पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के निस्तारण में बिलम्ब पर आक्रोश

                           
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर की मासिक बैठक पूर्व की भांति आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई संपन्न।
बैठक को संबोधित करते हुए सभा अध्यक्ष ने 5 मई 2022 को प्रांतीय अधिवेशन मैं जनपद की भागीदारी स्थानीय समस्या पर सदस्यों से सुझाव मांगा जिस के क्रम में सदस्यों ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों के निस्तारण में कार्यालय अध्यक्ष स्तर पर होने वाले विलंब से अवगत कराया, साथ ही सभी सदस्यों ने प्रांतीय अधिवेशन में तन मन धन से भाग लेने का संकल्प व्यक्त किया।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने की शुभकामना देते हुए पेंशनर्स के रोके गए महंगाई राहत के अवशेष को शीघ्र भुगतान करने की मांग सरकार से किया। 
इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद सिंह, ओंकार मिश्र, अशोक मौर्य, रमेश, हीरालाल आजाद, बलिराम, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, विक्रमाजीत यादव, एस एन सिंह, महेंद्र नाथ पाठक, लालताराम, सुरजन राम, राम अवध लाल, ओमप्रकाश सिंह, सूर्यवाली सिंह, भारत यादव आदि ने संबोधित किया। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे। अंत में सभा अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त की घोषणा किया। बैठक का संचालन जिलामंत्री राजबली यादव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया