Posts

Showing posts from April, 2024

झूठ के दम पर चलाई जा रही है केन्द्र की सरकार इसलिए इसे सत्ता से बाहर करना है जरूरी - बाबूसिंह कुशवाहा

Image
जौनपुर। 73 लोकसभा क्षेत्र स्थित बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के श्री गणेश मैरेज लान में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि ने कहा कि झूठ के दम पर चल रही है मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने 2 करोड़ लोगो को प्रतिवर्ष रोज़गार उपलब्ध कराने का वादा किया और ठीक इसके विपरीत रोजगार देने के बजाए लाखों लोगों को रोज़गार से वंचित कर दिया है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी 7 वर्षों में पेपर लीक में कीर्तिमान स्थापित किया और नौकरी मांगने पर युवाओं पर लाठी बरसाने का काम किया। उन्होंने उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं और जन समूह का आवाहन किया की आने वाली 25 तारीख को भाजपा को हराकर रोज़गार के अवसर प्रदान करने का काम करें।क्योंकि सपा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही लाखों लोगों को रोज़गार देने का काम किया जाएगा। इन्डिया गठबंधन आप सभी को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए संकल्प ले चुका है।  कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, मल्हनी के विधायक लकी यादव, मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल, पूर्व एमएलस

सपा-बसपा के लोग ICU में पड़े हैं ऐसी बटन दबाइए कि उन्हें ऑक्सीजन न मिलने पाए: केशव प्रसाद मौर्य

Image
जौनपुर: जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर (सु)  लोकसभा के प्रत्याशी बीपी सरोज ने आज कलेक्ट्रेट कचहरी मे नामांकन किया उनके साथ जिला अध्यक्ष गण पुष्पराज सिंह एवं रामविलास पाल तथा राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व सुषमा पटेल भी उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में मुख्य अतिथि के रूप मे आए डिप्टी सीएम केशव मौर्य के निशाने पर सपा, कांग्रेस और बसपा पार्टियां रहीं। उन्होंने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि बचे हुए दिनों को 400 पार में लगाओ हर बूथ से 370 वोट अधिक डलवाने का काम हो 2024 में जिताने की जिम्मेदारी उठाओ। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी की हवा चल रही थी, 2019 में आंधी चली तो 2024 में तूफान चल रहा है। सपा, कांग्रेस और बसपा के नेता घबराए हुए हैं। सपा की चुटकी लेते हुए बोले कि इनका पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथारिटी है, यूं तो पीडीए का मतलब पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्य होता है लेकिन सपा में कुछ अलग ही है परिवार भर चुनाव लड़ते हैं। सारे विरोधी दल एकजुट होकर मोदी को तीसरी बार पीएम बनने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। 04 जून को 4

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 नामांकन के प्रथम दिन भाजपा के दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र,21ने खरीदा पर्चा

Image
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के प्रथम दिन बीजेपी प्रत्याशी भोलानाथ सरोज (बीपी सरोज) के द्वारा 03 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के द्वारा 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु 04 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग हिंदू महासभा पार्टी से प्रत्याशी मंगलेश्वर त्रिपाठी द्वारा दो सेट में, हिंदुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश अरोड़ा के द्वारा दो सेट में, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के द्वारा एक सेट में, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी बदरे आलम के द्वारा दो सेट में, सपा प्रत्याशी शिव कन्या कुशवाहा के द्वारा दो सेट में, भागीदारी पार्टी के प्रत्याशी जियालाल प्रजापति के द्वारा एक सेट में राष्ट्रीय क्रांति पार्टी लाल साहब यादव के द्वारा 01 सेट में, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीकला सिंह के द्वारा दो सेट में, गांधियन पीपल पार्टी के प्रत्याशी यशवंत गुप्त

बीएसए की कार्रवाई: वित्तीय अनियमिता में प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुये विभागीय जाँच शुरू

Image
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखंड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय पाण्डेयपुर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 7.50 बजे किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह 27 अप्रैल 2024 से निरीक्षण तिथि तक एवं सहायक अध्यापक संदीप कुमार सिंह एवं विनोद कुमार यादव निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिधर मिश्रा द्वारा उक्त अनुपस्थित शिक्षकों की अनुपस्थिति कार्मिक उपस्थित पंजिका में दर्ज नहीं की गई प्राप्त हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा उपरोक्त अनुपस्थित शिक्षकों की अनुपस्थिति ऑनलाइन प्रेरणा निरीक्षण मॉड्यूल पर दर्ज करते हुए 27 अप्रैल 2024 से निरीक्षण तिथि तक अनुपस्थित सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की गई। विद्यालय में कार्यरत शेष अन्य कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 205 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 10 छात्र विद्यालय में उपस्थित पाए गए। जबकि गत तीन कार्य दिवसों में मध्यान्ह् भोजन पंजिका

नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही दोनो संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक भी जौनपुर पहुंच गए है

Image
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामित प्रेक्षक का आगमन जनपद में हो गया है। लोकसभा 73-जौनपुर  हेतु नामित मा० प्रेक्षक मुण्डे राजेश बालाजी राव का भी आगमन हो चुका है।प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष सरयू में रुके हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9235912667 है, और लाइजनिंग ऑफिसर सहायक आयुक्त राज्यकर संतोष कुमार तिवारी है जिनका मोबाइल नंबर 7235003188 है। प्रेक्षक से प्रतिदिन अपराह्न 4.30 बजे से 6.00 बजे के मध्य निर्वाचन सम्बन्धी विषय पर संपर्क किया जा सकता है। लोकसभा  74-मछलीशहर (सु) हेतु नामित प्रेक्षक श्री कृष्ण कुमार पी, लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष सरस्वती में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक जी का मोबाइल नम्बर 9235926819 है।  प्रेक्षक से अपराह्न 4.30 से 6.00 बजे के मध्य निर्वाचन सम्बन्धी विषय पर संपर्क किया जा सकता है, जिनके लाइजनिंग ऑफिसर श्री राम निवास पांडेय है जिनका मोबाइल नंबर 7235003152 है।

जौनपुर के दोनो संसदीय सीट पर राजनैतिक दलो के प्रत्याशीयों की कितनी है समाज में ग्राह्यता, क्या है सभी की पृष्ठभूमि

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया अब शुरू होने के साथ ही जौनपुर जनपद के दोनो संसदीय क्षेत्र 73 जौनपुर लोकसभा और 74 मछलीशहर (सु) लोकसभा से सपा भाजपा और बसपा सहित अन्य छोटे मोटे दलो सहित निर्दल प्रत्याशी ताल ठोकते हुए जनता के बीच वोट की भीख मांगने पहुंच रहे है और मतदाताओ की चरण वंदना करते हुए विकास के झूठे वादो की घुट्टी पिलाना शुरू कर दिये है। लेकिन आजादी के बाद से झूठी घुट्टियों को सुनते हुए अब मतदाता नेताओ के किसी भी बहकावे से अलग हटकर अपनी  पसंद के नेता को मतदान करने की बात करने लगा है। मतदाता कहता है ये नेता जनता को कितना मूर्ख समझते है यह चुनाव के दौरान ही झलकता है। इनके वादो और दावों में आने पर जनता पांच साल तक ठगा महसूस करती है। 73 जौनपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों की बात की जाए तो यहां से सबसे पहले भाजपा ने महाराष्ट्र की राजनीति करने वाले नेता कृपाशंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारते हुए जौनपुर की सरजमी पर भाजपा का झण्डा उठा कर सड़क परे एड़ियां घिसने वाले और पार्टी के रीतियों नीतियों को जनता तक पहुंचाने कार्यकर्त्ताओ की

सड़क हादसा दो की दर्दनाक मौत, आध दर्जन घायल, तीन की हालत नाजुक,जौनपुर से बेटी के रिसेप्शन पार्टी से घर जा रहे थे

Image
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा साउथ कैंपस के पास सोमवार की सुबह अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति व एक किशोर की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें तीन घायलों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया। मड़िहान के पटेवर निवासी गोपाल सोनकर अपनी बेटी के रिसेप्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जौनपुर से अपने घर पटेवर मड़िहान आ रहे थे। सोमवार की भोर में लगभग तीन बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा साउथ कैंपस के सामने नई स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में गोपाल सोनकर की मौत हो गई। गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी सरवत सोनकर (46) व बच्चे आंचल (17), चांदनी (15), रूपा (18) के साथ ही राज सोनकर (17) पुत्र राजकुमार सोनकर, आयुष सोनकर (15) पुत्र कमल कुमार सोनकर और महेंद्र भारती (22) सभी निवासीपटेवर थाना मड़िहान घायल हो गए।   घायल सरवत, राज, आयुष की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल मिर्जापुर से वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जहां राज की भी मौत हो गई। सरवत और आयुष का वाराणसी में पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्त

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

Image
जौनपुर। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी टैक्स की वसूली के मामले में शनिवार को जौनपुर के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह व सह अभियुक्त संतोष विक्रम की जमानत याचिका मंजूर करते समय जो टिप्पणी किया है वह राजनैतिक दुनियां में खासी हलचल पैदा किए हुए है। कोर्ट ने इसी प्रकरण में धनंजय और संतोष की सजा निलंबित करने से इन्कार कर दिया है। अब यदि सुप्रीम कोर्ट सजा स्थगित नहीं करता है तो वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। जौनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें सात वर्ष की कैद की सजा सुनाई है।न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने पूर्व सांसद की अपील पर यह आदेश सुनाया। कोर्ट ने अपने फैसले में कुछ महत्वपूर्ण टिप्पणियां भी की हैं। कोर्ट ने कहा है कि राजनीति का अपराधीकरण लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। राजनीतिक शुचिता जरूरी है। लंबे आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति सांसद बनकर कानून बनाने वाला बने तो यह जनतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा होगा। राजनीति का अपराधीकरण सही नहीं है। कोर्ट ने कहा कि गवाहों के मुखर नहीं होने व सुबूतों के अभाव में याची 28 केसों में बरी हो चुका है, ल

तेज रफ्तार का कहर: सात लोगो की दर्दनाक मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, छह की हालत गंभीर

Image
उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक हरदोई की ओर जा रही मिनी बस में दाहिनी तरफ से टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में चालक की तरफ का बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में चालक सहित सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो महिलाएं और पांच पुरुष हैं। कई की हालत नाजुक है। हादसे में 20 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को कानपुर हैलट और 13 घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक घायल का सफीपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। ट्रक हरदोई से उन्नाव की तरफ जा रहा था और मिनी बस उन्नाव से हरदोई जा रही थी। बस के बगल से निकलते समय हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन चालकों ने पहले निकले की होड़ और एक दूसरे को साइड न देने की वजह से हादसा हुआ है। सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक को माखी थाना पुलिस ने चालक सहित पकड़ लिया है।

जनसभा में बाबूसिंह कुशवाहा की यलगार, संविधान बचाने के केन्द्र की सत्ता से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना होगा

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा के समर्थन में आज रविवार को मल्हनी विधान सभा क्षेत्र स्थित आजाद हिन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबूपुर में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा 2024 का यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। इसलिए जौनपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील है कि संविधान बचाने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए प्राण प्रण से लग जाए और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को हाथ को मजबूत बनाने का काम करें। इस अवसर पर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से अब तक मंहगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। पढ़े लिखे नौजवानो को सरकारी नौकरियां नहीं दी जा रही है।आउटसोर्सिंग के झुनझुना के सहारे युवाओ का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा गरीब को यह सरकार जहां लगातार गरीब बना रही है वहीं पर चन्द पूजी पतियों  देशा सारा धन लुटा रही है।गरीब विरोधी इस सरकार को उखाड़ फेंकने के ल

विपक्षियों के पास बौखलाहट के अलावा और कोई मुद्दा नहीं बचा है: संजय भटिया

Image
बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए: पुष्पराज सिंह जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता मे हुई। मुख्य अतिथि राज्यसभा के सांसद व प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी संजय भाटिया रहे। पार्टी के पुरोधा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया।  मुख्य अतिथि संजय भाटिया ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अबकी बार 400 पार के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव अभियान में लग जाने का आवाह्नन किया। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि विपक्षियों के पास बौखलाहट के अलावा और कोई मुद्दा नहीं बचा है। पार्टी के कार्यकर्ता परिवार से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के लोग भारत के टुकड़े करने की मंशा के साथ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। हम भारत को अपनी माता मानते हैं इसलिए हम सभी भाई भाई हैं न कि जाति में बंटे हैं जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर हमें कार्य करना ह

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ जौनपुर में बड़े वाहनो का रूट रहेगा डायवर्ट, जानें क्या होगी व्यवस्था

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद जौनपुर में निर्धारित छठवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए शहर के अंदर बड़े वाहनो का प्रवेश 29 अप्रैल 24 से पुर्णतया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। डायवर्जन का समय नामांकन के दिन सुबह 07.30 बजे से शाम 19.00 बजे तक होगा। रूट डायवर्जन 1- आजमगढ़ रोड से आने वालें सभी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रसाद कॉलेज तिराहा से केराकत की ओर डाइवर्ट किया जाएगा जो केराकत से जलालपुर से होकर भदोही व मिर्जापुर के लिये जायेंगें । 2- शाहगंज व चौकिया धाम की तरफ से आनें वालें सभी वाहनों को पचहटिया तिराहा से प्रसाद तिराहा से केराकत की ओर डायवर्ट किया जायेगा जो जलालपुर से होकर भदोही व विंध्याचल के लिये जायेंगें । 3- मछली शहर में  प्रयागराज/प्रतापगढ़ की तरफ से आने वालें सभी वाहनों को पकड़ी तिराहे से मड़ियाहूं की रोड पर डाइवर्ट किया जाएगा जो  मड़ियाहूं रोड पर जाकर मिलेगा वहाँ से अपनें गंतव्य को जायेंगे । 4- सुल्तानपुर रोड से आने वालें सभी वाहनों को पूर्ण रूप से बक्सा मोड़ से निचे रोक दिया जाएगा, सभी वाहन हाईवे के माध्यम से सीधे हौज होते हुये आगे जाएगें

अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का जौनपुर में हुआ स्वागत

Image
जौनपुर। अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु को बदलापुर आगमन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय महामन्त्री /जिला अध्यक्ष जौनपुर अनिल यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने ज़बर्दस्त स्वागत किया I विजय कुमार बन्धु इस स्वागत से गदगद हुए I उन्होंने ने कहा ऐसे ही एकजुट होने से पुरानी पेंशन योजना बहाली को बल मिलता हैI जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 हमेशा अटेवा का समर्थन करता रहा है I इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, प्रदेशीय उपाध्यक्ष/मंत्री बदलापुर राय साहब यादव, अटेवा जिला अध्यक्ष जौनपुर चंदन सिंह, मंत्री इंदु प्रकाश यादव, अटेवा महिला सभा की अध्यक्ष यामिनी सिंह, शशि यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी गौरव यादव, अटेवा संगठन मंत्री ब्रह्मशील, अटेवा अध्यक्ष महराजगंज संदीप यादव, बक्शा अध्यक्ष लालचंद्र, प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के कोषाध्यक्ष शिलाजीत, प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रसाद तिवारी, सच्चिदानंद यादव, द

सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा 03 मई को करेंगे नामांकन,जानें कहां से निकलेगा नामांकन का काफिला

Image
जौनपुर।  समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक में तय हुआ कि सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा 03 मई को सपा जनों के साथ अपने चुनावी कार्यालय गोपाल जी गार्डेन निकट होटल रिवर व्यू से चलकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस बैठक में वर्तमान एवं पूर्व विधायको सहित सपा के जिलाध्यक्ष की मौजूदगी रही। सपा जनो ने नामांकन के पश्चात चुनावी प्रचार प्रसार को धार देने के लिए रणनीति बनाया और तय किया कि अब प्रतिष्ठा परक सीट पर सपा का झण्डा बुलन्द करते हुए सांसद सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपते हुए उनके हाथो को मजबूत बनाना है। बैठक में तय हुआ कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 03 मई को सभी सपा नेता एक साथ जन सम्पर्क का आगाज करेंगे और जन मानस से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया।

जानिए जेल से कब तक बाहर आ सकते है पूर्व सांसद धनंजय सिंह और क्या होगा उनका राजनैतिक भविष्य

Image
जौनपुर। जिले के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की रिहाई के लिए अनुमान लग रहे है  कि सोमवार अथवा मंगलवार तक जेल की सलाखो से बाहर आने की प्रबल संभावना है। शनिवार को आदेश तो आ गया था लेकिन प्रमाणित प्रति नहीं मिल सकी है। दूसरे दिन रविवार की छुट्टी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हाईकोर्ट के आदेश की पक्की नकल  सोमवार को मिलेगी  फिर पूर्व सांसद की रिहाई सोमवार या मंगलवार तक ही संभव हो सकती है। धनंजय सिंह को शनिवार को ही जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया है। सोमवार को ही प्रमाणित प्रति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद बेल बॉन्ड भरे जाने की औपचारिकताएं पूरी होंगी। इसके बाद ही धनंजय सिंह जेल के बाहर आ सकते हैं।  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण कराने, रंगदारी मांगने, गालियां और धमकी देने के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह  की जमानत मंजूर कर ली है, लेकिन उनको ट्रायल में कोर्ट से मिली सात साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इससे अब तय हो गया है कि धनंजय सिंह के राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा र

सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा का प्रचार अभियान हुआ तेज,गांवो में पहुंच कर बताई गठबंधन की योजना साइकिल के लिए मांगा वोट

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा जौनपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में पार्टी जनो के साथ पहुंच कर अब लोकसभा चुनाव का आगाज शुरू करते हुए मतदाओ को इन्डिया गठबंधन की योजनाओ को बताते हुए प्रचार अभियान को तेज कर दिए है। मतदाओ के बीच पहुंचकर श्री कुशवाहा ने बताया की यह चुनाव संविधान की रक्षा के लिए हो रहा है। आज वर्तमान सरकार के कार्यकाल में संविधान खतरे में पड़ गया। लोकतंत्र की मर्यादायें बुरी तरह ध्वस्त होती जा रही है।मंहगाई अपने चरम पर है युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। श्री कुशवाहा यह भी बता रहे है कि सीमा की सुरक्षा में लगने वाले सैनिको को अग्निबीर के नाम से उनकी सेवाएं महज चार साल की बनाई गयी है। इन्डिया गठबंधन की सरकार बनते ही सैनिको को पूर्णकालिक नौकरी की सेवायें प्रदान की जाएगी। मतदाओ से बात करते हुए कुशवाहा स्पष्ट रूप से पीडीए की बात करते हुए कहते है कि पीडीए तो 85 प्रतिशत है और उस राज करने वाले महज 10 प्रतिशत वाले है इसलिए पीडीए को अब जागरूक होने की जरूरत है देश से पीडीए विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर देना

तेज रफ्तार का कहर: दो भाइयो सहित तीन की दर्दनाक मौत परिवार में कोहराम जानें कारण

Image
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के शाहगंज प्रयागराज राजकीय राजमार्ग-7 पर गोसाईंपुर नहर के मोड़ पर शुक्रवार की सुबह कार की टक्कर से बुलेट सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मौका पाकर चालक कार लेकर फरार हो गया। बेटों की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली पट्टी नरेंद्रपुर गांव निवासी शिवम सिंह (23) पुत्र राजेश अपने चचेरे भाई आयुष सिंह (21) पुत्र सुरेश को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर शाहगंज किसी काम से गया था। वहां से लौटते समय गोसाईंपुर नहर मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई।  घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। उनके रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के मुताबिक आयुष ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। वहीं, शिवम पढ़ाई नहीं करता था, सिर्फ घर पर रहता था। आयुष अपने मां-बांप का अकेला लड़का था। वहीं, शिवम तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। जिले के मछलीशहर कोतवाली के आनापुर छाछो मोड़ के निकट तगादा कर लौट रहे व्

धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत अब आयेगे जेल से बाहर, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

Image
जौनपुर। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने  पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत मंजूर कर ली है लेकिन उनकी सजा पर रोक से इन्कार कर दिया है। इसी वजह से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने शनिवार 12 बजे यह फैसला सुनाया। फैसला गुरुवार को सुरक्षित कर लिया गया था। जौनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में पूर्व सांसद एवं उनके साथी संतोष विक्रम सिंह को सात साल की सजा सुनाई है। इस फैसले के खिलाफ दायर आपराधिक पुनरीक्षण अपील में सजा निरस्त करने की मांग की गई थी। जमानत तो मिल गई लेकिन स्थगन नहीं मिला। पूर्व सांसद का कहना था कि अपील निस्तारण तक सजा का आदेश स्थगित रखने के साथ उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। राज्य सरकार की तरफ से वकीलों ने धनंजय सिंह के आपराधिक इतिहास में नहीं जोड़े गए मुकदमों के साथ दिल्ली लखनऊ के अपराधिक मामले की जानकारी दी थी। कहा कि कई मामलों में ट्रायल चल रहा है, ऐसे में जमानत देना उचित नहीं होगा, जबकि धनंजय सिंह के वकील का कहना था कि राजनीतिक द्वेषवश झूठा फंसाया