गोमती नंबर 40 पर रहा भव्य मेला : सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही पुलिस टीम



थरवई / गुरुवार को थरवई अंतर्गत गोमती नंबर 40 पर बड़े ही भव्य तरीके से लगा मेला। जिसमें सभी क्षेत्रीय गण मेले में पहुंचकर मेले में व बच्चों ने भी मेले का लुफ्त उठाया। वही मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसको दृष्टीगत रखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, एस एस आई दीपक कुमार सहित समस्त थाने की टीम मेले में मौजूद रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव, अमित कुमार यादव, अंकित कुमार सहित समस्त टीम में मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि