“तम्बाकू छोड़ो, जीवन जोड़ो — जौनपुर में शुरू हुआ 60 दिन का ‘तम्बाकू मुक्त अभियान’”

जौनपुर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान–3.0’ की जनजागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सहभागिता से निकाली गई, जिसमें तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर लोगों को जागरूक किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 60 लाख लोग तम्बाकू सेवन के कारण अपनी जान गंवाते हैं। हर 6.5 सेकंड में एक व्यक्ति धूम्रपान से मरता है। भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में से लगभग 40 की मौत तम्बाकू से जुड़ी होती है।

नोडल अधिकारी डॉ. बी.सी. पंत ने बताया कि वैश्विक युवा तम्बाकू सर्वेक्षण 2021 के अनुसार 23% लड़के और 24% लड़कियाँ किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करती हैं, जबकि 22% विद्यार्थी सार्वजनिक स्थानों पर परोक्ष धूम्रपान के शिकार होते हैं। GATS-2 रिपोर्ट के मुताबिक 23.1% पुरुष, 3.2% महिलाएँ और कुल 13.5% वयस्क तम्बाकू का सेवन करते हैं।

एफ.एल.सी. जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 9 अक्टूबर से शुरू होकर 60 दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत छह प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी ।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी