Posts

Showing posts from December 30, 2022

गरीबो को ठंड से बचाने की मुहीम के तहत डीएम मनीष कुमार वर्मा ने वितरित किया कम्बल

Image
जौनपुर। भीषण ठंड से गरीबो को बचाने के लिए अब जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पहल शुरू कर दिया है।आज शुक्रवार को जनपद के विकास खण्ड मड़ियाहूँ क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत जमालपुर में सड़क के किनारे बांस काटकर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब एवं असहाय लोंगो को कम्बल वितरित किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर, तहसीलदार नाम सुधार, थाना प्रभारी रामपुर सहित अन्य उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने समाज सेवी संस्थाओ से भी अपील किया है कि गरीबो की मदत में आगे आयें और उन्हे ठंड से बचाने की भूमिका पर कुछ काम करें।

नये साल का जश्न मनाने वालों के लिए शासन स्तर से कोविड को लेकर जानें क्या जारी हुई एडवाइजरी

Image
नए साल के स्वागत में मनाए जाने वाले जश्न में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। सभी होटल, रिसार्ट व मॉल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां आने वाले लोगों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं। सभी आयोजकों को खुले स्थान पर कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है। पार्टी में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन कराना होगा और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी।होटल संचालकों से कहा गया है कि वे विदेश से लौटे यात्रियों की तत्काल जानकारी दें, ताकि कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराई जा सके। कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग जांच का दायरा बढ़ाएगा। इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम भी बढ़ाई जा रही है। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराने के साथ उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। अभी रोजाना 800 से 1000 लोगों की जांच हो रही है। एक केस मिलने पर 30-40 लोगों की जांच कराई जा रही है। अब अब 50 से 60 लोगों की जांच कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर गिरीश चन्द यादव ने शोक व्यक्त किया

Image
जौनपुर । त्याग, तपस्या और कर्म की मूर्ति, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  जी जैसे महान व्यक्तित्व की जननी माँ हीराबेन जी के असामयिक निधन पर  प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव जी ने शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की माताजी के निधन की खबर से हम सब बहुत मर्माहत है ईश्वर माताजी के पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की संबल प्रदान करें।

शाहगंज मऊ रेल खन्ड के दोहरीकरण के चलते 10 जनवरी तक इन ट्रेनो का रूट रहेगा डायवर्ट

Image
जौनपुर। शाहगंज-मऊ रेल खंड के बीच चल रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण काम के चलते दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें 10 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। आजमगढ़, सरायमीर, खुरासन रोड स्टेशन से यदि किसी को यात्रा करनी है तो ट्रेनों की स्थिति जरूर पता कर लें। फरिहा-सठियांव के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसलिए रेल प्रशासन ने आजमगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाने का आदेश जारी किया है। बलिया-शाहगंज पैसेंजर 7 जनवरी से 10 जनवरी तक, बलिया-शाहगंज पैसेंजर 8 जनवरी से 10 जनवरी तक, शाहगंज पैसेंजर 9 और 10 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा सरयू-यमुना एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 7 जनवरी तक जौनपुर-औडिहार-मऊ होकर चलेगी। इसी तरह लोकमान्य से छपरा तक चलने वाली गोदान एक्सप्रेस 31 दिसंबर और 7 जनवरी को, लोक मान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 6, 8 और 9 जनवरी को जौनपुर-औडिहार-मऊ होकर जायेगी। इसी तरह गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 1 जनवरी से 10 जनवरी तक, छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 9 जनवरी को मऊ, औड़िहार, जौनपुर होकर

मोहम्मद हसन कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबा के निधन पर शोक संवेदना

Image
जौनपुर।मोहम्मद हसन कॉलेज, जौनपुर के प्रांगण में विधानसभा परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की माता हीराबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। इस शोकाकुल अवसर पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अब्दुल कादिर खान,  प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, शशिकांत त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह मुन्ना, गप्पू मौर्य, अमृतलाल, डॉक्टर शाहिद अलीम, मोहम्मद जैस , विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ साथ सभी छात्र उपस्थित रहे l

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को दूसरे सेवा विस्तार का उपहार मिलना तय

Image
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को दूसरा सेवा विस्तार मिलना तय हो गया है। केंद्र सरकार में मिश्रा को सेवा विस्तार देने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। इससे पहले मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को 31 दिसंबर 2022 तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया था।  शासन के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य सचिव के लिए तीन अधिकारियों का पैनल केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को भेजा गया था। लेकिन प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्र ने दुर्गाशंकर मिश्रा को ही सेवा विस्तार देना तय किया है।  मिश्रा को तीन माह से एक वर्ष की अवधि तक सेवा विस्तार मिल सकता है। यह पहला मौका होगा जब मुख्य सचिव को लगातार दूसरी बार सेवा विस्तार मिलेगा। शुक्रवार या शनिवार तक मिश्रा के सेवा विस्तार के आदेश जारी हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री को मातृ शोक, हीराबा का लम्बी बीमारी के बाद निधन

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।' मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, 'हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ।