किशोरी के साथ मुंह काला करने वाला पहुंचा हवालात की सीखचों के पीछे
जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र स्थित एक गांव में किशोरी के साथ जबरिया धमका कर महीनो से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई किया है ।घटना इलाके मे चर्चा का बिषय बनी है। थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण ने थाने पर तहरीर दिया कि उसके पड़ोस का युवक उसकी किशोरी बेटी को डरा धमका कर महीनो से बलात्कार कर रहा है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए। बलात्कारी युवक लालजी पुत्र रमापति प्रजापति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में सीओ मड़ियाहूँ ने बयान जारी करते हुए घटना और गिरफ्तारी की पुष्टि किया है इस घटना से आरोपी के खिलाफ जनाक्रोश भी बताया जा रहा है।