पुलिस और राजस्व विभाग ने बुलडोजर चला कर पांच करोड़ रुपए की सरकारी जमीन को कराया मुक्त


जौनपुर। थाना सरारख्वाज और राजस्व विभाग की टीम ने आज पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन को बुलडोजर लगा कर अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए कब्जायी बच्चन पुत्र केदार के खिलाफ मु0अ0सं0- 132/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है। 
थाना प्रभारी के अनुसार सिद्दीकपुर में कांशीराम आवास कालोनी के पास आराजी नम्बर 387 रकबा 24 एयर जिसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है पर बच्चन पुत्र केदार नामक व्यक्ति होटल खोलवाने के नाम पर काफी समय से कब्जा किये हुए था। प्रशासन के आदेश पर आज पुलिस टीम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंची और जमीन को खाली कराते हुए विधिक कार्यवाई भी कर दी है। 

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक के परिवार जनों पर फिर मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

भाजपा के प्रत्यशियो की दसवीं सूची जारी, मछलीशहर से भी प्रत्याशी घोषित देखे सूची