जौनपुर:सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम


नौपेड़वा, जौनपुर(उत्तरशक्ति) । बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बुधवार शाम को बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से घायल हुये बाइक सवार युवक की बुधवार की शाम जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार नौपेड़वा बाजार के लगभग 28 वर्षीय स्वतंत्र कुमार उमर वैश्य उर्फ कुलदीप नौपेड़वा बाजार से बाइक से जा रहे थे। बाजार में अजेय मेडिकल स्टोर में पीछे से आ रही बोलेरो की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकी अस्पताल में ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक के पिता स्व. श्रीराम है जिनकी मृत्यु से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। परिवार के मुखिया की असामयिक मौत से पत्नी शिवानी का सहारा छिन गया है। साथ ही 2 महीने का पुत्र कार्तिक बेसहारा हो गया है। परिवार एक इकलौता कमाने वाला था। मृतक की मां कंचन देवी ने अपने पहले पति को खो दिये। अब बेटे को भी खो दिये। मां का सहारा एवं मृतक पत्नी को सम्भालने वाला कोई नहीं रहा। परिवार में परिजन रोते-बिलखते शव को घर ले आये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। परिवार के सदस्यों के संतोष कुमार उमर वैश्य उर्फ पप्पू, संदीप उमर वैश्य से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

*जौनपुर के जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी पर हमले में तीन आरोपीयों को हिरासत में ली पुलिस*