एनसीसी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम: कुलपति प्रो. वंदना सिंह

विश्वविद्यालय ने दी एनसीसी कैडेटों को एक बड़ी सौगात

विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेटों के लिए अत्याधुनिक फायरिंग रेंज व ट्रेनिंग एरिया का उद्घाटन

हाईटेक आब्स्टिकल ट्रेनिंग से कैडेटों को मिलेगा सशस्त्र सेवाओं तक पहुँचने का सुनहरा अवसर

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की फायरिंग रेंज कैडेटों के लिए पूरी तरह सुरक्षित: ग्रुप कमांडर वी के पंजियार

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने एनसीसी कैडेटों को एक बड़ी सौगात दी है। बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. वंदना सिंह एवं एनसीसी ग्रुप कमांडर वी के पंजियार ने संयुक्त रूप से अत्याधुनिक आब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया एवं फायरिंग रेंज का फीता काटकर उद्घाटन किया।

उद्घाटन अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए एनसीसी ग्रुप कमांडर वी के पंजियार ने कहा कि विश्वविद्यालय में निर्मित फायरिंग रेंज पूरी तरह सुरक्षित एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इससे कैडेटों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और वे अनुशासितसक्षम एवं कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित होंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में निर्मित आब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया अत्याधुनिक (हाईटेक) है और यह अपने प्रकार का सबसे बड़ा प्रशिक्षण क्षेत्र है। यहाँ प्रशिक्षण लेने वाले कैडेट आगामी एनसीसी कैंपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तथा भविष्य में सशस्त्र सेवाओं में जाने के लिए उन्हें मजबूत आधार प्राप्त होगा।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। फायरिंग रेंज की शुरुआत इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ एनसीसी से जुड़कर एकताअनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को आत्मसात करेंगे।

विश्वविद्यालय परिसर में 98 यूपी बटालियन एनसीसीजौनपुर के तत्वावधान में कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप–331 का आयोजन 15 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जा रहा है। इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के नेतृत्व में ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा ड्रिल एवं परेड का प्रदर्शन किया गया।

ग्रुप कमांडर ने एमआई रूमकमांडिंग ऑफिसकार्यालयआवासीय परिसरभोजनालय सहित कैंप की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कैंप के दौरान कैडेटों को डिस्टेंस जजिंगओ टी ट्रेनिंगफायरिंग एवं मैप रीडिंग जैसी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण गतिविधियाँ कराई जा रही हैंजिनमें कैडेट उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

निरीक्षण के उपरांत कुलपति एवं एनसीसी ग्रुप कमांडर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 5 यूपी कंपनीजौनपुर के कमांडिंग ऑफिसर एवं कीर्ति चक्र से सम्मानित पुष्विंदर सिंह की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव केश लालप्रो. अजय द्विवेदीप्रो. मनोज मिश्रप्रो. राजकुमार, मेजर आर.पी. सिंहलेफ्टिनेंट जितेश सिंह,  लेफ्टिनेंट चित्रसेन गुप्ताकैप्टन विनय सरोजफर्स्ट ऑफिसर विनोद मिश्रसेकंड ऑफिसर इन्द्रेशसूबेदार मेजर केपी सिंहबीएचम राजीव कुमारसूबेदार बलवीरहवलदार तरविंदरगर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रुचि यादव,  विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार पाण्डेयडॉ. दिग्विजय सिंह राठौरउपकुलसचिव अजीत प्रताप सिंहसहायक कुलसचिव (एनसीसी) श्रीमती सरला देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि