Posts

Showing posts from April 17, 2022

जेसीज से ओलन्दगंज तक चला प्रशासन का बुलडोजर, हटे सड़क से अतिक्रमण

Image
जौनपुर। विगत दो सप्ताह से अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस और बुलडोजर चलाने को लेकर चल रहे प्रयास के तहत अखिकार आज रविवार को जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज रोड पर प्रशासन का बुलडोजर गरजने लगा। जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने आज भारी पुलिस बल के साथ चिलचिलाती धूप में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को मुक्त कराने का काम शुरू किया। हलांकि तमाम लोगों ने नोटिस मिलने के बाद खुद से अपना अतिक्रमण हटा लिया है।  मालूम हो कि शहर को सुंदर बनाने की कवायद में अभियान चल रहा है। इसके अलावा कोतवाली इलाके के मोहल्ले में भी नाप जोक करा के जा चुके है। हलांकि जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गयी थी इसके तहत लोंगो को मोहलत भी दिया गया था। आज बाजार में बुलडोजर का दहशत लोगों में दिखाई दे रहा था। लोगों ने बताया की प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर निशाना लगाया गया था लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण आज खुद से तोड़ने में सभी लोग जुटे हैं।एक व्यापारी ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए बताया की प्रशासन की यह कार्रवाई केवल कमजोर और व्यापारी वर्ग पर की जा रही है। दबंग

रमजान की 15 तारीख को दौरे कुरआन कार्यक्रम का हुआ आयोजित

Image
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सिपाह अंतर्गत सहंची इमामबाड़े के पास स्थित समाज सेविका फरहत फातमा पत्नी सैयद फैजान आब्दी ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी माहे रमज़ान की 15 तारीख रविवार को सुबह से दौरे कुरआन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें सिपाह शिया समुदाय की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गौरतलब हो कि पवित्र महीना रमजान की 15 तारीख को शिया समुदाय के दूसरे इमाम हसन अ.स की विलादत का दिन है। बताते हैं कि रमज़ान के महीने में कुरआन की एक आयत पढ़ने का शबाब कई गुना अधिक होता है। हदीसों में भी मिलता है कि पवित्र रमजान के महीने में जो कोई अपने मरहूमीन के लिए कुरआन पाक पढ़वाकर उनकी रूह के लिए ईसाल करे तो उसका शबाब अन्य महीनों की तुलना में कई गुना अधिक मिलेगा जिसके मद्देनजर इस खास मौके पर आयोजित दौरे कुरआन में महिलाओं ने फरहत फातमा के मकान पर आकर कुरआन पाक के एक एक पारे का पाठ कर फरहत फातमा की सास मरहूमा नजीरूल फातमा व ससुर मरहूम सैयद मुहम्मद जकी की रूह को ईसाल किया। इस तरह से कुल तीस महिलाओं ने कुरआन पाक के तीस पारों का पाठ कर उसका हदिया मरहूमीन को पेश कर उनकी मगफिरत के लिए खुदा

पुलिस और राजस्व विभाग ने बुलडोजर चला कर पांच करोड़ रुपए की सरकारी जमीन को कराया मुक्त

Image
जौनपुर। थाना सरारख्वाज और राजस्व विभाग की टीम ने आज पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन को बुलडोजर लगा कर अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए कब्जायी बच्चन पुत्र केदार के खिलाफ मु0अ0सं0- 132/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है।  थाना प्रभारी के अनुसार सिद्दीकपुर में कांशीराम आवास कालोनी के पास आराजी नम्बर 387 रकबा 24 एयर जिसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है पर बच्चन पुत्र केदार नामक व्यक्ति होटल खोलवाने के नाम पर काफी समय से कब्जा किये हुए था। प्रशासन के आदेश पर आज पुलिस टीम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंची और जमीन को खाली कराते हुए विधिक कार्यवाई भी कर दी है। 

जौनपुर के युवक की गंगा में डूबने से हुई मौत, शादी समारोह में वाराणसी गया था

Image
जौनपुर ।वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर लगातार दूसरे दिन हादसा हुआ है। शनिवार के बाद रविवार को भी  अहिल्याबाई घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से एक की मौत हो गई। युवक के शव को निकाल लिया गया है। जौनपुर के नौपेड़वा निवासी राजेश गुप्ता (21) अपने चचेरे भाई गोपाल गुप्ता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बनारस आया था। रविवार दिन में करीब 12 बजे वह अपने भाई के साथ अहिल्याबाई घाट पर स्नान करने पहुंचा। स्नान के दौरान राजेश गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख चचेरे भाई ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद संजय साहनी ने छलांग लगाई।  काफी प्रयास के बाद राजेश को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसने दम तोड़ दिया था। सूचना पर दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और विधिक कार्रवाई में जुट गए। राजेश के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने का इंतजार हो रहा है। शनिवार को अहिल्याबाई घाट पर डूबने से लखनऊ के युवक की मौत हुई थी। 

डबल मर्डरःभतीजो ने फावड़े से काटकर चाचा चाची की कर दी हत्या फरार, पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी

Image
जनपद बहराइच के चंदवापुर गांव में मामूली से विवाद पर भतीजों ने अपने चाचा और चाची को फावड़े से काट डाला जबकि एक भाई की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घटनास्थल पर ही चाचा की मौत हो गई, जबकि चाची की ट्रामा सेंटर रेफर करने के दौरान रास्ते में मौत हुई है। घटना की सूचना पर सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं। पयागपुर थाना क्षेत्र के चंदवापुर में शनिवार देर रात इंदर पुत्र रामलाल व उनके पुत्र सुनील, छोटु व रंजीत दीवाल पर पानी गिरने को लेकर गांव निवासी संदीप पुत्र बच्छराज की पत्नी को गाली दे रहे थे। इस दौरान अपने घर में खाना खा रहे 45 वर्षीय श्याम मनोहर ने घर के बाहर आकर महिला को गाली देने का विरोध किया। इससे आग बबूला हुए भतीजों ने चाचा पर फावड़े व लाठी डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर चाची श्यामा देवी मौके पर पहुंची तो पति पर हमला देख उन्हें बचाने का प्रयास करने लगी। इससे

धारा 307 के अभियुक्त की अचानक हुई मौत इलाके में बनी चर्चा का बिषय, जानें पूरा मामला

Image
जौनपुर। चुनावी रंजिश को लेकर धमौर जमीन खास गांव में बीते मंगलवार को खेत में गेहूं की फसल काट रहे युवक को गोली मारने के आरोपित अभियुक्त की शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसका शव आजमगढ़ में पाया गया। अकस्मात हुई आरोपित की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की बात सामने आ रही है। कुछ लोग बताते है कि उसकी मौत हृदयाघात से हुई है तो कुछ चर्चा कर रहे है कि जेल जाने के भय से उसने आत्महत्या कर लिया। थानाध्यक्ष अश्वनी के अनुसार उसका शव आजमगढ़ में ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आते ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेंगी। बता दें कि थाना खुटहन क्षेत्र स्थित बंदनपुर गांव निवासी गिरधारी प्रजापति धमौर गांव स्थित अपने खेत में पुत्र के साथ गेहूं की कटाई कर रहा था। आरोप है कि तभी बगल गांव जमीन धमौर निवासी रामराज यादव खेत में पहुंच गया और चुनाव में मतदान को लेकर गाली गलौज देने लगे। आरोप था कि इसका बिरोध करने पर रामराज ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली गिरधारी के 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना प्रजापति की बांह में लगी। फायर की आवाज सुन लोग मौके की तरफ दौड़े। अंधेरे का फायदा उठ

परिवहन मंत्री का करिश्मा पहले करायी चालान एवं जुर्माना अब वापसी का दबाव,जानें क्या है मामला

Image
प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर स‍िंंह की अति उत्साह में की गयी कारगुजारी इन दिनों चर्चा का बिषय बनी हुई है।मंत्री जी पहले तो रोब में ट्रको का चालान कराते हुए जुर्माना ठोकवा दिया बाद में बैकफुट पर जाकर जुर्माना वापसी की कार्रवाई कराने का दबाव भी बनाया जा रहा है। जी हां कानपुर में घाटमपुर-सजेती मार्ग पर अलिया टोल प्लाजा के पास खड़े जिन 16 ओवरलोडेड ट्रकों के चालान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने करा दिए थे, उन्हें वापस कराने की कवायद शुरू हो गई है। एक-एक ट्रक पर 65 से 70 हजार रुपये के चालान हुए हैं। दरअसल मंत्री ने महोबा से लौटते समय कानपुर नगर में सड़क किनारे ढाबे के पास खड़े ओवरलोडेड वाहनों को देखकर आरटीओ प्रवर्तन दल के अफसरों को फटकार लगाई थी। इसके बाद उनके चालान करा दिए थे। इसमें 16 ट्रक जेएमडी ट्रांसपोर्ट के थे। इसके मालिक प्रीतम सिंह ने हमीरपुर रोड पर मंत्री का स्वागत किया था। चालान करने वालों में एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह, सुनीलदत्त आदि अफसर शामिल थे। मामला प्रकाश में आने के बाद चालान को वापस कराने की कवायद शुरू की गई है। सभी ट्रकों पर करीब साढ़े 11 लाख रुपये के

डॉ मनराज शास्त्री की प्रथम स्मृति दिवस का आयोजन बड़ी संख्या में लोंगो ने दी श्रद्धान्जलि

Image
जौनपुर । शाहगंज के गन्ना कृषक महाविद्यालय ताखा के प्राचार्य रहे डॉ मनराज शास्त्री मनुवाद के मुखर आलोचक थे। ऐसा इसलिए भी था कि वे संस्कृत के प्रकांड विद्वान व संस्कृत से ही पीएचडी किये थे इसलिए वे संस्कृत में लिखी गयी बहुजन विरोधी बातों को बेहतर ढंग से समझते थे। डा मनराज शास्त्री जी का विगत वर्ष 16 अप्रैल 2021 को कोरोना से परिनिर्वाण हो गया। कोरोना के कारण पिछले साल उनकी स्मृति में कोई कार्यक्रम नहीं हो सका लिहाजा इस वर्ष उनके पुत्र राजेश यादव जी व पुत्रबधू सीमा जी ने स्मृतिदिवस मनाने का निर्णय ले सोशल मीडिया पर भी इसकी सूचना प्रसारित कर दी जिसके बाद डा मनराज शास्त्री को चाहने वाले सैकड़ो बुद्धिजीवी उनके स्मृतिदिवस पर उपस्थित हो उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनसे जुड़े संस्मरण व वाकयात सुनाए, बताए व कई-कई बार रुलाये। वे बुद्धि, विवेक, तर्कशीलता के भण्डार थे बहुजन समाज के लोग उनसे बहुत कुछ सीखते थे पर दुःखद कि कोरोना ने उनकी जान ले ली। डॉ मनराज शास्त्री जी के स्मृतिदिवस बोलते हुए अनेक बहुजन विद्वानों ने कहा कि डॉ मनराज शास्त्री जी पूर्ण रूप से मनुवादी रीति-नीति