शराब की दुकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी — मुकदमा दर्ज

जौनपुर, जफराबाद।
शराब की दुकान का आवंटन कराने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर लाइन बाजार पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरायख्वाजा क्षेत्र के हरदीपुर गांव निवासी अविशेष कुमार मिश्र ने बताया कि उनकी जान-पहचान बलिया जनपद के छपरा गांव निवासी रजत कुमार से थी। रजत ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उसकी आबकारी विभाग में अच्छी पकड़ है और वह साझेदारी में उनके नाम से शराब की दुकान आवंटित करा सकता है।

जब अविशेष ने खर्च पूछा तो रजत ने कुल 27.83 लाख रुपये बताकर चौथाई हिस्सेदारी के रूप में 6 लाख 95 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने तीन किस्तों में नगद और बैंक ट्रांसफर के जरिए रकम रजत को दे दी। रजत ने आश्वासन दिया कि हर चार माह में दुकान का लाभांश दिया जाएगा।

लेकिन अगस्त 2025 में जब अविशेष ने हिसाब मांगा तो रजत ने बात टालनी शुरू कर दी। शक होने पर अविशेष दुकान के बताए गए पते पर पहुंचे तो पता चला कि वह दुकान किसी वंदना मिश्रा के नाम आवंटित है। ठगी का एहसास होने पर जब उन्होंने रजत से पैसे वापस मांगे तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी रजत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी