Posts

Showing posts from July 13, 2023

बरसात के दौरान आसमान से गरजी बिजली चपेट में आने से चार महिलाओ की मौत, आधा दर्जन झुलसे, उपचार जारी

Image
जनपद गाजीपुर में गुरुवार 13 जुलाई को बारिश के दौरान आसमान से ऐसी आफत भी बरसी। अलग-अलग क्षेत्रों में देर शाम बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। झुलसे लोगों का उपचार चल रहा है। मिली खबर के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भदेसर निवासी सरिता देवी (48) शाम को खेत से लौट रही थी। अचानक शुरू हुई बारिश से बचने के लिए वह पीपल के पेड़ के नीचे बैठ गई। इसी दौरान तेज आवाज के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से झुलस कर सरिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरेसर थाना क्षेत्र के मांटा गांव और चकदरिया गांव में बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। माटा गांव निवासी रीना राजभर (40) और गीतांजली उर्फ गीता राजभर (45) खेत के तरफ गई थी। मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बचने के लिए वह घर आ रही थी कि तेज आवाज के साथ गिरी बिजली की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चकदरिया गांव निवासी रमिता देवी (40) भी खेत से घर लौटने के दौरान बिजली की चपेट में आने से झ

लुटेरे बदमाश को पुलिस ने मारी पैर में गोली, दो लुटेरे किए गिरफ्तार, तीन जुलाई को हुई लूट का कर दिया खुलासा

Image
जनपद आजमगढ़ स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के बागलखराव पुलिया के पास बृहस्पतिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपियों ने तीन जुलाई को रोडवेज के पास वी-मार्ट के सामने रेडियेंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी के साथ 2.11 लाख रुपये की लूट की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 1.45 लाख रुपये व दो तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार बदमश मेंहनगर थाना क्षेत्र के ठोठिया गांव निवासी दिनेश राम उर्फ कल्लू और महादेव पारा गांव निवासी राजन राम के रूप में की गई। पुलिस की गोली से दिनेश राम उर्फ कल्लू घायल हुआ है। जानकारी मुताबिक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक रेडियन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करते हैं। तीन जुलाई को कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 7.11,011 रुपये इकट्ठा किया और जैसे ही वी मार्ट से समय करी

जौनपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम फ्लॉप शो नजर आया तो दो गुट में विभाजित नजर आयी पार्टी

Image
कांग्रेस के पुराने और खांटी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो की उपेक्षा चट्टी चौराहो पर बनी है चर्चा का बिषय,आखिर जौनपुर के लोग क्यों नहीं पूंछे गए  जौनपुर। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पूरे देश में संघर्ष करते हुए 2024 में केन्द्र की सत्ता पर काबिज होने का सपना भी देख रहा है। ऐसे एक बड़ा सवाल है कि उत्तर प्रदेश जो देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और यहां पर लोकसभा की 80 सीटें भी है। उत्तर प्रदेश को कांग्रेस नेतृत्व कैसे फतह कर पायेगा। जिस प्रदेश का अध्यक्ष ही कांग्रेस को गुटो में विभाजित करने का काम कर रहा हो यह एक बड़ा और गम्भीर सवाल है।  यहां पर एक कार्यक्रम का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताना है कि विगत 09 जुलाई 23 को जनपद जौनपुर मुख्यालय पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम संविधान बचाओ संकल्प सभा का लगा था। इस कार्यक्रम का जनपद जौनपुर के कांग्रेस जनों को किसी भी स्तर से न तो सूचित किया गया नहीं कांग्रेस जन सभा में आ सके थे। सभा में जनपद अयोध्या से लगभग डेढ़ सौ की संख्या में कुछ दलित समाज के लोग जो खुद को बृजलाल खाबरी के करीबी बता रहे थे भाग लिए जनपद जौनपुर के चन्द ने

त्रिलोचन महादेव मंदिर के पास स्थित कुण्ड के जल की जानें आखिर क्या है कहांनी, बारहो मास जल भरा रहता है

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर जौनपुर वाराणसी मार्ग पर उक्त दोनो जनपदो की लगभग सीमा के पास जौनपुर की परिधि में त्रिलोचन बाजार के पूरब भगवान शिव मंदिर के पास एक रहस्यमयी ऐतिहासिक कुंड है। जिसमें हमेशा जल रहता है। इस कुंड का संपर्क अंदर से सई नदी से बताया जाता है जो करीब नौ किमी दूर है। इस कुंड में कहीं से पानी आने का स्रोत नहीं है बावजूद इसके पानी भरा रहता है। कभी सूखता नहीं है। भगवान शिव के हर मंदिर की अपनी कुछ न कुछ कहानी होती है, लेकिन बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से सटे जौनपुर जिले में स्थित त्रिलोचन महादेव की कहानी बड़ी ही रोचक और एतिहासिक भी है। यहां के कुंड का पानी कभी सूखता नहीं है। आश्चर्य की बात तो यह कि इस कुंड में न तो कभी पानी भरा जाता है और न ही पानी आने का कहीं से कोई रास्ता ही बना हुआ है, बावजूद इसके कुंड में हर मौसम सहित भीषण गर्मी की दोपहरी में भी पानी भरा रहता है।  जौनपुर शहर से महज 25 किमी की दूरी पर वाराणसी- लखनऊ एन एच 56 के किनारे वाराणसी जौनपुर के बीच स्थित सीमा के पास स्थित यह शिव मंदिर से लोगों की आस्था का केन्द्र है। सदियों से ब

गम्भीर अपराधो में डेढ़ माह में मिलेगी सजा, डीजीपी ने बनाई योजना,प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को दिया यह शख्त निर्देश

Image
डीजीपी उत्तर प्रदेश विजय कुमार ने जारी एक बयान में कहा है कि दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों में भी पाक्सो (प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस) एक्ट की तर्ज पर एक माह में विवेचना पूरी कर त्वरित गति से सुनवाई सुनिश्चित कराने की योजना आरंभ की गई है। इसके तहत लूट, हत्या, डकैती, दुष्कर्म, अवैध मतांतरण, गोकशी, जातीय तनाव फैलाने जैसे जघन्य अपराधों के आरोपितों को भी ट्रायल आरंभ कराकर एक से डेढ़ माह में सजा सुनिश्चित कराई जाएगी। प्रदेश के सभी पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों निर्देश दिए गए है कि ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर तय समय में सजा कराए जाने के प्रयास अभियान के तहत किए जा रहे हैं। आपरेशन कन्विक्शन के तहत गवाहों को कोर्ट में निर्धारित तारीख में पहुंचाए जाने को लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी एसपी को उन पुलिसकर्मियों को अवकाश प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया है, जिन्हें कोर्ट में गवाही देनी है। ताकि निजी गवाहों के साथ पुलिसकर्मियों की गवाही भी सुनिश्चित हो सके। सूचीबद्ध माफिया के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई

पूर्व सांसद सहित इस विधायक के खिलाफ अधिवक्ता ने एक अपराधिक मामले दर्ज कराया बयान

Image
जौनपुर। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय एमपी एमएलए कोर्ट में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके विधायक पुत्र रमेश सिंह समेत चार के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी व अन्य आरोप लगाते हुए बुधवार को अपना बयान दर्ज कराया। अन्य गवाहों के बयान के लिए कोर्ट ने 10 सितंबर की तिथि मुकर्रर की है। मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज मोहल्ले का है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने लाइन बाजार के हुसेनाबाद निवासी पूर्व सांसद, उनके पुत्र के अलावा शाहगंज निवासी दुर्गेश सिंह व लक्ष्य गुप्ता के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया है। इसमें कहा है कि परिवादी के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जगदीश, महेश, अजय श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव व मोहिनी श्रीवास्तव से प्रापर्टी खरीदी थी। इन मकानों पर नामांतरण में परिवादी के पिता का नाम नगर पालिका में दर्ज हुआ। परिवादी की जमीन के बगल में हरिवंश ने अपने पत्नी इंद्रावती के नाम 2100 वर्ग फीट जमीन बैनामा कराया है। 29 मई 2021 को करीब सात बजे वादी व भाई दयाशंकर ओलंदगंज में अपने कांप्लेक्स पर मौजूद थ