Posts

Showing posts from August 18, 2024

69000 शिक्षक भर्ती मामला: सीएम योगी बोले- आरक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का न हो नुकसान, नई सूची बनाने के संकेत

Image
69000 शिक्षक भर्ती मामले में सीएम योगी ने रविवार शाम शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार का स्पष्ट मत है कि संविधान द्वारा प्रदत आरक्षण की सुविधा का लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को मिलना ही चाहिए। साथ ही किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। सीएम के इस बयान के बाद इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि सरकार द्वारा नई सूची बनाई जा सकती है।  इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने तेजी से इस पर मंथन शुरू किया है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि अगर विभाग दोबारा सूची बनाता है तो 5000 से 6000 नौकरी कर रहे युवा इससे प्रभावित होंगे। क्योंकि इस मामले में सिंगल बेंच में सरकार की ओर से जनवरी 2022 में आरक्षित वर्ग के 6800 प्रभावित अभ्यर्थियों की सूची दी गई थी। हालांकि बाद में इसे सिंगल बेंच ने इसे भी निरस्त कर दिया था और नई सूची बनाने को कहा था। 1. पांच दिसंबर 2018 को 69000 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया 2. परीक्षा छह जनवरी 2019 को आयोजित की गई, जिसमें 4.10 लाख अभ्यर्थी

मेधावी छात्र छात्राएं हुए सम्मानितसभी धर्म में सबसे पहले शिक्षा की है जरूरत - रागनी सोनकर

Image
जौनपुर। शहर के हिंदी भवन में रविवार को  मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2024 की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कुल 240 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर रागनी सोनकर विधायक  मछलीशहर बतौर मुख्य अतिथि एवं कहकशा खान प्रबंधक अब्दुल अजीज अंसारी पी जी कॉलेज एवम डॉक्टर जावेद अख्तर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता हफ़ीज़ शाह अध्यक्ष माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने की।  सम्मान समारोह की शुरुआत क़ुरआन ए पाक से हसीन जौनपुरी ने किया उसके बाद छोटी बच्ची मनतासा  देश भक्ति गीत  से महफ़िल को मनमुग्ध कर दी। मुख्य अतिथि रागनी सोनकर ने कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है जिस आधार पर इसको शीराज़ ए हिन्द की ख्याती प्राप्त है छात्रों को निरंतर अपने टारगेट पर फ़ोकस करके प्रयास करते रहना चाहिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। वहीँ वसीम शेरवानी ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में कठिन परिश्रम करें जिससे एकदिन सफलता इनका कदम चूमेगी। वक्ता उमेदा हबीब ने कह

तेज रफ्तार का कहर: रोडवेज की बस ने किशोर को कुचला हुई मौत

Image
जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित सिकरारा बाजार के पास जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर रविवार की दोपहर में तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने कुचलकर साइकिल सवार एक किशोर की मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद चालक थोड़ी दूरी पर बस खड़ी कर फरार हो गया। घटना की खबर मिलने पर थानाध्यक्ष सिकरारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्यवाई की है। खबर है कि जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर सड़क के किनारे झोपड़ी डालकर रहने वाले धरिकार बस्ती का किशोर आकाश उर्फ मोटू अपने चचेरे भाई कमलेश के साथ साइकिल से सिकरारा बाजार से दवा लेकर अपने बस्ती की तरफ लौट रहा था तभी बस्ती से महज सौ मीटर पहले गोरखपुर से प्रयागराज जा रही सिविल लाइंस डीपो की रोडवेज बस की चपेट में आ गया। तेज रफ्तार बस के धक्के से आकाश गिरा और उसका सिर पिछले चक्का के नीचे आ गया जबकि कमलेश दूर छिटक कर गिर गया,कमलेश को मामूली चोट लगी जबकि आकाश की मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर मृतक के पिता मायाराम निवासी रैना थाना दक्षिणटोला मऊ ,माँ गेना देवी चाचा पप्पू सहित बस्ती के लोग मौके पर पहुँच गए।सड़क के किना

सब जूनियर बालिका फुटबाल मैच में आजमगढ़ ने जीता दूसरी बार खिताब

Image
जौनपुर।स्टेट सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में आजमगढ़ की टीम को लगातार दूसरी बार खिताब मिला। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में स्थित एकलव्य स्टेडियम में खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में अंतिम दिन खेले गये फाइनल मैच में खिताबी मुकाबला आजमगढ़ मण्डल व वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया।  प्रातःकाल सत्र में भारी बारिश के कारण मैदान में हल्का पानी होने के कारण मैच को गति प्रदान करने में दोनो ही टीमों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एक प्रकार से कहा जाय तो मैच रक्षात्मक खेला गया। बड़े ही संघर्ष के बाद आजमगढ़ की टीम ने 01 गोल कर खिताब पर पुनः कब्जा किया। पिछले वर्ष भी इस प्रतियोगिता में आजमगढ़ की टीम ही विजेता थी। आजमगढ़ के लिए शिजा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 01 गोल किया जिसकी बदौलत आजमगढ़ की टीम विजेता हुई। हार्डलाइन मैच का मुकाबला प्रयागराज व लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया, मैच समाप्ति के उपरान्त कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, मैच बराबरी पर छूटा। निर्णायकों ने मैच का

