जौनपुर :नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने वक्रांगी प्रबंधक से की लूट पाट ,भारी पुलिस फोर्स मौके पर


जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सितमसराय बाजार में गुरुवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने वक्रांगी प्रबंधक से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई।जानकारी के अनुसार, नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बरई गांव निवासी प्रमोद पटेल पुत्र लाल बहादुर पटेल सितमसराय बाजार में वक्रांगी केंद्र का संचालन करते हैं। गुरुवार की रात लगभग 8 बजे वह रोज की तरह कार्य समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने घर से लगभग 100 मीटर पहले नहर पुलिया के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
सूचना पर हरकत में आई पुलिस घटना की सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित प्रमोद पटेल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की है।
कितनी रकम की हुई लूट, स्पष्ट नहीं फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लूटी गई रकम कितनी थी। वक्रांगी प्रबंधक से पूछताछ के बाद ही सही आंकड़े सामने आने की उम्मीद है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या बदमाशों को पहले से जानकारी थी कि प्रमोद पटेल के पास उस समय बड़ी रकम थी।
क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे मौके पर घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। पुलिस कर रही है सीसीटीवी फुटेज की जांच
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान और भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां