पुलिस का खुलासा जौनपुर के इन बदमाशो ने तेजबहादुर की किया हत्या, हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

वाराणसी में चार दिन पहले हुई हत्या मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मानापुर में बाइक सवार तेजबहादुर की गोली मारकर हुई हत्या और किशन पटेल पर जानलेवा हमले मामले में फूलपुर पुलिस ने दो आरोपियों को जौनपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। अवैध असलहा की खरीद फरोख्त में 15 हजार रुपये हड़पने पर दोस्तों ने ही किशन पटेल को गोली मारी थी और उसके दोस्त तेजबहादुर को भागने पर दौड़ाकर पीठ में गोली दागी थी। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा और वारदात में उपयोग बाइक को पुलिस ने बरामद किया। हरहुआ स्थित कार्यालय पर मंगलवार को एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार जौनपुर के नेवढ़िया थाना अंतर्गत रिकेवीपुर निवासी निखिल यादव और जौनपुर के रामपुर थाना अंतर्गत धर्मपुर का रहने वाला प्रिंस राय उर्फ छोटू है। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि गांव के रहने वाले आकाश ने किशन पटेल को पंद्रह हजार रुपये अवैध असलहा खरीदने के लिए दिया था। जब किशन असलहा देने और रुपये लौटाने में आनाकानी करने लगा। आकाश के कहने पर हम सभी ने किशन को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और उसे एक अक्टूबर की देर ...