मृतक अधिवक्ताओ के इन परिजनो को मिली आर्थिक सहायता राशि पांच पांच लाख रुपए

Image
जौनपुर। दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को मुख्य मंत्री द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। उसी के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में सभागार में अपर जिला जज रंजीत कुमार की अध्यक्षता एवं अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह की उपस्थिति में स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रित को सहायता राशि वितरण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस दौरान जनपद के अधिवक्ता के आश्रित प्रभावती देवी पत्नी महेंद्र प्रसाद निवासी राजापुर पोस्ट मैनपुर मडियाहू, शांति देवी पत्नी उमाकांत उपाध्याय निवासी अरुआँ तहसील मछलीशहर गीता मिश्रा पत्नी ज्योति शंकर मिश्रा निवासी सुंदर नगर कॉलोनी उमरपुर जौनपुर, संपत्ति पत्नी कमलेश कुमार निवासी दधौरा पोस्ट आरा तहसील सदर, अखिलेश चंद्र निषाद पिता आशुतोष चंद्र निषाद निवासी जमैथा, स्नेहलता पत्नी नरेंद्र कुमार लाल निवासी कोहड़ा पोस्ट सराय मोहिउद्दीनपुर शाहपुर जौनपुर, रेनू सिंह पत्नी अशोक कुमार सिंह निवासी परियावा पोस्ट काजगांव सदर, गीता सिंह पत्नी राजेंद्र प्

शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के मण्डल संयोजक बनाए गए रविन्द्र प्रसाद

Image
जौनपुर।बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार यादव ने शिक्षक रविन्द्र प्रसाद यादव को वाराणसी मण्डल का संयोजक नियुक्त किया है। नवनियुक्त मण्डल संयोजक रविंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिस विश्वास के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। रविन्द्र प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। संगठन को उंचाई प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। रविन्द्र प्रसाद यादव को मण्डल संयोजक बनाये जाने पर शिक्षक साथी श्रवण कुमार यादव, सतपाल यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, आलोक कुमार चौबे, देवेश कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव सहित तमाम शिक्षको ने बधाई ज्ञापित की है।

जौनपुर की जनता का हम पर बड़ा अहसान है समाज के हितो के लिए हमेसा प्रयासरत रहूंगा - बाबूसिंह कुशवाहा

Image
जौनपुर। शहर विधान सभा क्षेत्र लखनपुर गांव में रविवार 18 अगस्त को अशोक भवन पर मौर्य समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा ने सभी मौर्य समाज के लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी साथियों ने मुझको जौनपुर का सांसद बना कर देश की पंचायत में है इसके लिए हम समाज के सभी साथियों के प्रति आभारी है। उन्होंने आप लोगो ने लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से हमारा साथ दिया उसके लिए सम्मान तो हमको आप लोगो का करना चाहिए लेकिन आप लोगो ने हमारा सम्मान किया इसके लिए भी आप सभी का सदा आभार रहेगा।  लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी से लेकर चुनाव जीतने तक की सभी परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए सांसद बाबूसिंह ने बताया कि चुनाव में आने से पहले हमको प्रदेश की कई लोकसभा सीट जैसे गाजीपुर, फतेहपुर, फूलपुर और जौनपुर से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव सपा की ओर से आया तो हमारे साथी पहले सभी जगहो पर लोगो से बात चीत किए  लेकिन जब जौनपुर के साथियों से बात कर बताया तो हमने जौनपुर से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और जौनपुर की आवाम हमारे विश्वास पर खरी उतरी और हमक

भीषण सड़क दुर्घटना: एक परिवार के सात सदस्यों सहित दस श्रमिको की दर्दनाक मौत 25 गम्भीर रूप से घायल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में रविवार 18 अगस्त को दिन में 12.30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चों समेत 25 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  मिली खबर के अनुसार, गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 35 से अधिक मजदूर पिकअप में गाजियाबाद से अलीगढ़ जनपद की तहसील अतरौली के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे।  दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे के आसपास जैसे ही सलेमपुर थाने के पास पहुंचे तो यहां एक डग्गामार बस ने पिकअप को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 25 से ज्यादा घायलों का जिला अस्पताल और जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दस लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में एक ही परिवार

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना को किसी बड़ी साजिश से इनकार नही किया जा सकता है- जांच एजेन्सी

Image
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के शुक्रवार रात को कानपुर-झांसी रूट पर दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे किसी बड़ी साजिश से इन्कार नहीं किया जा सकता। क्योंकि ठीक एक घंटे पहले करीब डेढ़ बजे यहां से पटना-इंदौर सुपरफास्ट भी गुजरी थी, तब सबकुछ ठीक था। एक घंटे बाद जब साबरमती एक्सप्रेस गुजरी तो वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  सवाल यह उठता है कि आखिर एक घंटे के भीतर ट्रैक पर पटरी का टुकड़ा कहां से आ गया। पास में ही एक क्लंप भी पड़ा था। आशंका है कि इस क्लंप की मदद से पटरी को ट्रैक पर कसा गया था। इसी पर चढ़ने के बाद ट्रेन डिरेल हो गई। फोरेंसिक टीम ने भी जांच के बाद ऐसी ही आशंका जताई है। हादसे की सूचना पर टीम संग मौके पर पहुंचे फोरेंसिक एक्सपर्ट पीके श्रीवास्तव ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार जांच के दौरान घटनास्थल से 80 मीटर दूर एक तीन फीट का पटरी का टुकड़ा और क्लंप मिला है। आशंका है कि ट्रेन को डिरेल करने के लिए पटरी के टुकड़े को क्लंप के जरिये ट्रैक से कस दिया गया था। हालांकि इस संबंध में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार

शिक्षकों का तबादला रोकने के लिए यूपी के 3207 स्कूलों ने की गड़बड़ी,जौनपुर पहले स्थान पर,हुआ जांच का हुक्म,होगी कार्रवाई

Image
यूपी के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कागजों पर छात्रों की संख्या बढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में समायोजित किया जाने का शासनादेश है। ऐसे में समायोजन से बचने के लिए प्रदेश के 3,207 स्कूलों में छात्रों की संख्या को बढ़ाया गया है। सभी जिलों से भेजी गई सूची की जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 30 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनात किया जाता है। ऐसे ही 31 से 60 छात्र पर दो, 61 से 90 छात्र पर तीन, 91 से 120 विद्यार्थी पर चार, 121 से 150 पर पांच और 151 से अधिक छात्र होने पर छह शिक्षक तैनात किए जाते हैं। प्रदेश भर में जिन 3,207 परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में छात्र संख्या में गड़बड़ी उजागर हुई है उनमें 61 छात्र संख्या वाले 1,556 स्कूल, 91 छात्र संख्या वाले 886 विद्यालय,121 छात्र संख्या वाले 490 और 151 छात्र संख्या वाले विद्यालयों की संख्या 275 है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी स्कूल में छात्रों की संख्या 60 है तो दो शिक्षक तैनात हो

बेटी कैसे पढ़ाई करेगी जब उसे पुलिस सुरक्षा के बजाय उस पर ही पुलिसिया कहर होग?पीड़ित को न्याय कब मिलेगा एसपी साहब

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत पुलिस की एक घटना ने मानवता को जहां शर्मसार किया है वहीं पर प्रदेश और देश की सरकार के नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की धज्जियां उड़ती नजर आई है। वाह रे पुलिस बेटी पर छींटाकसी करने वालों का महिमा मंडन किया और शिकायतकर्ता बेटी के पिता और बेटी को थाने ले जा कर पिता की जी भर के पिटाई कर दिया और हवालात में डालते हुए फर्जी मुकदमा भी ठोंक दिया। पीड़ित पिता पुलिस अधीक्षक तक अपने साथ न्याय की गुहार लगाई है लेकिन खबर लिखे जानें तक पीड़ित को उच्चाधिकारियों के स्तर से न्याय नहीं मिला है।  जी हां घटना थाना केराकत की अधीनस्थ चौकी सरकी क्षेत्र की है। अमहित गांव के राजेश पान्डेय की बेटी कालेज में पढ़ने गयी थी। कालेज से अपने छात्रा सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में बसगित गांव के पास कुछ मनबढ़ और दबंग किस्म के युवक बेटियों पर छींटाकसी कर रहे थे। उसी समय राजेश पान्डेय घर से बाजार जा रहे थे।  बेटियों पर छींटाकसी का विरोध किए तो युवक मारपीट पर उतारू हो गए और मारपीट कर लिया। घटना की खबर पीड़ित राजेश पान्डेय ने पुलिस चौकी सरकी को दिया चौकी इंचार्ज धीरेन्