जौनपुर के युवक की गंगा में डूबने से हुई मौत, शादी समारोह में वाराणसी गया था


जौनपुर ।वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर लगातार दूसरे दिन हादसा हुआ है। शनिवार के बाद रविवार को भी  अहिल्याबाई घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से एक की मौत हो गई। युवक के शव को निकाल लिया गया है। जौनपुर के नौपेड़वा निवासी राजेश गुप्ता (21) अपने चचेरे भाई गोपाल गुप्ता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बनारस आया था।
रविवार दिन में करीब 12 बजे वह अपने भाई के साथ अहिल्याबाई घाट पर स्नान करने पहुंचा। स्नान के दौरान राजेश गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख चचेरे भाई ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद संजय साहनी ने छलांग लगाई। 
काफी प्रयास के बाद राजेश को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसने दम तोड़ दिया था। सूचना पर दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और विधिक कार्रवाई में जुट गए। राजेश के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने का इंतजार हो रहा है। शनिवार को अहिल्याबाई घाट पर डूबने से लखनऊ के युवक की मौत हुई थी। 

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

शाहगंज में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक फरार