कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उस समय हिंसा में बदल गया, जब एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमले के दौरान एक व्यक्ति द्वारा तमंचा निकालकर गोली चलाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन मौके पर किसी के वीडियो बनाते देख वह हथियार सहित फरार हो गया।
स्थानीय जानकारी के मुताबिक, कबीरूद्दीनपुर के आलोक राय और हर्ष राय का अपने पट्टीदार संजीव राय से भूखंड को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बुधवार को आलोक राय के घर आए एक रिश्तेदार के लौटते समय संजीव राय के घर की ओर देखने पर संजीव राय ने उससे पूछताछ कर ली। इसी बात को लेकर गुस्साए आलोक राय, हर्ष राय और उनके घर की महिलाओं सहित अन्य लोगों ने संजीव राय को घेरकर उस पर हमला कर दिया।
आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से संजीव राय के दाहिने कंधे पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान हमलावर पक्ष का एक युवक तमंचा निकालकर फायरिंग करने ही वाला था कि वीडियो बनाए जाते देख वह मौके से भाग निकला।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि तमंचा दिखाए जाने की पुष्टि हुई है, लेकिन फायरिंग की बात तथ्यहीन लगती है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment