पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षाफल घोषित


जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18 व 19 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ऑनलाइन जारी किया.

परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रो. मिथिलेश सिंह ने बताया कि शीघ्र ही वेबसाइट पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथियां जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन विषयों में प्रवेश परीक्षा नहीं हुई थी उन विषयों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया जारी है.

परीक्षाफल जारी के  समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० विनोद कुमार सिंहउप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंहपीयूकैट -2025 प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो० रजनीश भास्करसमन्वयक प्रो० मिथिलेश सिंहपरीक्षाफल तैयार करने के समिति के संयोजक प्रो० देवराज सिंहसदस्यगण प्रो० संतोष कुमार एवं डॉ० अमरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे. 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां