डीएम एसपी द्वारा यातायात माह का हुआ समापन,इस अवधि में 7 लाख 96 हजार 7 सौ रूपए शुल्क की वसूली

जौनपुर। यातायात माह नवम्बर 23” जागरुकता माह का समापन, पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर यातायात माह में प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य व योगदान करने वाले स्कूलों के प्राधानाचार्य व उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं, व एन.सी.सी के स्काउट कैडेट, को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें कमाण्डेन्ट एनसीसी 98 बटालियन जौनपुर, होली चाइल्ड एकेडमी जौनपुर, तिलकधारी सिंह इ0कालेज जौनपुर, मो0 हसन इ0कालेज जौनपुर, मॉ दुर्गा सीनियर सेकेडरी स्कूल सिद्दिकपुर, जौनपुर, राजा श्री कृष्णदत्त इ0कालेज जौनपुर, डॉ0 राममनोहर लोहिया सीनियर सेकेडरी स्कूल कलिचाबाद, जौनपुर, बलराम यादव जनसेवा इ0कालेज कलीचाबाद, जौनपुर, लायल वंडर स्कूल मछलीशहर, जौनपुर, बी0 आर0 पी0 इण्टर कालेज, जौनपुर, आर0एन टैगोर सीनियर सेकेडरी स्कूल, जौनपुर, किशान आदर्श इ0कालेज प्रतापगंज, जौनपुर,  जनक कुमारी इण्टर कालेज,  हुसैनाबाद जौनपुर, गोवर्धन इ0का0 मुफ्तीगंज, जौनपुर, महाराणा प्रताप इ0कालेज रामदयालगंज, जौनपुर, हरि ओम् शिक्षण संस्थान इ0कालेज किरतापुर, जौनपुर, राष्ट्रीय पब्लिक इ0कालेज हुसेपुर जौनपुर, माँ शारदा ईण्टरमिडिएट बालिका विद्वालय खानापट्टी सिकरारा, प्रनवन स्कूल आफ चिल्ड्रेन आर्टस, वेभ ऐकेडमी कोचिंग सेन्टर वाजीदपुर, जौनपुर, विद्यालय/शिक्षण संसथान के प्रधानाचार्य व 500 बच्चें शामिल थे साथ ही साथ यातायात माह 2023 के दौरान सराहनीय योगदान के लिये प्रिन्ट मिडिया व इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकार साथियों को भी पुरस्कृत किया गया ।
यातायात माह 2023 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुरे माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद जौनपुर के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर  वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए, शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में निःशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया, न मानने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई, इसके अतिरिक्त जौनपुर शहर में बाजार तथा सार्वजनिक मार्गों स्कूलों एवं सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करके जाम का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया, चेतावनी दी गई साथ ही उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई भी की गई, तथा यातायात नियमों अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध निम्नलिखित प्रवर्तन की कार्रवाई किया गया।
यातायात माह नवम्बर 2023 मे किया गया प्रवर्तन की कार्यवाही 
यातायात माह में कूल वाहनों का हुआ चालान-11966, यातायात माह वसूला गया शमन शुल्क-796700, यातायात माह में हेलमेट न पहने पर हुआ चालान-8602, यातायात माह में बाइक पर तीन सवारी का चालान 1080, यातायात माह बिना सीट बेल्ट लगाए कार का चालान -753, यातायात माह में अवैध पार्किंग में चालान-778, यातायात माह में  फाल्ट नम्बर प्लेट का चालान-266 किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त