स्कूल वाहन पलटा आधा दर्जन बच्चे हुए घायल, ग्रामीण जनों ने किया रेस्क्यू कार्य


जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित सरैया मोड़ के पास सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही तेज रफ्तार स्कूल वैन पलट गयी जिसमे लगभग डेढ़ दर्जन छात्र बैठे थे।इस दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गये है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर मोबाइल से कर रहा बात और तेज रफ्तार के कारण स्कूली वाहन पलट गया मौके से स्कूली वाहन का चालक फरार हो गया। दुर्घटना से अभिभावक खासे भयभीत नजर आए।
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त मैजिक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर में स्थित टीडीएमसी पब्लिक स्कूल की वैन धर्मापुर से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। वैन जैसे ही जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया मोड़ पर पहुंची वैसे ही अनियंत्रित होकर मैजिक पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल वैन में कुल डेढ़ दर्जन बच्चे सवार थे साथ में 2 शिक्षिकाएं भी  वैन में बैठी थी। चालक वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था और वैन की गति तेज थी। घटना में अभिनव, शिवांगी, प्रांजल, अंश और रियल को चोटें लगने की खबर है। बच्चों के अभिभावक घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर अपने बच्चों के इलाज में जुट गये। स्कूल की तरफ से घटनास्थल किसी के भी ना पहुंचने पर अभिवावकों ने काफी नाराजगी व्यक की है। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर जफराबाद मौके पर पहुंचकर बच्चो के उपचार की व्यवस्था कराते हुए छानबीन शुरू कर दिया है। मौके पर पहुँचे घायल छात्रों के परिजन भी नाराज दिखे क्योकि विद्यालय परिवार की तरफ से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा था। 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया