Posts

Showing posts from February 24, 2024

बगैर आदेश के पैमाइश न करने पर लेखपाल के साथ मारपीट करने वाले इन युवको के खिलाफ एफआईआर

Image
जौनपुर। जनपद बरसठी थाना क्षेत्र स्थित सरसरा गांव में लेखपाल से मारपीट का मामला प्रकाश में आया। सरकारी काम से पहुंचे लेखपाल से गाली-गलौज करने व सरकारी कागजात भी फाड़ा गया। दो दिन पहले बुधवार को हुई इस घटना में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेखपाल अजेय शर्मा बुधवार को सरसरा गांव में पहुंचे। तभी रामपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी हरिशंकर यादव, रविंद्र यादव पहुंच गए। वे दोनों लेखपाल अजेय पर अपनी जमीन की नापी कराने का दबाव बनाने लगे। लेखपाल के पास सरसरा व माधवपुर दोनों गांव प्रभार है। जब लेखपाल ने बिना किसी आदेश का नाप न करने के लिए कहा तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मारपीट करने लगे साथ ही सरकारी कागजात भी फाड़ दिया। लेखपाल अजेय शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मारपीट, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, धमकाने, जान से मारने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मड़ियाहूं के तहस

इलाज के लिए आयी गर्भवती महिला की चिकित्सक की लापरवाही से मौत,परिजनो ने किया हंगामा, कर्मचारी हुए फरार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित आजमगढ़ रोड पर मीना नामक एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आई गर्भवती महिला की इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर अस्पताल में परिवार के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। पुलिस के मुताबिक खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव निवासी इंदल यादव की पत्नी रेनू यादव (26) गर्भवती थी। इसका इलाज शाहगंज स्थित आजमगढ़ रोड पर मीना अस्पताल में एक माह से आजमगढ़ रोड पर डॉ. नीना तेवर की देख रेख में चल रहा था। पीड़िता के पति इंदल यादव का आरोप है कि महिला की तबीयत खराब होने की वजह से वह अपने पत्नी रेनू को अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने दवा देकर उसे पुन: घर भेज दिया।  देर शाम गर्भवती महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे फिर से अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद अस्पताल में ही रेनू ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन व दवा देने से ही रेनू की मौत हुई ह

राष्ट्रीय स्तर पर जौनपुर की इन दो बेटियों ने क्रिकेट टीम में मचाया धमाल

Image
जौनपुर। महिला आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच शुक्रवार को बंगलुरु में खेला गया। इसमें जौनपुर की दो बेटियों ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई टीम में शामिल रहीं। चंदवक के मचहटी निवासी शिखा पांडेय और मड़ियाहूं के अजोसी गांव निवासी राधा यादव क्रिकेट में पूर्वांचल का नाम रोशन कर रही हैं। जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि डोभी के मचहटी गांव निवासी सुबाष पांडेय की बेटी शिखा के चयन से पूर्वांचल के खिलाड़ियों को ऊर्जा मिली है। बताया कि राधा यादव ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाना शुरू कर दिया था। वह अपने पिता के साथ मुंबई में रहती है। हाईस्कूल की परीक्षा उसने बांकी गांव स्थित केएन सिंह इंटर कालेज से पास की। राधा के पिता ओम प्रकाश यादव कांदिवली में सचिन तेंदुलकर स्टेडियम के सामने सब्जी की दुकान लगाते हैं। राधा के पिता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि महाराष्ट्र से खेलना शुरू किया और मुंबई क्रिकेट टीम के बाद वह वडोदरा की टीम की कैप्टन रही। राधा ने कोच प्रफुल्ल नायक से प्रशिक्षण लिया है।

रेडक्रास सोसायटी दिव्यांग बच्चो की सर्जरी कराके उनकी दिव्यांगता करायेगी दूर- रविन्द्र कुमार माँदड़

Image
  जौनपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी की बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने  रेडक्रॉस की समीक्षा करते हुए गरीबों की मदद करने में रेडक्रॉस की अग्रणी भूमिका की सराहना की। रेडक्रॉस जिला शाखा के सहयोग से अत्यंत निर्धन बच्चों के दिल में छेद की सर्जरी, गूंगे बहरे बच्चों की सर्जरी, मोतियाबिंद आदि कराये कार्यों के बारे में जानकारी ली साथ ही जिलाधिकारी ने  दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता दूर कर स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही समाज  की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से अभिनव प्रयास करते हुए  मिशन समर्थ  का आगाज किया । जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन समर्थ के तहत जनपद में 4 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर ,कुशल डाक्टर से जॉंच कराकर आवश्यकतानुसार सर्जरी कराकर उनकी दिव्यांगता को दूर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, सीएमओं डॉ0 लक्ष्मी सिंह और  जिला कार्यक्रम अधिकारी आर बी सिंह को निर्देशित किया कि 4 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करायें जिससे उनकी स्क्रीनिंग कराकर बच्चों का अगले 03 से 04 महीने के अन्दर आपरेशन कराया

पोषण समिति की बैठक में कुपोषण खत्म करने हेतु डीएम ने दिया यह शख्त आदेश, इन लापरवाह कर्मियो पर कार्रवाई का हुक्म

Image
जौनपुर। जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार समय से वितरित किया जाए, निर्धारित समय पर बच्चों का वजन मापा जाए। आंगनबाड़ी केंद्रो के आधारभूत संरचनाए सही रहे और आंगनबाड़ी केंद्रो को सभी आवश्यक सुविधाओं से संतृप्त किया जाए। केन्द्र समय से खोले जाए और शासन के द्वारा निर्धारित गतिविधियां संपादित की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रो के कायाकल्प के संबंध में सर्वे कर लिया जाए। विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रो पर समूह मापन उपकरणों से बच्चों के वजन और लम्बाई मापी जाए और उपकरणों की 100 प्रतिशत  उपयोगिता सुनिश्चित की जाए। हाटकुक्ड मील के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होने निर्देशित किया कि सैम और मैम बच्चों के अभिभावकों को पोषक तत्वों के सन्दर्भ में जागरूक किया जाए।  कुपोषित बच्चो के अभिभावकों को एनआरसी में भेजने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने सीएमओं से एनआरसी में दी जाने वाली दवाओं के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों

जाम से मुक्ति के लिए रेलवे क्रासिंग पर बनेगा ओवर ब्रिज डीएम ने कसी कमर,तीन पर जल्द शुरू होगा काम,दो के लिए मांगा डीपीआर

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय को जाम की भीषण समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्तमान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने पहल शुरू करते हुए शहर के चारो तरफ से निकलने वाले रेलवे लाइन के उपर फ्लाई ओवर बनाने के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में बैठक किया और रेलवे क्रासिंग के उपर ओवर ब्रिज बनाने के सम्बन्ध में वार्ता कर योजना बनायी गई है। ताकि शहर में हो रहे जाम से मुक्ति मिलें। इस संदर्भ में पी०डी०एन०एच०आई० एस०पी० पाठक द्वारा बताया गया कि जगदीशपुर, जफराबाद तथा नईगंज क्रासिंग पर ओवर ब्रिज स्वीकृत हो गया है। जल्द से जल्द काम शुरू हो जायेगा। जिससे शहर वासियों को जाम से मुक्ति मिल जायेगी। इसके अलांवा कुत्तुपुर व हौज में भी रेलवे कासिंग है हमेशा बंद रहता है अभी क्रासिंग पास नहीं हुआ है। जिसके कारण सड़क पर जाम लग जाता है। जाम से मुक्ति दिलाने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड जौनपुर को डी०पी०आर० तीन दिवस में बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।  बैठक में पी०डी० एन०एच०आई० आजमगढ, अधिशासी अभियंता एन०एच०आई० प्रयागराज, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण वि

अशोका इंस्टीट्यूट का 8वाँ दीक्षान्त समारोह हुआ सम्पन्न

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे0पी0 पाण्डेय, कुलपति डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के साथ संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक कुमार मौर्य, चेयरमैन ई0अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रिंसिपल अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस प्रो0 सीपी मल और प्रोफेसर एस0के0 शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण वेदमंत्र की प्रस्तुति के साथ हुआ वेदों के अनुसार मंत्रों के उच्चारण का बहुत ही महत्व है, मंत्रों के उच्चारण से मन की शान्ति एवं शुद्धि  होती है जिसे पाणिनी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती की पूजा वन्दना से हुआ साथ ही जल संरक्षण अभियान के तहत कलश में जल संग्रह करते हुए सभी को जल संरक्षण का संदेश दिया।   तत्पश्चात् संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और संस्थान में

सीएम योगी का निर्णय यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा हुई निरस्त, छह माह के अन्दर दोबारा होगी परीक्षा

Image
  यूपी में पुलिस भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है।विगत 17 एवं 18 फरवरी को हुई परीक्षा में पेपर लीक होने की पुष्टि बाद यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। छह माह के अंदर पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी।  हाल में आयोजित हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार में हैं। अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान कृष्णानगर स्थित एक स्कूल में परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार के पास मिली सवालों के जवाब की पर्ची से पेपर लीक होने की आशंका जताई जा गई थी। एफआईआर दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर ने भी तहरीर में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक होने की बात लिखी थी। वहीं, परीक्

पुलिस भर्ती में पेपर लीक मामले में इंस्पेक्टर की तहरीर पर यहां पर एफआईआर दर्ज

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान कृष्णानगर स्थित एक स्कूल में परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार के पास मिली सवालों के जवाब की पर्ची से पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है। एफआईआर दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर ने भी तहरीर में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक होने की बात लिखी है। वहीं, परीक्षार्थी को सवालों के जवाब व्हाट्सएप पर भेजने वाले आरोपी नीरज को अब तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है। आरोपी नीरज को प्रश्नों की जानकारी कहां से मिली, यह अहम सवाल अभी तक अनसुलझा है। कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा स्थित सिटी मॉडर्न एकेडमी स्कूल में 18 फरवरी को दूसरी पाली में पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही थी। इंस्पेक्टर रामबाबू, सिंचाई विभाग के जेई व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार वर्मा, लोक निर्माण विभाग के जई व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सौरभ यादव और केंद्र व्यवस्थापक प्रियंका सोनी ड्यूटी पर थीं। तभी शाम 4:55 बजे कक्ष संख्या 24 की निरीक्षक वंदना कनौजिया और विश्वनाथ सिंह ने सूचना दी कि परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार पर्ची से नकल कर ओएमआर शीट भर रहा है। जब अभ्यर्थी की तला