Posts

Showing posts from April 8, 2022

गैंगस्टर एक्ट में दो आरोपियों को 10 साल की सजा और पांच हजार रुपए का लगा जुर्माना

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा में गैंगस्टर एक्ट के आरोपित दो भाइयों हरिश्चंद्र उर्फ पिंटू तथा सुभाष उर्फ डब्लू को अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव की अदालत ने दस वर्ष कारावास एवं 5000 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई। दोंनो को मासूम बच्चे के अपहरण व हत्या के बाद पुलिस ने गैंगस्टर की धारा लगाई गई थी। मामले में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रकरण में हुए निर्णय का हवाला दिया गया। अभियोजन के अनुसार 25 जनवरी 2012 को थानाध्यक्ष सिकरारा राजकुमार सिंह हमराहियों के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। अभिलेखों से पता चाल कि हरिश्चंद्र निवासी सिउरा सिकरारा का सुसंगठित आपराधिक गिरोह है। इस गिरोह के सक्रिय सदस्य हरिशचंद का भाई सुभाष भी है। गैंग लीडर हरिश्चंद्र है। दोंनो समाज विरोधी क्रियाकलाप में अभ्यस्त हैं, इससे आम जनता में भय एवं आतंक का माहौल व्याप्त है। इनके खिलाफ कोई पुलिस को सूचना देने का साहस नहीं करता। दो अप्रैल 2011 को प्रतिमा मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि भूमि विवाद को लेकर गांव के हरिश्चंद्र व सुभाष उसके सात वर्षीय पुत्र प्रियांशु का स्कूल जाते समय अपहरण कर ले गए। बच्चे के शव की बरामदगी ...

शहर को जाम से मुक्त करने और सुन्दरीकरण के लिए जौनपुर में रविवार को चलेगा प्रशासन का बुलडोजर,नाप जोख हुई

Image
जौनपुर। अब जिला प्रशासन ने शहर के जाम की समस्या सहित सुन्दरीकरण के लिए अभियान चलाने का निर्णय लेते हुए पूरे शहर में जिन जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी कर लाखों का कारोबार कर रहे है उन सभी लोगों को अल्टीमेटम देते हुए शुक्रवार को निशान लगा दिया कि किसका कहां तक अतिक्रमण है। अगर वह खुद से अपना अतिक्रमण हटा लेते है तो ठीक वरना प्रशासन रविवार को बुलडोजर लेकर पहुंच जाएगा।  पूरे शहर को सुंदर शहर बनाने की कड़ी में प्रशासन का यह पहला कदम है। जिला प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल की माने तो अब यह कदम रुकने वाला नहीं है। यहां यह भी बता कि शहर के अतिक्रमण को हटाने की जिम्मेदारी बुलडोजर मास्टर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को दी गयी है।  मालूम हो कि पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट में है। जिससे हर रोज जाम की समस्या तो बनी ही रहती है साथ ही जौनपुर शहर की खूबसूरती में भी अतिक्रमण को दाग माना जा रहा है। विगत गुरुवार को जिलाधिकारी ने जिले भर के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें किस तरह से शहर को सुंदर व नदी के किनारों को आक...

बेटियों के जन्म पर अब योगी सरकार ने सुमंगला योजना की जानें कितनी बढ़ायी धनराशि

Image
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अब बेटियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 25 हजार रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया है। अभी तक इस योजना में बेटियों के पैदा होने से लेकर उनकी पढ़ाई तक छह अलग-अलग चरणों में 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती रही है। भाजपा के संकल्प पत्र के इस वादे को पूरा करने के लिए महिला कल्याण विभाग ने इसे 100 दिनों की कार्ययोजना में शामिल कर लिया है। जल्द ही विभाग मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजेगा। कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए एक सुरक्षा कवच है। इस योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई के बीच छह अलग-अलग श्रेणियों में सरकार एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि बालिकाओं के जन्म को समाज एक उत्सव के रूप में मनाएं। योगी सरकार 1.0 की कन्या सुमंगला योजना की सफलता को देखते हुए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इस योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को 25...

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के निस्तारण में बिलम्ब पर आक्रोश

Image
                            जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर की मासिक बैठक पूर्व की भांति आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई संपन्न। बैठक को संबोधित करते हुए सभा अध्यक्ष ने 5 मई 2022 को प्रांतीय अधिवेशन मैं जनपद की भागीदारी स्थानीय समस्या पर सदस्यों से सुझाव मांगा जिस के क्रम में सदस्यों ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों के निस्तारण में कार्यालय अध्यक्ष स्तर पर होने वाले विलंब से अवगत कराया, साथ ही सभी सदस्यों ने प्रांतीय अधिवेशन में तन मन धन से भाग लेने का संकल्प व्यक्त किया।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने की शुभकामना देते हुए पेंशनर्स के रोके गए महंगाई राहत के अवशेष को शीघ्र भुगतान करने की मांग सरकार से किया।  इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद सिंह, ओंकार मिश्र, अशोक मौर्य, रमेश, हीरालाल आजाद, बलिराम, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, विक्रमाज...

सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए योग सार्वभौमिक मान्यता- अचल हरिमूर्ति

Image
जौनपुर। भारत की प्राचीनतम विरासत योग को आज वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम स्वास्थ्य को बनाए रखनें के लिए सार्वभौमिक मान्यता मिल चुकी है। जिसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के नियमित अभ्यासों से व्यक्ति अपनी असाध्य बिमारियों से भी छुटकारा पा सकता है। यह बातें विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हाईडिल कालोनी में शुरू हो रहे योग प्रशिक्षण शिविर के साधकों को हवन यज्ञ के साथ योगाभ्यास कराते हुए पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति नें कही है। सोशल मीडिया के जिला प्रभारी आयुर्वेदाचार्य विकास योगी और डॉ ध्रुवराज योगी के द्वारा रोगानुसार और अवस्थानुसार लोगों को सरल और सहज सूक्ष्म व्यायामों के साथ भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराते हुए ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, वीरभद्र आसन,मकर आसन, और भुजंगासनों का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर शिविर संयोजक जय नारायण वर्मा, जितेन्द्र कुमार, रामनारायण, पूजा भारती, स्नेहा यादव, स्वेच्छा और निशा पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एमएलसी चुनाव : मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना,22 केन्द्रो पर होगा मतदान

Image
जौनपुर। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी करते हुए आज शुक्रवार को ब्लॉकों के लिए पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रट प्रेक्षागृह से रवाना कर दी गयी है। 09 अप्रैल 22 को सुबह 08 बजे से सायंकाल 04 तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।  इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्वाचन में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि निष्पक्षता से कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पीठासीन अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथो पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक वस्तु लेकर बूथ में प्रवेश न करने पाए। सबकी अच्छे से तलाशी ली जाए। मतदान के दिन मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट क्षेत्र भ्रमणशील रहेंगे। बैठक में उप जिला निर्व...

सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंर्तगत भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

Image
  जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंर्तगत भाजयुमो के बैनर तले भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पुष्पराज सिंह रक्तदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं, रक्तदान करके देखिये अच्छा लगता हैं। आपका रक्त किसी के लिए वरदान साबित हो सकता है।  युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें। आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे। जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान करना है, रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके पास द...

मामूली विवाद में बार बेंच आमने सामने,सफर कर रहा वादकारी, अधिवक्ता संघ के महामंत्री पर फर्जी मुकदमा

Image
जौनपुर। कानून मानता है कि वादकारियों को न्याय दिये जानें के लिए बार और बेंच के बीच आपसी सौहार्द एवं सम्मान तथा विश्वास जरूरी है लेकिन जब बार और बेंच के बीच विवाद और खांयी बन जाये तो न्याय कैसे मिल सकेगा यह एक बड़ा एवं अनुत्तरित सवाल जनपद जौनपुर के कलेक्ट्रेट में बार और बेंच के बीच उत्पन्न विवाद ने खड़ा कर दिया है। अधिवक्ता समाज न्यायिक कार्य से विरत रह कर हड़ताल पर जानें को मजबूर हो गया है।  घटना यह है कि विगत 05 अप्रैल 22 को चकबन्दी विभाग के चकबन्दी अधिकारी (सीओ) बदलापुर के न्यायालय में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से गये थे न्यायालय के पेशकार विद्यासागर सोनकर से कुछ बतकही हो गयी तो सोनकर द्वारा अधिवक्ता समाज के प्रति अपशब्दो का प्रयोग कर दिया गया। इसकी खबर बार के महामंत्री आन्नद मिश्रा को हुई तो वह पूछताछ के लिए सीओ बदलापुर के न्यायालय में पहुंच गये तो पेशकार उनसे भी उलझ गये इसके बाद आपस में हाथापाई की नौबत आ गयी।  इस घटना के बाद अधिवक्ता और कर्मचारी आपस में बैठकर वार्ता किये और समझौता कर लिये लेकिन बाद में इस प्रकरण में अधिकारियों का हस्तक्षेप शुरू हो गया ...

यूपी में बुलडोजर को लेकर सीएम ने जारी किया यह शख्त आदेश, जानें अब कहां चलेगा बुलडोजर

Image
  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी गरीब की झोपड़ी और दुकान पर बुलडोजर न चलाएं। बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधी और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही चलाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे माफिया जिन लोगों ने कमजोरों और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया हो सिर्फ उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाए। किसी को परेशान न किया जाए। एलडीए के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को अवैध हाउसिंग सोसाइटी मून सिटी पर बुलडोजर चला इसे ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही दो अन्य इलाकों में भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि नरेन्द्र तिवारी एवं आशीष शर्मा द्वारा ग्राम व पोस्ट मौदा काकोरी पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 10 वर्ष पूर्व अनाधिकृत रूप से मून सिटी नाम से अवैध प्लॉटिंग की गई थी। निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र व साक्ष्य न प्रस्तुत करने पर विहित न्यायालय के आदेश पर इसे ध्वस्त किया गया। इसी जोन में रईस अहमद ने मौजा प्यारेपुर में बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध प्लॉटिंग की गई थी, जिसमे...

गरीबी: बेटी बनी गृह कलह का कारण, पति पत्नी ने किया आत्महत्या, परिवार में कोहराम, जानें क्या है कहानी

Image
यूपी के फ़तेहपुर जिले में पारिवारिक कलह के चलते पत्नी ने घर पर जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी के मौत की खबर मिलने पर पति ने भी गांव के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम ले लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कपिल के मजरे पंथू सिंह का पुरवा का है। जहां गांव के रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद का विवाद पत्नी सीमा देवी से रात को पारिवारिक कलह के वजह से हो गया। जिसके बाद पति घर से चला गया। पत्नी सीमा ने घर पर जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घर पर पत्नी की मौत की सूचना पर पति ने गांव के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया।  इस मामले में डीएसपी योगेंद्र मालिक ने जारी बयान में कहा कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के कापिल का मजरे पंथु का पुरवा में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मृतका पति-पत्नी के पांच बच्चे है जिसमें 4 पु...

स्कूल वाहन पलटा आधा दर्जन बच्चे हुए घायल, ग्रामीण जनों ने किया रेस्क्यू कार्य

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित सरैया मोड़ के पास सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही तेज रफ्तार स्कूल वैन पलट गयी जिसमे लगभग डेढ़ दर्जन छात्र बैठे थे।इस दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गये है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर मोबाइल से कर रहा बात और तेज रफ्तार के कारण स्कूली वाहन पलट गया मौके से स्कूली वाहन का चालक फरार हो गया। दुर्घटना से अभिभावक खासे भयभीत नजर आए। बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त मैजिक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर में स्थित टीडीएमसी पब्लिक स्कूल की वैन धर्मापुर से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। वैन जैसे ही जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया मोड़ पर पहुंची वैसे ही अनियंत्रित होकर मैजिक पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल वैन में कुल डेढ़ दर्जन बच्चे सवार थे साथ में 2 शिक्षिकाएं भी  वैन में बैठी थी। चालक वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था और वैन की गति तेज थी। घटना में अभिनव, शिवांगी, प्रांजल, अंश और रियल को चोटें लगने की खबर है। बच्चों के अभिभावक घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर अपने बच्चों के इलाज में जुट गये...