Posts

Showing posts from August 1, 2025

जलस्तर बढ़ने से ग्राम पंचयात सचिवालय में पहुंच रहा पानी

Image
निरंतर बढ़ता रहा तो सचिवालय के अंदर पहुंच जाएगा पानी : बढ़ेंगी मुश्किलें  थरवई / देखा जा रहा गंगा का जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा जिससे कई जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लोगों  के गंगा किनारे बसे घरों तक अगर बढ़ता रहा तो घर में पानी प्रवेश कर जाएगा। उसी क्रम में थरवई अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय के गेट के बाहर तक पहुंचा पानी। ग्राम पंचायत अधिकारी थरवई मुकेश कुमार मौर्या ने बताया की गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा जिसमें ग्राम पंचायत सचिवालय गेट के बगल तक आ पहुंचा है जो आवागमन मुश्किल हो गया है अगर ऐसे ही बढ़ता रहा तो आगामी दिन में सचिवालय के अंदर पानी प्रवेश कर जाएगा तो आने जाने में मुश्किल बढ़ सकती है। वही ग्राम प्रधान थरवई राजेश कुमार का कहना है कि बढ़ते जलस्तर से सचिवालय में आवागमन बाधित हो रहा।    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

शीतलपुर टिकरी में हुई चोरी

Image
थरवई / बीती रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा थाना क्षेत्र थरवई के शीतलपुर टिकरी में अज्ञात चोरों द्वारा इनवर्टर, बैटरा, सबमर्सिबल पंप, गैस सिलेंडर सहित नकदी व लोहे की पाइप को चोरों ने पार कर दिया। प्रार्थी शहर में बने मकान पर था सुबह प्रार्थी प्रद्युम्न कुमार पुत्र स्व० हर्ष नारायण सिंह को पता चला की गांव में जो मकान शीतलपुर टिकरी में मकान हैं चोरी हो गई है। जानकरी होते ही घर पहुंचा तो तभी घटना की सूचना डायल 112 को डायल करते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी रही।    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

आईजी मनोज ध्यानी ने किया ग्रुप केंद्र प्रयागराज का वार्षिक निरीक्षण

Image
शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जवानों से की सीधी बातचीत, व्यवस्था पर जताई संतुष्टि थरवई (प्रयागराज), सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र प्रयागराज, पडिला में शुक्रवार को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के मध्य सेक्टर, लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मनोज ध्यानी ने वार्षिक निरीक्षण किया। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि देकर की। इसके बाद उन्होंने ग्रुप केंद्र के क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया, जहाँ उन्हें विशेष गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आईजी ने कैंप परिसर का विस्तार से भ्रमण किया और जवानों के बैरक, मैस, कैंटीन सहित अन्य प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त अस्पताल प्रयागराज, 224 बटालियन कार्यालय सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात विशेष सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आईजी मनोज ध्यानी ने जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित किया और वित्तीय प्रबंधन की अहमि...

क्षेत्रीय जूडो प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाली सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज की बहनों को आज किया गया सम्मानित

Image
प्रयागराज /  विद्यालय की मिडिया प्रभारी श्रेया सिंह की विज्ञप्ति के अनुसार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर प्रयागराज के छात्रों ने हाल ही में 29जुलाई  देवरिया खास विद्यामंदिर में आयोजित क्षेत्रीय जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि बहनों की कड़ी मेहनत व लगन और उनके प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। विजेता बहनों को विद्यालय एवं भारतीय सांस्कृतिक परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सन्तोष कुमार पी पी आर ओ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक एवं सतीश कुमार गुप्त ने दोनों बहनों को  मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया । विद्यालय के गौरवशाली पदक विजेता इस प्रकार हैं। राखी कन्नौजिया - स्वर्ण पदक, ओजस्वी रजत पदक इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और समस्त आचार्य परिवार की ओर से सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई हैं। विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य महोदय ने विशेष रूप से स्वर्ण पदक विजेता बहन राखी कन्नौजिया क...

हथियारों के साथ तीन गोतस्कर गिरफ्तार, दिन में करते थे रेकी, रात में उठाते थे गोवंश

Image
जफराबाद, जौनपुर।-- क्षेत्र के  हौज गांव  के पास शुक्रवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए  तीन सक्रिय गोतस्करों को अवैध हथियारों  के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से  एक तमंचा, एक कारतूस और दो चाकू  बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष  विश्वनाथ प्रताप सिंह  को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि  हौज गांव  के समीप कुछ संदिग्ध गोतस्कर देखे गए हैं। सूचना मिलते ही वे चौकी प्रभारी  राधेश्याम सिंह  व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही तीनों व्यक्ति भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही  दौड़ाकर दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान: बृजेश यादव  पुत्र परदेशी यादव, निवासी  इंदरपुर, थाना बड़ागांव, वाराणसी  – जिसके पास से  एक तमंचा व एक कारतूस  बरामद हुआ। जयप्रकाश यादव  पुत्र महेंद्र यादव, निवासी  चमरुपुर, थाना सिंधोरा, वाराणसी  – जिसके पास से  चाकू  बरामद हुआ। नीरज यादव  पुत्र योगेंद्र यादव, निवासी  नगरी पचदेवरा, थ...

एनसीओआरडी समिति की बैठक में नशा उन्मूलन को लेकर सख्त निर्देश, जिलाधिकारी ने दिए अभियान तेज करने के निर्देश

Image
जौनपुर,-- जिलाधिकारी  डॉ. दिनेश चंद्र  की अध्यक्षता में  एनसीओआरडी (NCORD)  की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक गुरुवार देर शाम  कलेक्ट्रेट सभागार  में सम्पन्न हुई। बैठक में नशा नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में  नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई  सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी  मेडिकल स्टोर संचालकों  को यह सख्त रूप से निर्देशित किया जाए कि  मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री केवल चिकित्सकीय परामर्श पर ही की जाए  तथा  स्टॉक का नियमित अद्यतन पंजिका में दर्ज  किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश: सूनसान व सार्वजनिक स्थलों  पर, जहां  ड्रग्स की अवैध बिक्री की संभावना  हो, वहां नियमित  पेट्रोलिंग व निगरानी  की जाए। अस्पतालों, विद्यालयों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड  के आसपास  पान मसाला, गुटखा/दोहरा बेचने वाली दुकानों की जांच  की जाए। जनपद में  गुटखा और दोहरे की बिक्री पर ...

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
जौनपुर, 1 अगस्त 2025। जनपद जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र  की अध्यक्षता में  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण 2025  की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचन को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए  निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण एक महत्वपूर्ण कार्य  है। इस प्रक्रिया के तहत आयोग द्वारा विस्तृत  कार्यक्रम/समय सारणी  जारी की गई है, जिसके अनुसार विभिन्न चरणों में पुनरीक्षण कार्य को संपन्न कराया जाएगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रमुख तिथियां: 18 जुलाई से 18 अगस्त 2025:  मतदाता सूची विलोपन, बीएलओ और पर्यवेक्षकों का आवंटन, प्रशिक्षण व स्टेशनरी वितरण। 19 अगस्त से 29 सितंबर 2025:  बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण और पांडुलिपि तैयार करना। 19 अगस्त से 22 सितंबर 2025:  ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि। 23 सितंबर से 29 सितंबर 2025:  ऑनलाइन आवेदनों की जांच। 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025:  संशोधन/परिवर्धन...

रामपुर सीएचसी में सड़क पर प्रसव मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लिया संज्ञान, जांच टीम गठित

Image
जौनपुर,-- रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसव के दौरान लापरवाही के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आई इस घटना में एक गर्भवती महिला द्वारा ठेले पर ही बच्चे को जन्म देने की जानकारी सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कोटगांव, रामपुर निवासी चंदा बनवासी पत्नी मुकेश बनवासी 31 जुलाई को डिलीवरी के लिए रामपुर सीएचसी पहुंचीं थीं। आरोप है कि अस्पताल की स्टाफ नर्स ने प्रसव की व्यवस्था न होने का हवाला देते हुए उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया और वापस भेज दिया। परिवार महिला को ठेले पर लेकर वापस लौट रहा था, तभी न्यू कैरियर स्कूल के पास रास्ते में ही ठेले पर प्रसव हो गया। दुर्भाग्यवश, नवजात की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक जांच टीम का गठन कर दिया गया है और तीन दिवस के भीतर रि...

मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में बौद्धिक विमर्श और शारीरिक सशक्तिकरण का समावेश

Image
संस्कृति,विरासत एवं तहजीब का प्रतीक है जौनपुर-प्रभात सिंह आज मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर के सौदागर हाल में “1947 के बाद बदलता जौनपुर” विषय पर एक सारगर्भित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन जौनपुर के ऐतिहासिक विकास, सामाजिक परिवर्तन तथा प्रशासनिक भूमिका पर केंद्रित रहा, जिसमें विद्वतजनों एवं प्रशासनिक अनुभवी वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे साहित्यकार एवं संपादक प्रभात सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद जौनपुर ने न केवल अपनी सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखा, बल्कि शिक्षा, पत्रकारिता और जनजागरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति भी की। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इतिहास को केवल पढ़ें नहीं, बल्कि उससे सीख लेकर समाज को दिशा दें। विशिष्ट अतिथि विनय सिंह (सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट) ने कहा कि आज का जौनपुर प्रशासनिक दृष्टि से अधिक सक्षम, उत्तरदायी और पारदर्शी हो चुका है, किन्तु जन-भागीदारी ही स्थायी विकास की कुंजी है। वहीं, संजय सिंह (सेवानिवृत्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, बिहार) ने कानूनी समझ और नागरिक कर्तव्यों की ओर...

जौनपुर में ई-रिक्शा चालकों पर बड़ी कार्रवाई, 62 का चालान, 10 वाहन सीज

Image
जौनपुर -- यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जनपद जौनपुर में यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी  सुशील कुमार मिश्रा  ने किया। अभियान के तहत  बिना फिटनेस ,  बिना नंबर प्लेट , तथा  निर्धारित रूट का पालन न करने  वाले करीब  200 ई-रिक्शा  वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान  62 ई-रिक्शा  के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जिससे कुल  ₹32,000  का जुर्माना वसूला गया। वहीं  10 ई-रिक्शा  को आवश्यक कागजात न प्रस्तुत करने के कारण  सीज  कर दिया गया।  इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा जिले के प्रमुख चौराहों, तिराहों और सार्वजनिक स्थानों पर नियमित भ्रमण करते हुए आमजन और वाहन चालकों को  यातायात नियमों के प्रति जागरूक  किया गया। अभियान के दौरान निम्नलिखित बातों पर विशेष जोर दिया गया: नशे की हालत में वाहन न चलाना निर्धारित सवारी सीमा का पालन करना वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना अवयस्कों को वाहन न चलाने देना सीट बेल्...

जौनपुर मे द ग्रेट खली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया जौनपुर फिटनेस जिम का उद्घाटन

Image
जौनपुर जिले के वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव मोटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जौनपुर फिटनेस जिम’ का भव्य उद्घाटन विश्व प्रसिद्ध पहलवान व अभिनेता द ग्रेट खली, पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर फिटनेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  सेहत से समझौता नहीं करें – खली इस मौके पर द ग्रेट खली ने कहा कि ​जौनपुर फिटनेस जिम के उद्घाटन अवसर पर जौनपुर आया, बहुत अच्छा लगा। यहां के नौजवानों में बड़ा जोश है। जिम नौजवानों को गलत व नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें अच्छी सेहत प्रदान करती है। उन्होंने नौजवानों को बताया कि 24 घण्टे में से एक घण्टा अपनी सेहत लिए दें ताकि आप लोग फिट रह सकें। इस दौरान खली ने जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह व राहुल सिंह को बधाई देते हुए जिम की प्रशंसा की।  स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र – धनंजय सिंह पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि आज के समय में युवाओं का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा, जहां भी अवस...

जौनपुर: जिलाधिकारी ने तालेबंदी प्रकरण पर दिए जांच के आदेश, अभिलेखागार कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी

Image
जौनपुर --जिले के राजस्व अभिलेखागार में दस्तावेज मांगने गए व्यक्ति को कक्ष में कथित रूप से बंद किए जाने की घटना पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) एवं प्रभारी अधिकारी, राजस्व अभिलेखागार को निर्देशित किया था कि वायरल समाचार “जौनपुर राजस्व विभाग में कांड, दस्तावेज मांगने पर मिली कैद” की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जांच के क्रम में अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) ने स्पष्ट किया कि उक्त खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक रूप से प्रस्तुत की गई है। जांच में यह सामने आया कि दिनांक 30 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति अपनी पुरानी नकल प्राप्त करने के लिए सायंकालीन समय में अभिलेखागार पहुंचा था। संबंधित दस्तावेज अत्यंत पुराने होने के कारण तत्काल उपलब्ध कराना संभव नहीं था, जिसे लेकर कर्मियों ने अगले दिन दस्तावेज देने की बात कही थी। हालांकि, उक्त व्यक्ति दस्तावेज तुरन्त देने का दबाव बना रहा था और कार्यालय के आगंतुक कक्ष से जाने को तैयार नहीं था। इसी बीच कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अगले दिन सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी की स...

पारिवारिक कलह में वृद्ध ने लगाई फांसी, दाह संस्कार से पहले बेटे ने लगाया हत्या का आरोप, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

Image
जौनपुर  मड़ियाहूं ।  थाना क्षेत्र के औरइला पिपरा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते 65 वर्षीय नमकीन व्यवसायी ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, दाह संस्कार से पहले ही एक बेटे ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को रास्ते में रोककर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बाबूराम चौहान (65) नमकीन बनाने का काम करते थे। उनके चार पुत्र हैं—राजेश, दिनेश, किशन और लक्ष्मण चौहान। बताया जा रहा है कि बाबूराम दो बेटों किशन व दिनेश के साथ रहते थे, जबकि पत्नी शीला देवी दो अन्य पुत्रों राजेश और लक्ष्मण के साथ मुंबई में रहती थीं। कुछ दिन पहले राजेश घर आया था। गुरुवार को बाबूराम व उनकी पत्नी के बीच जमीन के चार विस्वा हिस्से को लेकर विवाद हो गया। राजेश अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था, जिसे मां शीला देवी देने को तैयार थीं, लेकिन बाबूराम ने इनकार कर दिया। इससे घर में कहासुनी बढ़ गई। रात को सभी खाना खाकर सो गए। रात में बाबूराम घर से करीब 200 मीटर दूर अपने ही आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब...

मन की बात’ से मिली प्रेरणा, दिव्यांगों के अधिकारों की लड़ाई लड़कर जौनपुर के शुभलाल को मिला राष्ट्रपति भवन से न्योता

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ से प्रेरणा लेकर जौनपुर जिले के एक दिव्यांग युवक ने ऐसा कार्य किया, जिससे न सिर्फ दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया, बल्कि अब उन्हें देश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण मिला है। जिले के मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शुभलाल सरोज, जो स्वयं दिव्यांग हैं, ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उनके समाधान के लिए लगातार भारत सरकार को अपने सुझाव भेजते रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रेरणा बनाकर दिव्यांग नीति में बदलाव की दिशा में निरंतर प्रयास किए। उनके प्रयासों से ‘बौनेपन’ (Dwarfism) को आधिकारिक रूप से दिव्यांग श्रेणी में शामिल किया गया, जिससे संबंधित व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाओं में भी समावेश सुनिश्चित कराने में अहम भूमिका निभाई। शुभलाल के समर्पण और प्रयासों को राष्ट्रपति सचिवा...

*जौनपुर के जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी पर हमले में तीन आरोपीयों को हिरासत में ली पुलिस*

Image
*जौनपुर ।* जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक बड़ी घटना टल गई, जब दवा वितरण कक्ष पर चीफ फार्मासिस्ट कौशल कुमार त्रिपाठी पर जानलेवा हमला करने की नीयत से पहुंचे कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। घटना के समय अस्पताल के कमरे संख्या 8 स्थित दवा काउंटर पर मरीज लाइन में खड़े होकर दवा ले रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने लाइन तोड़कर जबरन दवा लेने की कोशिश की और वहां तैनात कर्मचारियों से बहस करने लगे। जब चीफ फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी ने उन्हें लाइन में खड़े होकर दवा लेने की सलाह दी, तो वे उग्र हो गए और अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया। कुछ ही देर में 8-10 की संख्या में युवक बुलेट मोटरसाइकिलों पर हॉकी, लाठी-डंडे लेकर अस्पताल परिसर में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा, भंडारी चौकी प्रभारी एवं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन हमलावरों को मौके से हिरासत ले लिया और उनके कब्जे से मोटरसाइकिल, हॉकी एवं डंडे बरामद कर लिए। फिलहाल चीफ फार्मासिस्ट कौशल कु...

पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षाफल घोषित

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18 व 19 जुलाई ,  2025 को आयोजित की गई पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ऑनलाइन जारी किया. परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रो. मिथिलेश सिंह ने बताया कि शीघ्र ही वेबसाइट पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथियां जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन विषयों में प्रवेश परीक्षा नहीं हुई थी उन विषयों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. परीक्षाफल जारी के  समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० विनोद कुमार सिंह ,  उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ,  पीयूकैट -2025 प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो० रजनीश भास्कर ,  समन्वयक प्रो० मिथिलेश सिंह ,  परीक्षाफल तैयार करने के समिति के संयोजक प्रो० देवराज सिंह ,  सदस्यगण प्रो० संतोष कुमार एवं डॉ० अमरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे. 

जौनपुर :नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने वक्रांगी प्रबंधक से की लूट पाट ,भारी पुलिस फोर्स मौके पर

Image
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सितमसराय बाजार में गुरुवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने वक्रांगी प्रबंधक से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई।जानकारी के अनुसार, नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बरई गांव निवासी प्रमोद पटेल पुत्र लाल बहादुर पटेल सितमसराय बाजार में वक्रांगी केंद्र का संचालन करते हैं। गुरुवार की रात लगभग 8 बजे वह रोज की तरह कार्य समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने घर से लगभग 100 मीटर पहले नहर पुलिया के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पर हरकत में आई पुलिस घटना की सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित प्रमोद पटेल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा में लेकर पूछताछ शुर...

जौनपुर:सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Image
नौपेड़वा, जौनपुर(उत्तरशक्ति) । बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बुधवार शाम को बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से घायल हुये बाइक सवार युवक की बुधवार की शाम जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार नौपेड़वा बाजार के लगभग 28 वर्षीय स्वतंत्र कुमार उमर वैश्य उर्फ कुलदीप नौपेड़वा बाजार से बाइक से जा रहे थे। बाजार में अजेय मेडिकल स्टोर में पीछे से आ रही बोलेरो की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकी अस्पताल में ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक के पिता स्व. श्रीराम है जिनकी मृत्यु से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। परिवार के मुखिया की असामयिक मौत से पत्नी शिवानी का सहारा छिन गया है। साथ ही 2 महीने का पुत्र कार्तिक बेसहारा हो गया है। परिवार एक इकलौता कमाने वाला था। मृतक की मां कंचन देवी ने अपने पहले पति को खो दिये। अब बेटे को भी खो दिये। मां का सहारा एवं मृतक पत्नी को सम्भालने वाला कोई नहीं रहा। परिवार में परिजन रोते-बिलखते शव को घर ले आये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये...