की स्थिति बनी हुई है । इस पर वार्ता के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी द्वारा स्पष्ट कहा गया कि मृतक शिक्षको के परिजन किसी प्रकार की शंका न करें । मृतक शिक्षको के ऐसे आश्रित द्वारा जिनकी योग्यता शिक्षक या तृतीय श

नकली और अधो मानक दवाओं पर रोक निहायत जरूरी, व्यवसाय के खिलाफ चलेगा अभियान

Image
जौनपुर। जनपद के अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोगी शाखा रिटेलर्स फोरम ने ऐलान किया है कि वह अवैध दवा व्यवसाय के खिलाफ अभियान चलाएगा। नगर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित गोष्ठी 'जियो और जीने दो'  चर्चा में हिस्सा लेते हुए नगर के फुटकर दवा व्यवसायियों ने इस संबंध में एक स्वर से मांग की। वक्ताओं ने थोक दवा लाइसेंस पर दवाओं की फुटकर  बिक्री करने की बढ़ रही प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए इस अवैध बिजनेस को तत्काल रोके जाने की मांग की।  चर्चा में हिस्सा लेते हुए नगर के प्रमुख दवा व्यवसाई राजेश सिंह साईं ने कहा की अधोमानक और नकली दवाओं के सहारे डिस्काउंट का चारा डाल कर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है। जो इस व्यवसाय की तय मर्यादाओं और मानवीय मूल्यों के विरुद्ध है इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। फुटकर दवा व्यवसाई धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने उद्बबोधन में व्यवसाय की विसंगतियों की बृहद चर्चा की उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है फुटकर दवा व्यवसायी विधि सम्मत और नियमानुसार अपना व्यवसाय चलाएं। हमें दवा में डिस्काउंट की गला काट प्रत

22 बार रक्तदान कर जौनपुर में सर्वाधिक रक्तदान दाता बन गये अतुल

Image
  जौनपुर । जनपद में पीड़ितों एवं जरूरतमंदो को     रक्त देने वाले रक्तदाताओं में एक सर्वे के मुताबिक अतुल सिंह अब तक के सबसे अधिक बार रक्तदान करने वाले पहले युवा रक्तदाता बने है। गौरतलब हो कि कोरोनकाल के शुरुआती दौर से देवदूत वानर सेना नामक गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन बनाकर अतुल ने अपने टीम के साथ जरुरतमन्दो की खून, प्लाज्मा से लेकर अन्य जरूरतों में बड़ी ही मुस्तैदी से मदद की थी और यह अतुल के लिए कोई नया काम नहीं था उनके अनुसार जब से छात्र राजनीति में उन्होंने कदम रखा तब से लेकर अब तक कुल 22 बार रक्तदान उन्होंने स्वयं किया है और जरूरत पड़ने पर मित्र व टीम के अन्य लोगो से भी लगातार रक्तदान कराते रहे है। जनपद जौनपुर से लगायत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी अतुल के समकक्ष शायद ही एकाक रक्तदाता हो। उन्होंने 22वीं बार रक्तदान विगत 20 मार्च को किया था। सबसे अधिक बार रक्तदान कर जनपद के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाले रक्तवीर अतुल सिंह का कहना है कि हमने अपनी पूरी ज़िन्दगी समाजसेवा के तहत लोगो की खिदमत की फक्र में न्योछावर कर दिया है यू तो कभी किसी को आज तक हमने किसी तरह का कोई गम न को

डिजिटल दौर में मीडिया के स्वरूप में दिखा क्रांतिकारी परिवर्तनः प्रो. केजी सुरेश

Image
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि में सात दिवसीय कार्यशाला की हुई शुरुआत जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित प्रकोष्ठ की ओर से 'डिजिटल दौर में मीडिया का बहुआयामी स्वरूप' विषयक सात दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत  सोमवार को हुई। ऑनलाइन आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश  के कुलपति प्रोफेसर केजी सुरेश ने कहा कि डिजिटल की दुनिया में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है। आज चार साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग ऑनलाइन कनेक्ट हो रहे हैं। कल तक जिन बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाता था, उन्हें आज मोबाइल से सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रोफेसर केजी सुरेश ने कोरोना काल से पत्रकारों को निराश न होने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि फिक्की ने मीडिया सेक्टर में 25 प्रतिशत का उछाल आने की संभावना जताई है। प्रोफेसर केजी सुरेश ने वर्तमान दौर में डिजिटल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता का हवाला देते हुए कहा कि आज 28 प्र

प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकारों में आया उबाल,हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी एवं मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग

Image
जौनपुर। जनपद प्रतापगढ़ में शराब माफियाओं के कृत्य का भंडाफोड़ करने पर माफियाओ द्वारा  की गई पत्रकार की हत्या से समूचा मीडिया जगत मर्माहत होने के साथ ही जबरदस्त गुस्से में आ गया है। पत्रकारों की चेतावनी है कि यदि जल्द से जल्द हत्यारों को सलाखों के पीछे न पहुंचाया गया तो पत्रकार समाज सड़क पर आन्दोलन करने को मजबूर हो जायेगा।  यहां बता दे कि टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने विगत दिवस प्रतापगढ़ के शराब माफियाओ के खिलाफ खबर चलाया जिसके बाद माफिया पत्रकार से नाराज हो गये इसकी शिकायत 12 जून को एडीजी प्रयागराज से सुलभ श्रीवास्तव ने करते हुए अपने और परिवार के जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाया था। सुलभ श्रीवास्तव द्वारा सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद ही दूसरे दिन 13 जून को कटरा राॅड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पत्रकार की लाश मिली ऐसे में इतना तो स्पष्ट होता है कि इस हत्याकांड के पीछे शराब माफियाओ के हाथ होने की पूरी संभावना है। पत्रकार के हत्या की खबर आते ही मीडिया जगत से जुड़े लोंगो में शोक छा गया वहीं पर खबर चलाये जाने को लेकर पत्रकार की हत्या को चतुर्थ स्तम्भ पर हमला माना

बहसी किशोर ने तीन साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, अस्पताल में चल रहा है बच्ची का उपचार, एफआईआर दर्ज

Image
प्रदेश के जनपद रायबरेली में दिल को झकझोरने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां  ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की मासूम के साथ किशोर ने रेप की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। खून में लथपथ मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सफाई कर्मी की मासूम बेटी के साथ रेप की घटना घटित हुई। मासूम बालिका के परिवारीजनों के अनुसार बच्ची घर के पास में खेल रही तभी गांव का एक किशोर मासूम को बहला-फुसलाकर अकेले में ले गया और उसने मासूम के साथ रेप की घटना को अंजाम दे डाला । जिसके बारे में मासूम को इल्म ही नही था। परिणाम स्वरूप किशोरी अचेत हो गई और आरोपित किशोर मौके से फरार हो गया। काफी देर बाद जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।  परिजनों ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने खून में लथपथ मासूम को सीएचसी पहुंचाया। मामले में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी केस दर्ज नही किया है़। उधर सीएचसी म

एस आई भर्ती को लेकर यूपी भर्ती बोर्ड की परीक्षा को लेकर नोटिस जारी

Image
  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) भर्ती को लेकर एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिस भर्ती में नॉर्मलाइजेशन को लेकर है. इसमें कहा गया है कि यूपी पुलिस में एसआई (गोपनीय) के 295 पदों, एएसआई (क्लर्क) के 624 और एएसआई (ऑडिटर) के 358 पदों पर भर्ती के लिए 23 मार्च 2021 को भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी. इसमें कहा गया गया था कि लिखित परीक्षा एक दिन एकल पाली में या एक से अधिक पालियों में या एक से अधिक दिन विभिन्न प्रश्न पत्रों के साथ होगी. प्रत्येक पाली में अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे. आवश्यकता पड़ने पर अंकों के प्रासामान्यीकरण यानी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी. अब नोटिस जारी करके यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने साफ किया है कि विभिन्न पालियों के अलग-अलग प्रश्न पत्रों के साथ ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किए जाने पर सुसंगत नियमाली में जहां भी अंक शब्द का प्रयोग किया गया है उसका आशय नॉर्मलाइजेशन अंक होगा. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिस. यूपी पुलिस भर्ती की महत्व

सपने में अर्थी देखना कई दृष्टिकोण से शुभ बता रहे है ज्योतिषाचार्य राजेश शुक्ला,जानें क्या कहता है शास्त्र

Image
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सोते समय हमें जो सपने दिखाई देते हैं, वे हमें भविष्य के बारे में कई तरह के संकेत देते हैं. कई बार सपनों में हम कुछ ऐसी चीजें देख लेते हैं जिससे हमारा मन काफी भयभीत हो जाता है. जबकि कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमें आंतरिक खुशी या तृप्ति प्रदान करते हैं. आमतौर पर हमें सिर्फ वही सपने याद रहते हैं जो बहुत डरावने हों या बहुत सुखद हों. इसके अलावा हमारी जिंदगी से जुड़े सपने में भी कुछ समय तक दिमाग में बसेरा बनाकर रहते हैं. सच्चाई तो यही है कि हम ज्यादातर सपनों को देखने के तुरंत बाद ही भूल जाते हैं. आखिर ये सपने हमें भविष्य की किन परिस्थितियों का संकेत देते हैं. जाने-माने ज्योतिषाचार्य राजेश शुक्ला जी ने टीवी9 भारतवर्ष के साथ खास बातचीत में सपनों के बारे में अहम जानकारियां दीं. सपने में अर्थी देखना माना जाता है शुभ इसी सिलसिले में ज्योतिषाचार्य राजेश शुक्ला ने सपने में दिखने वाली अर्थी के बारे में अहम जानकारी दी. कई लोगों को सोते समय सपने में अर्थी दिखाई देती है तो वे घबरा जाते हैं. लोग सपने में अर्थी दिखने को अशुभ मान लेते हैं, जबकि स्वप्न शास्त्र में सपन