धूमधाम से सम्पन्न हुआ पुरानी बाजार का 104वां ऐतिहासिक भरत मिलाप

जौनपुर। जौनपुर की आस्था, श्रद्धा और सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक 104वां ऐतिहासिक भरत मिलाप नगर के पुरानी बाजार में बड़े ही भव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ। श्रीराम और भरत का दिव्य मिलन देखकर हजारों श्रद्धालु भाव—विभोर हो उठे। नगर भर में पूरे दिन उत्सवी माहौल बना रहा। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा और भक्ति संगीत के साथ किया गया।

इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर सहभागिता किया। सदियों से चली आ रही यह परम्परा आज भी सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करती है। कार्यक्रम में निकली भव्य झांकी ‘लाग’ श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसे देखने के लिये न केवल नगर से, बल्कि आस—पास के जिलों व ग्रामीणांचलों से भी हजारों लोग जौनपुर पहुँचे। रंग-बिरंगे रथ, आकर्षक सजावट और भक्ति धुनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मुख्य अतिथि रण प्रकाश पाण्डेय प्रधान ने कहा कि भरत मिलाप हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा है। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में त्याग, सेवा, निष्ठा और भाईचारे का अद्भुत संदेश देने वाला उत्सव है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपने मूल्यों से जोड़ते हैं।
चेयरमैन प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या ने बताया कि 104वां भरत मिलाप ऐतिहासिक रहा। इसमें विभिन्न जिलों से भी भव्य झांकियां और लाग आईं। सभी ने बढ़-चढ़कर सहभागिता किया। आयोजन समिति अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि लगातार 104 वर्षों से जौनपुर की धरती पर भरत मिलाप का आयोजन होना गौरव की बात है। यह हमारी धरोहर और सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक है। श्रद्धालुओं का उत्साह इस आयोजन को और ऐतिहासिक बना देता है।
विशिष्ट अतिथि सुनील यादव प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि भरत मिलाप भाईचारे और पारिवारिक मूल्यों की सीख देता है। यह आयोजन हमें अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ता है। मुख्य प्रवक्ता प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि भरत मिलाप त्याग और मर्यादा का उत्सव है। जौनपुर की यह परम्परा केवल क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है। धार्मिक अनुष्ठान, मंचन और झांकियों के बीच सम्पन्न इस आयोजन में श्रद्धालु देर रात तक शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि भरत मिलाप जौनपुर की गंगा-जमुनी तहजीब और साझा संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।
इस अवसर पर अधिवक्ता मंजू शास्त्री, वरिष्ठ नेता जगदीश मौर्य गप्पू, नितेश सिंह, लेखा अधिकारी आलोक गुप्ता, संचालक राजदेव यादव, आरिफ हबीब, पूनम मौर्या, रतन साहू कोषाध्यक्ष, हर्ष साहू मंत्री, सोनू साहू व्यवस्थापक, कपिल चतुर्वेदी सूचना मंत्री, प्रखर साहू व्यवस्थापक) विक्की साहू सह महामंत्री, उमेश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष, डॉ० रामसूरत मौर्या महामंत्री आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी