क्षेत्रीय जूडो प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाली सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज की बहनों को आज किया गया सम्मानित
प्रयागराज / विद्यालय की मिडिया प्रभारी श्रेया सिंह की विज्ञप्ति के अनुसार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर प्रयागराज के छात्रों ने हाल ही में 29जुलाई देवरिया खास विद्यामंदिर में आयोजित क्षेत्रीय जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि बहनों की कड़ी मेहनत व लगन और उनके प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। विजेता बहनों को विद्यालय एवं भारतीय सांस्कृतिक परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सन्तोष कुमार पी पी आर ओ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक एवं सतीश कुमार गुप्त ने दोनों बहनों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया । विद्यालय के गौरवशाली पदक विजेता इस प्रकार हैं। राखी कन्नौजिया - स्वर्ण पदक, ओजस्वी रजत पदक इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और समस्त आचार्य परिवार की ओर से सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई हैं। विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य महोदय ने विशेष रूप से स्वर्ण पदक विजेता बहन राखी कन्नौजिया को प्रोत्साहित करते हुए आशा व्यक्त की है कि वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करेंगी और वहाँ भी मेडल जीतकर विद्यालय तथा प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी।
यह उपलब्धि छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित करेगी। विद्यालय परिवार सभी बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। विशेष रूप से हमारे स्वर्ण पदक विजेता बहनों से हमें पूरी आशा है कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर भी करेंगे और वहाँ भी मेडल जीतकर विद्यालय प्रयागराज और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे। हमारा पूरा समर्थन और शुभकामनाएँ उनके साथ हैं ।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment