जलस्तर बढ़ने से ग्राम पंचयात सचिवालय में पहुंच रहा पानी
निरंतर बढ़ता रहा तो सचिवालय के अंदर पहुंच जाएगा पानी : बढ़ेंगी मुश्किलें थरवई / देखा जा रहा गंगा का जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा जिससे कई जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लोगों के गंगा किनारे बसे घरों तक अगर बढ़ता रहा तो घर में पानी प्रवेश कर जाएगा। उसी क्रम में थरवई अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय के गेट के बाहर तक पहुंचा पानी। ग्राम पंचायत अधिकारी थरवई मुकेश कुमार मौर्या ने बताया की गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा जिसमें ग्राम पंचायत सचिवालय गेट के बगल तक आ पहुंचा है जो आवागमन मुश्किल हो गया है अगर ऐसे ही बढ़ता रहा तो आगामी दिन में सचिवालय के अंदर पानी प्रवेश कर जाएगा तो आने जाने में मुश्किल बढ़ सकती है। वही ग्राम प्रधान थरवई राजेश कुमार का कहना है कि बढ़ते जलस्तर से सचिवालय में आवागमन बाधित हो रहा। कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )