पिता का क्रिया क्रम निपटाने के बाद युवा नेता लकी यादव निकल पड़े जनता के बीच उनके सुख दुःख का हिस्सा बनने
जौनपुर । पिता की मृत्यु के उपरांत उनका क्रिया क्रम संस्कार पूरा करने के बाद ही पूर्व मंत्री स्व. पारस नाथ यादव के बड़े पुत्र लकी यादव अपने पिता एवं परिवार की विरासत को संभालते हुए पिता की कर्मस्थली को अपना परिवार मानते हुए जनता के बीच लोगों के सुख दुःख में शामिल होने के लिये घर से निकल पड़े हैं। लकी यादव कहते हैं कि मल्हनी की महान जनता हमारे पिता स्व. पारस नाथ यादव जी को सर आंखो पर बैठा कर रखा था। मल्हनी विधान सभा के लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। पिता की अनुपस्थिति में अब हमारा दायित्व है कि हम अपने परिवार के लोगों के सुख दुःख के साथी बने। इसी क्रम में अब अपने दायित्वों का निर्वहन करने निकल पड़े हैं। यहाँ बतादे कि विगत 12 जून 20 को पूर्व मंत्री एवं मल्हनी विधायक तथा सपा के संस्थापक सदस्य पारस नाथ यादव का निधन हो गया उनका त्रयोदशा कार्यक्रम 24 जून 20 को सम्पन्न हुआ जिसमें जनपद सहित पूर्वांचल ही नहीं प्रदेश के तमाम राजनैतिको ने शिरकत किया और स्व. पारस नाथ जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पिता की जिम्मेदारियों को पूरा करने के पश्चात पिता के कर्म क्षेत्र ...