Posts

Showing posts from December 1, 2023

जौनपुर पहुंचते ही राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव पहुंचे खेतासराय मृतको के प्रति व्यक्त किया शोक,एक लाख रुपए की दी सहायता राशि

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित बभनौटी वार्ड के दो युवको की निर्मम हत्या काण्ड की खबर से दुखी प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव अपने भ्रमण कार्यक्रम से जौनपुर आने के तत्काल बाद ही मृतक युवको के परिजनो से मिलने और शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु खेतासराय स्थित बभनौटी वार्ड में मृतको के घर पहुंचे और घटना को लेकर शोक प्रकट किया।  ज्ञात हो कि विगत 28 नवंबर को खेतासराय मे फूलचंद्र प्रजापति के दोनों बच्चो अजय और अंकित की हत्या कर दी गयी थी। घटना के विधानमंडल का सत्र चलने के कारण आज खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव फूलचंद प्रजापति के घर जाकर शोक सवेदना व्यक्त किया और राज्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से परिजनों को एक लाख रुपया कि आर्थिक सहायता प्रदान किया। राज्यमंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि  सरकार कि तरफ से हर सम्भव मदत दिलायी जायेगी। साथ ही वादा भी किया किमुख्यमंत्री राहत कोस से आर्थिक मदत करायी जायेगी। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि इस हत्या कांड में दोषियों को कतई बक्शा नहीं जायेगा उनके खिला

9 दिसम्बर को होने वाली लोक अदालत के लिए प्री ट्रायल बैठक जानें क्या दिया गया निर्देश

Image
 जौनपुर। अपर जिला जज प्रथम नोडल अधिकारी लोक अदालत ने 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी लोक अदालत प्रशासन एवं तहसीलदार व बैंक प्रबंधकगण व अन्य अधिकारियों के साथ की प्री-ट्रायल बैठक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन में आगामी 09 दिसम्बर 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व न्यायालयों के अधिकतम वादों एवं बैंक वसूली, बिजली विभाग व अन्य प्रकार के वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु राजेश कुमार राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, नोडल अधिकारी लोक अदालत की अध्यक्षता एवं  शिल्पी चौहान, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयोजन में 01 दिसम्बर 2023 को नोडल अधिकारी लोक अदालत प्रशासन व तहसीलदार गण एवं बैंक प्रबन्धक गण के साथ द्वितीय प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नोडल अधिकारी लोक अदालत राजेश कुमार राय द्वारा बताया गया कि आगामी

डीएम एसपी द्वारा यातायात माह का हुआ समापन,इस अवधि में 7 लाख 96 हजार 7 सौ रूपए शुल्क की वसूली

Image
जौनपुर। यातायात माह नवम्बर 23” जागरुकता माह का समापन, पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर यातायात माह में प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य व योगदान करने वाले स्कूलों के प्राधानाचार्य व उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं, व एन.सी.सी के स्काउट कैडेट, को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें कमाण्डेन्ट एनसीसी 98 बटालियन जौनपुर, होली चाइल्ड एकेडमी जौनपुर, तिलकधारी सिंह इ0कालेज जौनपुर, मो0 हसन इ0कालेज जौनपुर, मॉ दुर्गा सीनियर सेकेडरी स्कूल सिद्दिकपुर, जौनपुर, राजा श्री कृष्णदत्त इ0कालेज जौनपुर, डॉ0 राममनोहर लोहिया सीनियर सेकेडरी स्कूल कलिचाबाद, जौनपुर, बलराम यादव जनसेवा इ0कालेज कलीचाबाद, जौनपुर, लायल वंडर स्कूल मछलीशहर, जौनपुर, बी0 आर0 पी0 इण्टर कालेज, जौनपुर, आर0एन टैगोर सीनियर सेकेडरी स्कूल, जौनपुर, किशान आदर्श इ0कालेज प्रतापगंज, जौनपुर,  जनक कुमारी इण्टर कालेज,  हुसैनाबाद जौनपुर, गोवर्धन इ0का0 मुफ्तीगंज, ज

सपाई पहुंचे खेतासराय बभनौटी मृतको के प्रति व्यक्त किया शोक संवेदना, बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Image
जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित बभनौटी वार्ड के प्रजापति परिवार के दो सगे भाईयों अजय और अंकित की अकारण की गई निर्मम हत्या की घटना के बाद आज 01 दिसम्बर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाॅ अवधनाथ पाल के नेतृत्व खेतासराय स्थित प्रजापति परिवार के घर गया। मृतक दोनो युवाओ के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त किए। इस घटना को लेकर डाॅ पाल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है अपराधी बेलगाम है उनको अपराध करते समय किसी प्रकार का भय नहीं रहता है। जौनपुर स्थित खेतासराय की धटना उसका जीता जागता उदाहरण है इस अत्यंत दुःखद घटना से पूरा समाजवादी परिवार दुःखी है और इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए जो भी मदद होगी समाजवादी पार्टी करेगा। यह भी कहा कि सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस घटना के सच से अवगत कराया जायेगा। डाॅ पाल ने कहा कि भाजपा सरकार से समाजवादी पार्टी की मांग है कि मृतक के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि मुख्यमंत्

गणेश मेमोरियल एक्सल हॉस्पिटल चाइल्ड केयर सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन

Image
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने फीता काटकर किया उद्घाटन जौनपुर। चिकित्सा जगत के क्षेत्र में जनपद में बच्चो के डॉक्टरों में एक और नाम जुड़ गया है। नगर के सिपाह  आजमगढ़ रोड स्थित गणेश मेमोरियल एक्सल हॉस्पिटल चाइल्ड केयर एवं ई एन टी  सेंटर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या एवं वर्चुअल रूप से राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द यादव एवं एमएलसी बृजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन मैन ने कहा कि यह चाइल्ड केयर सेंटर गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के क्षेत्र में सराहनीय कदम है। हॉस्पिटल के संचालक डॉ सलिल श्रीवास्तव नवजात शिशु बाल रोग हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि श्रीवास्तव कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा सप्ताह में एक दिन निशुल्क मरीजों के परीक्षण की व्यवस्था किया गया है जिससे कि लोगों को इलाज करने में आसानी हो और समय से लोगों को रोग के बारे में जागरूक किया जा सके। यह बहुत ही सराहनी कार्य है। डॉ सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि हम सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ भी समय-समय पर मरीजों को देने का प्रयास क

कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह हो गए भाजपाई, सियासी जगत में चर्चा शुरू प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई सदस्यता

Image
जौनपुर। जिला सहकारी बैंक जौनपुर के चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व- एमएलसी एवं पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, चेयरमैन तथा यूपीसीएलडीएफ से दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके एवं कांग्रेस की राजनीति करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद पर अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन करने वाले श्री सिंह राजनीति की नयी पारी का आगाज करने के लिए भाजपा का झण्डा उठा लिया है। आज शुक्रवार को लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता- ग्रहण कर लिया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात दूरभाष पर कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों और रीतियों के तहत समाज की सेवा का अवसर मिला है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कार्यशैली और भाजपा के नेतृत्व में देश प्रदेश के हो रहे विकास से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है। यहां बता दें कि कुंवर विरेन्द्र प्रताप सिंह को भाजपा में आने के साथ ही स

सरकार द्वारा शिक्षको के भविष्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ शिक्षक उतरे सड़क पर,भेजा सीएम को ज्ञापन

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार देव के आह्वान पर शिक्षकों और कर्मचारियो के वर्तमान एवं उनके भविष्य के साथ प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे खिलवाड़ के विरोध में जिला इकाई जौनपुर के सभी शिक्षकों की ओर से जिलाध्यक्ष राज केसर यादव के नेतृत्व में सभा बीआरपी इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। सभा को प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधन के पश्चात विरोध प्रदर्शन हेतु जलूस निकाला गया जो कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र  जिलाधिकारी को दिया गया। मांग पत्र में शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए  प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार देव ने हुंकार भरते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी जायज व मानवीय मांगो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शीघ्र समाधान नहीं करती है तो अगला विरोध एवं प्रदर्शन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जाएगा। शिक्षकों की मांगों में लाखों शिक्षक कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाल करने,विभिन्न जनपदों में एनपीएस के मद में हुए घोटाले की जांच करने,उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अध

एड्स के बारे में जागरूकता जरूरीः प्रो. वंदना सिंह

Image
जांच शिविर में 152 मरीजों की गई जांच जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय, व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग एवं उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स रोकथाम दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जो एक व्यक्ति के शरीर के रोगाणुओं के कारण होती है। यह बीमारी एक व्यक्ति के शरीर के रोगाणुओं के कारण उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देती है जिससे उसे अन्य रोगों से लड़ने की क्षमता नहीं रहती है। इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें इस बीमारी के खिलाफ लड़ना चाहिए और इसे रोकने के लिए सक्रिय रहना चाहिए। इस जांच शिविर में 152 मरीजों की जांच की गई और 100 अधिक लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शिवकुमार ने लोगों को एड़स के प्रति जागरूक कि

इंटरनेट और मोबाइल उपभोक्ता है साइबर अपराधियों के निशाने पर - डॉ. दिग्विजय

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साइबर क्लब द्वारा प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया भौतिकी संस्थान आर्यभट्ट सभागार  में  साइबर अपराधों के प्रति  जागरूकता का कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों  बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारत में साइबर अपराध तेजी से  बढ़ रहा है साइबर  अपराधी नित नए तरीके अपना रहे है. इंटरनेट और मोबाइल का प्रयोग करने वाले सभी उपभोक्ता साइबर अपराधियों के निशाने पर रहते है. ऐसे में जागरूकता ही हमें बचा सकती है.  उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार साइबर अपराध से  लोगों को सुरक्षित रखने  विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला हेल्प लाइन के माध्यम से भी साइबर सुरक्षा प्रदान करने का काम  किया है.  इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी से करें. अपरिचितों से दोस्ती खतरे में डाल  सकती है. उन्होंने कहा कि  सोशल मीडिया से हमारी जानकारी साइबर अपराधी जुटाते है और पूरी रणनीति के

विश्व एड्स दिवस पर एचआईवी संक्रमण में तेजी से वृद्धि का आंकड़ा चिन्ताजनक,जानें चिकित्सको की क्या है राय

Image
ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिएंसी वायरस (एचआईवी) संक्रमण तेजी से बढ़ा है। ग्यारह महीने में 100 नए युवा संक्रमित हुए हैं। इसमें इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्र भी शामिल हैं। सब बीएचयू के एआरटी सेंटर पहुंचकर निशुल्क सलाह ले रहे हैं। विश्व एड्स दिवस आज शुक्रवार को है। इस अवसर पर एचआईवी संक्रमण के डराने और चिंतित करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी से नवंबर के बीच वाराणसी एवं आसपास के जिलों में 393 लोग एचआईवी संक्रमित मिले हैं। इनमें दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। सर्वाधिक संक्रमण युवाओं में मिला है। इनकी उम्र 20 से 40 वर्ष बताई गई है। घर से दूर छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने वाले युवा भी संक्रमित मिले हैं। इससे डॉक्टर चिंतित हैं। उनका कहना है कि एचआईवी, एड्स की गंभीरता की जानकारी हर किसी को है, फिर भी युवा अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख रहे हैं। बीएचयू अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर वर्ष 2005 से चल रहा है। तब से अब तक 5,313 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 2,500 पुरुष और 2,378 महिलाएं शामिल हैं। पांच ट्रांसजेंडर, 15 साल से कम उम्र के 290 बालक और 140 बच्चियां भी संक्रमित म

बिजली उपभोक्ताओ को लग सकता मंहगाई का झटका,15 से 25 प्रतिशत बिद्युत चार्ज बढ़ाने की तैयारी

Image
प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों की ओर से विद्युत नियामक आयोग में बृहस्पतिवार को वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्ताव दाखिल कर दिया गया है। इसमें 11 से 12 हजार करोड़ का गैप (घाटा) बताया गया है। अगर आयोग ने प्रस्ताव को स्वीकार किया कि तो 15 से 30 फीसदी तक बिजली महंगी हो सकती है। पिछली बार नौ हजार करोड़ के घाटे पर 15 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे नियामक आयोग ने खारिज कर दिया था। नया टैरिफ प्लान तैयार करने के पहले विद्युत वितरण निगमों की ओर से वार्षिक राजस्व आवश्यकता ( एआरआर) प्रस्ताव दाखिल किया जाता है। फिर उसी हिसाब से बढ़ोतरी का प्रस्ताव दाखिल होता है। बृहस्पतिवार शाम को नियामक आयोग में दाखिल एआरआर में करीब 11 से 12 हजार करोड़ के बीच गैप (घाटा) दिखाया गया है। यह आरडीएसएस योजना में दाखिल 13.06 प्रतशित लाइन हानियों के आधार पर है। इसमें एक लाख पैंतालीस हजार मिलियन यूनिट बिजली की आवश्यकता बताते हुए उसकी कुल लागत लगभग 80,000 करोड़ से 85,000 करोड़ के बीच में आंकी गई है। इसके पहले वर्ष 2023-24 में लगभग 92,547 करोड़ का वार्षिक राज्य आवश्यकता दाखिल की गई थी।