Posts

Showing posts from October 9, 2025

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चला जागरूकता अभियान

Image
बालिकाओं में दिखा आत्मविश्वास का बल थरवई / मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक। इस मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य है कि सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश जो इस फेज की थीम बनाई गई है। आज महिलाएं बिना भय के घर से बाहर निकल रहीं हैं और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं। गुरुवार को थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र थरवई के चौधरी भवानी भीख इंटरमीडिएट कॉलेज पड़िला व सार्वजानिक स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को नारी शक्ति का पाठ पढ़ाया और उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर दिए गए वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 एवं कॉमन नंबर पुलिस आपात कालीन डायल 112 के बारे में बताया गया। साइबर अपराध को लेकर भी बड़े ही विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपाय बताये व जरूरत पड़ने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 के प्रयोग को लेकर बताया। एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में सुकन्या समृद्ध योजना, कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान योजन...

गोमती नंबर 40 पर रहा भव्य मेला : सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही पुलिस टीम

Image
थरवई / गुरुवार को थरवई अंतर्गत गोमती नंबर 40 पर बड़े ही भव्य तरीके से लगा मेला। जिसमें सभी क्षेत्रीय गण मेले में पहुंचकर मेले में व बच्चों ने भी मेले का लुफ्त उठाया। वही मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसको दृष्टीगत रखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, एस एस आई दीपक कुमार सहित समस्त थाने की टीम मेले में मौजूद रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव, अमित कुमार यादव, अंकित कुमार सहित समस्त टीम में मौजूद रहे।

पीसीएस परीक्षा-2025: जौनपुर में 1517 निरीक्षकों को मिला प्रशिक्षण

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित  सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025  जनपद जौनपुर में आगामी 12 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के नेतृत्व में परीक्षा की सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन के लिए 50 प्रतिशत आंतरिक तथा 50 प्रतिशत बाह्य कक्ष निरीक्षकों का दो स्तरीय प्रशिक्षण 09 अक्टूबर 2025 को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 1517 कक्ष निरीक्षकों को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए सभी कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करें। परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 8:00 बजे से आरंभ होगा, जबकि परीक्षा प्रारंभ होन...

धूमधाम से सम्पन्न हुआ पुरानी बाजार का 104वां ऐतिहासिक भरत मिलाप

Image
जौनपुर। जौनपुर की आस्था, श्रद्धा और सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक 104वां ऐतिहासिक भरत मिलाप नगर के पुरानी बाजार में बड़े ही भव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ। श्रीराम और भरत का दिव्य मिलन देखकर हजारों श्रद्धालु भाव—विभोर हो उठे। नगर भर में पूरे दिन उत्सवी माहौल बना रहा। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा और भक्ति संगीत के साथ किया गया। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर सहभागिता किया। सदियों से चली आ रही यह परम्परा आज भी सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करती है। कार्यक्रम में निकली भव्य झांकी ‘लाग’ श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसे देखने के लिये न केवल नगर से, बल्कि आस—पास के जिलों व ग्रामीणांचलों से भी हजारों लोग जौनपुर पहुँचे। रंग-बिरंगे रथ, आकर्षक सजावट और भक्ति धुनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि रण प्रकाश पाण्डेय प्रधान ने कहा कि भरत मिलाप हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा है। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में त्याग, सेवा, निष्ठा और भाईचारे का अद्भुत संदेश देने वाला उत्...

“तम्बाकू छोड़ो, जीवन जोड़ो — जौनपुर में शुरू हुआ 60 दिन का ‘तम्बाकू मुक्त अभियान’”

Image
जौनपुर ।  राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत  ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान–3.0’  की जनजागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सहभागिता से निकाली गई, जिसमें तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 60 लाख लोग तम्बाकू सेवन के कारण अपनी जान गंवाते हैं। हर 6.5 सेकंड में एक व्यक्ति धूम्रपान से मरता है। भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में से लगभग 40 की मौत तम्बाकू से जुड़ी होती है। नोडल अधिकारी डॉ. बी.सी. पंत ने बताया कि  वैश्विक युवा तम्बाकू सर्वेक्षण 2021  के अनुसार 23% लड़के और 24% लड़कियाँ किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करती हैं, जबकि 22% विद्यार्थी सार्वजनिक स्थानों पर परोक्ष धूम्रपान के शिकार होते हैं।  GATS-2 रिपोर्ट  के मुताबिक 23.1% पुरुष, 3.2% महिलाएँ और कुल 13.5% वयस्क तम्बाकू का सेवन करते हैं। एफ.एल.सी. जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 9 अक्टूबर से शुरू...

श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने परिवार के दो सदस्यों का किया स्वागत

Image
जैकी व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष बनाये गये तो राहुल को प्रजापति समाज ने बनाया जिलाध्यक्ष जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति (ट्रस्ट) के सदस्यों को उनके क्षेत्रों में दी गयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर महासमिति परिवार ने एक कार्यक्रम करके उन्हें बधाई दिया। साथ ही जोरदार स्वागत करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बता दें कि महासमिति के विशिष्ट सदस्य जयकृष्ण साहू जैकी को भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का नगर अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही महासमिति के उपाध्यक्ष राहुल प्रजापति को उनके समाज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी को लेकर महासमिति के नवचयनित अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों ने जैकी साहू के ओलन्दगंज स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उन्हें बधाई दिया। साथ ही जहां बुकें भेंट किया गया, वहीं माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया। नगर अध्यक्ष जैकी साहू का स्वागत करने वालों में संरक्षक रामजी जायसवाल, अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव संतोष यादव, शिवा वर्मा, गौरव सेठ, वैभव वर्मा, अमन अग्रहरि, रोहन जायसवाल, दिल...

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Image
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त क्षेत्र  जेसीज चौराहा  के पास उस समय सनसनी फैल गई जब नाले में ओलंदगंज निवासी सनी गुप्ता का शव उतराता हुआ देखा गया। राहगीरों की सूचना पर लाइन बाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव के पास ही थोड़ी दूरी पर एक  स्कूटी  भी बरामद हुई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी हादसे का शिकार हुआ है, हालांकि पुलिस इस मामले को  हत्या या दुर्घटना —दोनों ही संभावनाओं के दृष्टिकोण से जांच रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की जानकारी निकाली जा रही है और आसपास लगे  सीसीटीवी कैमरों  की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व इसी स्थान पर भी एक शव बरामद हुआ था, जिससे लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह इलाका नगर का सबसे व्यस्त चौराहा है, जहाँ प्रतिदिन हजारों लो...

भारतीय परंपराओं का पालन करता है विराट दंगल-अखिलेश सिंह

Image
मतरी(मथुरा) गांव में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन मछलीशहर, जौनपुर । सविता मेमोरियल पब्लिक स्कूल मतरी (मथुरा) में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता बृजराजी-भोलानाथ सिंह इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य फौजदार सिंह अखिलेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दंगल में दर्जनों जिलों से आए पहलवानों ने अपना जलवा दिखाया। फतेहपुर की महिला पहलवान रूबी थापा ने मिर्जापुर के पुरुष पहलवान विनोद को कुश्ती में पटकनी देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया ।सबसे बड़े इनाम की कुश्ती जौनपुर केराकत के पहलवान सुनील कुमार ने जीता उन्होंने गोरखपुर के अर्जुन पहलवान को केवल पाँच मिनट में ही चित्त कर दिया।जौनपुर के गोपाल ने मिर्जापुर के रवी को,सुजानगंज के पहलवान सत्यम ने अयोध्या के पहलवान पवन को,जौनपुर के राम समुझ ने वाराणसी के समी पहलवान को,सुल्तानपुर के अंगद सिंह ने आज़मगढ के अजय पहलवान को, जौनपुर के पहलवान सुजीत ने मऊ के पहलवान संजय को,अयोध्या के बजरंगी बाबा ने झूसी के राजू पहलवान को,केराकत के गजराज पहलवान ने प्रयागराज के राजेश पहलवान को पराजित करके दंगल में खूब वाह वाही बटोरे। दंगल में कुल 51 जोड़ी पहलवान भाग लिए।द...

जौनपुर में सेना के जवानों के लिए शुरू हुई निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी रहे साक्षी

Image
साल्वेशन की शाम, सेनाओं के नाम" शौर्य और सेवा का संगम बना जौनपुर का साल्वेशन हॉस्पिटल   ECHS योजना के तहत साल्वेशन हॉस्पिटल ने उठाया देश के वीर सपूतों की सेहत की जिम्मेदारी जौनपुर :- बुधवार की शाम जनपद के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गई, जब साल्वेशन हॉस्पिटल ने अपने प्रांगण में “साल्वेशन की शाम, सेनाओं के नाम” शीर्षक से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य था उन वीर सैनिकों को नमन करना जिन्होंने देश की सीमाओं पर डटे रहकर भारत की अखंडता की रक्षा की है। इसी के अंतर्गत साल्वेशन हॉस्पिटल ने ECHS (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) का भव्य उद्घाटन किया, जिसके माध्यम से अब हमारे देश के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक योजना का शुभारंभ किया। उनके साथ मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय कुमार अंबष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्म...

आत्मनिर्भरता का अभियान सिर्फ आर्थिक स्वावलंबन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देने का आंदोलन है: पुष्पराज सिंह

Image
स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा ये तीनों स्तंभ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं: अशोक चौरसिया जौनपुर  : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा में सिद्धार्थ उपवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी एवं काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया एवं जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह और आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंघानिया जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने भाग लिया इस अवसर पर उन्होंने अभियान के उद्देश्य घर घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी के नारे से जनता को जोड़ने की रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी एवं काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा ये तीनों स्तंभ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, तो हर नागरिक को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को जीवन का हिस्सा बनाना होगा। इस विशेष अभियान के तहत ...

शराब की दुकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी — मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर, जफराबाद। शराब की दुकान का आवंटन कराने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर  लाइन बाजार पुलिस  ने आरोपित के खिलाफ  धोखाधड़ी और धमकी  का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार,  सरायख्वाजा क्षेत्र के हरदीपुर गांव निवासी अविशेष कुमार मिश्र  ने बताया कि उनकी जान-पहचान  बलिया जनपद के छपरा गांव निवासी रजत कुमार  से थी। रजत ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उसकी  आबकारी विभाग में अच्छी पकड़  है और वह साझेदारी में उनके नाम से  शराब की दुकान आवंटित  करा सकता है। जब अविशेष ने खर्च पूछा तो रजत ने  कुल 27.83 लाख रुपये  बताकर चौथाई हिस्सेदारी के रूप में  6 लाख 95 हजार रुपये  मांगे। पीड़ित ने तीन किस्तों में नगद और बैंक ट्रांसफर के जरिए रकम रजत को दे दी। रजत ने आश्वासन दिया कि हर चार माह में दुकान का लाभांश दिया जाएगा। लेकिन  अगस्त 2025  में जब अविशेष ने हिसाब मांगा तो रजत ने बात टालनी शुरू कर दी। शक होने पर अविशेष दुकान के बताए गए पत...

1106 सुहागिनों ने मां अवसान की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य, भक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ गैरवाह गांव

Image
जौनपुर,।गैरवाह गांव आज भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर हो उठा, जब जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में गंगा दास बाबा कुटी परिसर में एक साथ 1106 सुहागिन महिलाओं ने मां अवसान की दुरदुरिया पूजा संपन्न की। सभी महिलाओं ने अखंड सौभाग्य और सुहाग की कामना करते हुए मां अवसान की प्रतिमा पर पुष्प, लइया, चना और गुड़ का प्रसाद चढ़ाया। कार्यक्रम की अगुवाई फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह ने की। उन्होंने मां अवसान की कथा वाचन कर उपस्थित महिलाओं को पूजा का महत्व बताया। इसके बाद सामूहिक रूप से सभी महिलाओं ने भक्ति गीतों के माध्यम से मां अवसान की स्तुति की “मैया हम जानी बड़ी दानी अवसान मैया सबका दे हो, भर मांग सेंदुरा सुन ला अरजिया हमार…” भक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण श्रद्धा और उल्लास से भर उठा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति में लोक कलाकारों ने अवधी और भोजपुरी भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में जितेन्द्र कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित भंडारे में पूड़ी-सब्जी और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर क्ष...

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं और महिलाओं को किया गया जागरूक, पुलिस ने बताए सुरक्षा के अहम नंबर और अधिकार

Image
जौनपुर, जफराबाद। क्षेत्र के  मालती देवी शिक्षण संस्थान सरैया  में गुरुवार को  मिशन शक्ति फेज-5  के अंतर्गत  एंटी रोमियो अभियान  के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं को  सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और कानूनी अधिकारों  के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमारी  ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं तत्काल सहायता के लिए नीचे दिए गए नंबरों का उपयोग कर सकती हैं — 112  : पुलिस आपातकालीन सहायता 102 / 108  : स्वास्थ्य सेवा 1090  : वूमेन पावर लाइन 1098  : चाइल्ड हेल्पलाइन 181  : महिला हेल्पलाइन 1076  : मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1930  : साइबर अपराध रिपोर्टिंग हेल्पलाइन उन्होंने कहा कि किसी भी महिला या छात्रा को अगर किसी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न का सामना करना पड़े तो  बिना झिझक शिकायत करें , उनकी पहचान  पूरी तरह गोपनीय...

राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में “यूपीएससी कैसे करें क्रैक” विषय पर सेमिनार, विशेषज्ञों ने साझा किए सफलता के सूत्र

Image
जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में  आईक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ)  के तत्वावधान में और  नेक्स्ट IAS संस्थान, प्रयागराज  के सहयोग से “ यूपीएससी एग्जाम कैसे क्रैक करें ” विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  प्रखर श्रीवास्तव  और  आयुष सर  ने छात्र-छात्राओं को  यूपीएससी परीक्षा की चुनौतियों, तैयारी की रणनीतियों और परीक्षा प्रणाली  के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। वक्ताओं ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा केवल एक प्रतिष्ठित सेवा में प्रवेश का माध्यम नहीं है, बल्कि यह  देश को समझने, नीति निर्माण में भागीदारी करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने  का अवसर भी प्रदान करती है। वक्ताओं ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी इस सेवा में आकर  “विकसित भारत 2047”  के लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने परीक्षा के  सिलेबस, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की रणनीति, तथा पर्सनालिटी टेस्ट  पर विस्ता...

ऑपरेशन कनविक्शन के तहत जौनपुर में बड़ी कार्रवाई — दहेज हत्या के आरोपी को 10 साल की सजा

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में संचालित  “ऑपरेशन कनविक्शन” मिशन शक्ति-5  अभियान के तहत जौनपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी और गुणवत्तापूर्ण विवेचना के आधार पर  अपर सत्र न्यायाधीश / त्वरित न्यायालय द्वितीय, जौनपुर  ने दहेज उत्पीड़न के मामले में दोषी को कठोर सजा सुनाई है। मामला  थाना मीरगंज, जनपद जौनपुर  के  मु.अ.सं. 44/21, धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट  से संबंधित है। न्यायालय ने अभियुक्त  मेंहदी हसन पुत्र मोहीउद्दीन निवासी बरांवा, थाना मीरगंज, जौनपुर  को  10 वर्ष के कठोर कारावास  और  ₹15,000 के अर्थदंड  की सजा से दंडित किया है। यह कार्रवाई  महिलाओं के प्रति अपराधों के त्वरित निस्तारण और अपराधियों को सजा दिलाने के उद्देश्य  से चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जौनपुर पुलिस ने कहा कि इस तरह के मामलों में  सख्त कानूनी कार्रवाई और प्रभावी पैरवी  आगे भी जारी रहेगी, ताकि अपराधियों में कानून का भय बन...

*बचपन का कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन समय पर निदान और उचित उपचार से बच्चों का जीवन बचाया जा सकता है-डा क्षितिज शर्मा*

Image
*चाइल्ड हुड कैंसर से बचाव के लिए लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने किया जागरूक*   *जंक फूड का अधिक सेवन, बीमारी की जड़-डा क्षितिज शर्मा*    लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सेवा सप्ताह के तहत चाइल्डहुड कैंसर जागरूकता व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्थान कुमुद मदर चाइल्ड नर्सिंग होम ताड़तला पर आयोजित किया गया। जिसमें नवजात शिशु व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ क्षितिज शर्मा ने लगभग 154 लोगों की जांच करते हुए परामर्श दिया, और दवा दी गई।   संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बाल्यावस्था के कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसलिए इस स्थान पर प्रत्येक बृहस्पतिवार को समय प्रातः दस से एक बजे तक निःशुल्क शिविर लगता है, जरुरतमंद इसका लाभ ले सकते हैं।     इस अवसर पर डॉ क्षितिज शर्मा ने कहा कि कैंसर बच्चों सहित सभी उम्र के लोगों में होता है। हालाँकि, बच्चों में कैंसर दुर्लभ है और अगर समय पर पता चल जाए और प्रभावी उपचार किया जाए तो इसका इलाज संभव है। कैंसर के मुख्य प्रकार ल्यूके...